कई राज्यों में तूफान का खतरा, एमपी यूपी व महाराष्ट्र में बेमौसम बारिश

know the weather forecast,

समुद्री तूफान अब उत्तरी तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के तट की तरफ बढ़ेगा इसके प्रभाव से तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और उड़ीसा के कई जिलों में मूसलाधार बारिश होगी तथा तेज हवाएं चलेंगी। समुद्र में ऊंची लहरें उठ सकती हैं। उत्तर प्रदेश के दक्षिणी भागों सहित मध्य प्रदेश और विदर्भ में बेमौसम बारिश जारी रह सकती है। अगले एक सप्ताह तक पहाड़ों पर कोई भी वेस्टर्न डिस्टरबेंस नहीं आएगी तथा बारिश और बर्फबारी नहीं होगी।

स्रोत: स्काइमेट वेदर

मौसम संबंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। आज की जानकारी पसंद आई हो तो लाइक और शेयर जरूर करें।

Share

महिलाएं खेतों में चलाएंगी ड्रोन, सरकार सब्सिडी पर उपलब्ध करवाएगी 15 हजार ड्रोन

Women will operate drones in the fields

खेतीबाड़ी के क्षेत्र में महिलाएं भी आगे आएं और अपनी सक्रिय भागीदारी निभाएं इसके लिए सरकार लोगों को जागरूक कर रही है। इन महिलाओं की आय बढे इसके लिए सरकार ने ख़ास कर के महिला कृषकों की सहायता के लिए कई सारी योजनाएं शुरू की हैं। ऐसी ही एक योजना है जिसके तहत देशभर में महिलाएं को अनुदान पर ड्रोन प्राप्त कर सकती हैं। केंद्रीय मंत्रिमंडल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में इस योजना को मंजूरी दी है। इस योजना में आने वाले दो सालों के दौरान कुल 1261 करोड़ रुपए खर्च किये जाएंगे। इस योजना के माध्यम से महिला स्वयं सहायता समूहों को सशक्त बनाया जाएगा साथ ही ड्रोन के उपयोग को भी बढ़ाया जाएगा।

इस योजना के अंतर्गत पहले ऐसे महिला समूहों को चिन्हित किया जायेगा जो आर्थिक रूप से ड्रोन जैसे उपकरणों के उपयोग में सक्षम हों। इन समूहों को 15,000 ड्रोन उपलब्ध करवाए जाएंगे। बता दें की ड्रोन की खरीदारी के लिए महिला समूहों को कुल खर्च का 80 प्रतिशत या अधिकतम आठ लाख रुपये तक की रकम आर्थिक मदद के रूप में दी जाएगी। इस योजना के अंतर्गत महिला किसानों को ड्रोन उड़ाने की ट्रेनिंग भी दी जायेगी।

प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। इसमें महिला सदस्यों में से एक योग्य महिला जिसकी उम्र 18 वर्ष और उससे अधिक हो, को 15 दिनों का प्रशिक्षण दिया जायेगा। जिसमें 5 दिनों का प्रशिक्षण ड्रोन पायलट के लिए दिया जाएगा जो अनिवार्य रूप से महिला को लेना होगा। साथ ही कृषि उद्देश्य के लिए पोषक तत्वों और कीटनाशकों के प्रयोग का 10 दिवसीय अतिरिक्त प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।

स्रोत: किसान समाधान

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से इस जानकारी को अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share

लहसुन के भाव में जबरदस्त उछाल, उच्च भाव पहुंचे 31000 रुपये के पार

garlic Mandi bhaw,

मध्य प्रदेश के अलग अलग मंडियों में क्या चल रहे हैं लहसुन के भाव? आइये देखते हैं पूरी सूची।

मध्य प्रदेश की मंडियों में लहसुन के ताजा मंडी भाव
जिला कृषि उपज मंडी किस्म न्यूनतम मूल्य (प्रति क्विंटल) अधिकतम मूल्य (प्रति क्विंटल)
धार बदनावर (F&V) लहसुन 10000 14230
खरगोन बड़वाह अन्य 10000 17000
भोपाल भोपाल (F&V) अन्य 10000 18500
छिंदवाड़ा छिंदवाड़ा (F&V) देसी 8800 9200
मन्दसौर दलौदा औसत 7500 22500
होशंगाबाद होशंगाबाद लहसुन 10220 13800
इंदौर इंदौर (F&V) देसी 2100 24120
शाजापुर कालापीपल अन्य 6000 23500
नीमच मनसा अन्य 13000 26500
मन्दसौर मन्दसौर अन्य 12000 25500
नीमच नीमच देसी 12000 31100
झाबुआ पेटलावद औसत 1800 2500
होशंगाबाद पिपरिया औसत 9500 18000
मन्दसौर पिपल्या लहसुन 9000 26300
रतलाम रतलाम (F&V) देसी 1500 24250
रतलाम सैलाना अन्य 8500 24501
सीहोर सीहोर अन्य 6600 22301
सिवनी सिवनी औसत 8000 9000
शाजापुर शाजापुर (F&V) अन्य 10000 22500
शाजापुर शुजालपुर अन्य 1500 28000
मन्दसौर सीतामऊ अन्य 13500 24000
झाबुआ थांदला औसत 5500 7500
उज्जैन उज्जैन (F&V) लहसुन 9000 24390

