- गर्मी में गहरी जुताई करे जिससे कीट की प्यूपा को नष्ट किया जा सके ।
- मानसून के पूर्व बुवाई न करे ।
- संक्रमित पौधे भागों, अंडे और लार्वा को इकट्ठा करके नष्ट करें।
- कीटों की संख्या को नियंत्रित करने के लिए बचाव के तौर पर फेरोमोन ट्रैप @ 4 जाल/एकड़ लगाए।
- प्रोफेनोफॉस 50% ईसी @ 500 मिली/एकड़ या
- फ्लूबेंडामाइड 39.35% एससी @ 100 मिली/एकड़ या
- क्लोरेंट्रानिलिप्रोएल 18.5% एससी @ 60 मिली/एकड़ |
- जैविक उपचार के रूप में बवेरिया बेसियाना @ 1 लीटर या किलो/एकड़ की दर से स्प्रे करे |
नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें।
Share