स्रोत: एगमार्कनेट

ताज़ातरीन मंडी भाव व कृषि क्षेत्र की सभी महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए रोजाना पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। आज का लेख पसंद आया हो तो  शेयर करना ना भूलें।

Share

तूफ़ान के प्रभाव से मध्य प्रदेश सहित कई राज्यों में होगी आफत की बारिश

know the weather forecast,

बंगाल की खाड़ी में जल्द ही डीप डिप्रेशन बनेगा। 3 नवंबर तक यह समुद्री तूफान बनकर उत्तर तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश की तरफ बढ़ेगा। तमिलनाडु अंडमान और निकोबार द्वीप समूह सहित आंध्र प्रदेश के तटीय जिलों में भारी बारिश संभव है। समुद्र में तेज लहरें उठेगी तथा तेज हवाएं चलेंगी। 4 नवंबर से तूफान का असर उड़ीसा के अधिकांश जिलों में दिखाई देगा। पहाड़ों पर वेस्टर्न डिस्टरबेंस के प्रभाव से बारिश और हिमपात हुआ है आज इसकी तीव्रता में कमी आएगी।

स्रोत: स्काइमेट वेदर

मौसम संबंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। आज की जानकारी पसंद आई हो तो लाइक और शेयर जरूर करें।

Share

मिलेगी 50 प्रतिशत की सब्सिडी, सोलर वाटर हीटर संयंत्र लगाने पर मिलेगा लाभ

50 percent subsidy on installing solar water heater plant

ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देने के लिए अब पूरी दुनिया धीरे धीरे आगे आ रही है। भारत भी इसके लिए कई प्रकार के ग्रीन एनर्जी के स्रोतों को बढ़ावा दे रहा है। इसी कड़ी में उत्तराखंड सरकार ने भी सोलर वाटर हीटर संयंत्र शुरू करने वाले को 50 प्रतिशत तक की बंपर सब्सिडी देने वाली योजना का शुभारंभ किया है।

बता दें की इस योजना के अंतर्गत घरेलू उपभोक्ताओं अपने घर में 100 से 500 लीटर की दैनिक क्षमता वाले संयंत्र लगा सकते है जिसपर 50% की सब्सिडी मिलेगी, वहीं गैर घरेलू उपभोक्ता जिसके अंतर्गत होटल और अन्य आवासीय भवनों में 500 से 2000 लीटर की क्षमता वाले संयंत्र 30% की सब्सिडी पर लगाए जा सकते हैं।

बता दें की ऐसी ही योजना केंद्र सरकार भी चलाती थी पर उसे वर्ष 2014 के बाद बंद कर दिया गया था। अब प्रदेश सरकार ने पुनः एक बार इस योजना को शुरू किया है ताकि बिजली की खपत कम हो और सौर ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा मिले। प्रदेश सरकार का यह लक्ष्य है की इस योजना के माध्यम से ग्रिड बिजली की खपत को कम किया जाएगा साथ ही साथ कार्बन डाई ऑक्साइड के उत्सर्जन में भी कमी लायी जाएगी।

स्रोत: अमर उजाला

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से इस जानकारी को अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share

मध्य प्रदेश की मंडियों में सोयाबीन के भाव 6500 रुपए के पार

soybean mandi Bhaw,

मध्य प्रदेश के अलग अलग मंडियों में क्या चल रहे हैं सोयाबीन के भाव? आइये देखते हैं पूरी सूची।

मध्य प्रदेश की मंडियों में सोयाबीन के ताजा मंडी भाव
जिला कृषि उपज मंडी किस्म न्यूनतम मूल्य (प्रति क्विंटल) अधिकतम मूल्य (प्रति क्विंटल)
शाजापुर आगर अन्य 1050 5140
शाजापुर अकोदिया अन्य 4000 5011
आलीराजपुर आलीराजपुर अन्य 4800 4995
अशोकनगर अशोकनगर सोयाबीन 2925 5065
सीहोर आष्टा अन्य 2200 6201
शिवपुरी बदरवास सोयाबीन 3855 4885
उज्जैन बड़नगर पीला 3244 6501
धार बदनावर पीला 3600 6350
खरगोन बड़वाह पीला 4260 4625
बड़वानी बलवाड़ी पीला 4900 5000
सागर बामोरा पीला 4201 5001
होशंगाबाद बानापुरा पीला 3701 5091
सागर बाँदा सोयाबीन 4400 4900
रायसेन बेगमगंज अन्य 3800 4950
भोपाल बैरसिया पीला 1500 5335
खरगोन भीकनगांव अन्य 4001 4970
भोपाल भोपाल पीला 3300 5030
राजगढ़ ब्यावरा पीला 4355 4990
सागर बीना पीला 4250 4985
बुरहानपुर बुरहानपुर अन्य 4000 5050
छिंदवाड़ा छिंदवाड़ा पीला 4500 5145
दमोह दमोह पीला 3900 4900
पन्ना देवेन्द्रनगर सोयाबीन 4000 4020
देवास देवास अन्य 4000 5110
धार धामनोद पीला 4215 5130
धार धार पीला 3140 5800
धार गंधवानी सोयाबीन 4900 5025
विदिशा गंज बासौदा पीला 3000 4960
मन्दसौर गरोठ अन्य 4700 4850
इंदौर गौतमपुरा अन्य 4100 5305
डिंडोरी गोरखपुर पीला 4500 4800
देवास हाटपिपलिया पीला 4670 5050
हरदा हरदा पीला 3000 5001
सीहोर इछावर पीला 3570 5110
इंदौर इंदौर पीला 1000 5400
अशोकनगर ईसागढ़ पीला 4600 4930
होशंगाबाद इटारसी पीला 3200 5236
झाबुआ झाबुआ सोयाबीन 4800 5300
आलीराजपुर जोबट अन्य 4500 4900
शाजापुर कालापीपल पीला 1800 5100
नरसिंहपुर करेली पीला 4250 6170
उज्जैन खाचरौद पीला 3600 5077
खंडवा खंडवा पीला 3200 5050
खरगोन खरगोन अन्य 4200 5120
देवास खातेगांव सोयाबीन 3800 4996
हरदा खिरकिया पीला 3300 5061

स्रोत: एगमार्कनेट

ताज़ातरीन मंडी भाव व कृषि क्षेत्र की सभी महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए रोजाना पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। आज का लेख पसंद आया हो तो  शेयर करना ना भूलें।

Share

समुद्री तूफान के असर से कई राज्यों में होगी भारी बारिश, देखें मौसम पूर्वानुमान

know the weather forecast,

बंगाल की खाड़ी में डिप्रेशन बन चुका है जो जल्दी ही समुद्री तूफान बनेगा। इस तूफ़ान के शुरुआती दौर में तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश पर भारी बारिश देने की संभावना नजर आ रही है। आगे चल कर यह उड़ीसा के तटीय भागों में भी मूसलाधार वर्षा करवा सकता है। वेस्टर्न डिस्टरबेंस के प्रभाव से पहाड़ों पर बारिश और बर्फबारी जारी रहेगा। उत्तरी पंजाब, उत्तरी हरियाणा, दक्षिण पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और मध्य प्रदेश सहित विदर्भ, मराठवाड़ा और मध्य महाराष्ट्र में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में मूसलाधार बारिश के आसार हैं।

स्रोत: स्काइमेट वेदर

मौसम संबंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। आज की जानकारी पसंद आई हो तो लाइक और शेयर जरूर करें।

Share

मध्यप्रदेश की मंडियों में क्या चल रहे हैं टमाटर के भाव?

Tomato mandi rates,

आज मध्य प्रदेश के अलग अलग मंडियों जैसे हरदा, देवास, खरगोन, बड़वानी, गुना, इंदौर, धार, सागर आदि में क्या चल रहे हैं टमाटर के भाव? आइये देखते हैं पूरी सूची।

मध्य प्रदेश की मंडियों में टमाटर के ताजा मंडी भाव
जिला कृषि उपज मंडी किस्म न्यूनतम मूल्य (प्रति क्विंटल) अधिकतम मूल्य (प्रति क्विंटल)
आलीराजपुर अलीराजपुर (F&V) देशी 2500 3500
खरगोन बड़वाह देशी 2500 5000
बड़वानी बड़वानी टमाटर 1000 1000
भोपाल भोपाल (F&V) अन्य 800 2500
राजगढ़ ब्यावरा देशी 1000 1500
छिंदवाड़ा छिंदवाड़ा (F&V) देशी 700 900
दमोह दमोह (F&V) अन्य 1400 1400
देवास देवास (F&V) अन्य 400 1500
धार धामनोद टमाटर 600 1300
धार धार(F&V) अन्य 3000 4000
गुना गुना(F&V) अन्य 800 1200
देवास हाटपिपलिया टमाटर 1000 1600
हरदा हरदा(F&V) हाइब्रिड 1200 1600
होशंगाबाद होशंगाबाद देशी 1820 2250
इंदौर इंदौर (F&V) अन्य 1600 4000
खंडवा खंडवा (F&V) अन्य 600 2500
खरगोन खरगोन देशी 600 1200
धार कुक्षी टमाटर 1300 1800
ग्वालियर लश्कर(F&V) स्थानीय 1600 2000
मन्दसौर मंदसौर (F&V) अन्य 2300 3600
इंदौर महू देशी 2000 4000
खंडवा पंधाना (F&V) देशी 230 340
झाबुआ पेटलावद देशी 1000 1200
झाबुआ पेटलावद हाइब्रिड 1200 1200
होशंगाबाद पिपरिया देशी 800 2500
धार राजगढ़ टमाटर 1500 2000
सागर सागर (F&V) देशी 600 1000
खरगोन सनावद देशी 2000 3000
इंदौर सांवेर अन्य 3550 4500
बड़वानी सेंधवा टमाटर 1500 2500
सिवनी सिवनी देशी 900 1000
सिंगरोली सिंगरोली टमाटर 3500 3500
झाबुआ थांदला हाइब्रिड 2600 3200
हरदा टिमरनी टमाटर 1500 2500

स्रोत: एगमार्कनेट

खेती से सम्बंधित जानकारियों और ताजा मंडी भाव जानने के लिए पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। आज की जानकारी पसंद आई हो तो  शेयर जरूर करें।

Share

कई राज्यों में बेमौसम बारिश जारी, जानें खाड़ी में बनने वाला तूफान कहां टकराएगा?

know the weather forecast,

बंगाल की खाड़ी में डिप्रेशन बनने वाला है जो 2 नवंबर तक तूफान का रूप धारण कर लेगा। यह तूफान और शक्तिशाली होकर उत्तरी तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के तट की तरफ बढ़ सकता है। उड़ीसा के भी कई जिलों पर तूफ़ान का खतरा है। एक नया वेस्टर्न डिस्टरबेंस पहाड़ों पर बारिश और बर्फबारी दे सकता है। दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश सहित मध्य भारत में बारिश की संभावना बनी हुई है।

स्रोत: स्काइमेट वेदर

मौसम संबंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। आज की जानकारी पसंद आई हो तो लाइक और शेयर जरूर करें।

Share

मिलेगा 2 करोड़ तक का लोन, किसान शुरू कर सकते हैं अपना बिजनेस

Agriculture Infrastructure Fund Scheme

भारत की अर्थव्यवस्था में कृषि क्षेत्र का बहुत बड़ा योगदान है। पर यह भी सच है की अभी तक भारत अपने कृषि क्षेत्र का पूरा उपयोग नहीं कर पाया है। इसी वजह से इसका लाभ आम किसानों को भी नहीं मिल पाता है और किसानों को आर्थिक स्थिति बेहतर नहीं हो पाती है। किसानों की आर्थिक समस्याओं के निवारण के लिए सरकार कई प्रकार की योजनाएं भी चलाती रहती है। इन योजनाओं से किसान लाभ लेते हैं और अपनी खेती को पहले से ज्यादा बेहतर तरीके से करते हैं। इन्हीं सरकारी योजनाओं में से एक है “कृषि अवसंरचना कोष योजना” जिसके माध्यम से किसान बड़ा लोन ले कर अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं।

बता दें की इस योजना से लाभ ले कर किसान कोल्ड स्टोरेज, फूड प्रोसेसिंग इकाई, वेयरहाउस और पैकेजिंग यूनिट लगा सकते हैं। सरकार इन सब के लिए किसानों को दो करोड़ रुपये तक का बड़ा लोन देती है। यही नहीं, इस लोन के ब्याज दर पर भी सरकार 3% की छूट देती है। बता दें की ब्याज में दी जाने वाली यह छूट लोन स्वीकार हो जाने के 7 साल तक रहती है।

कृषि अवसंरचना कोष योजना के अंतर्गत मिलने वाले 2 करोड़ रुपये तक के इस लोन पर गारंटी भी दी जाती है। इस गारंटी की जिम्मेदारी माइक्रो एंड स्मॉल इंटरप्राइजेज फंड ट्रस्ट लेता है। इस योजना का लाभ प्राथमिक कृषि साख समितियां, विपणन सहकारी समितियां, किसान उत्पादन संगठन, स्वयं सहायता समूह, संयुक्त देयता समूह, बहुउद्देशीय सहकारी समितियां, कृषि उद्यमी, स्टार्टअप और एग्रीगेशन इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोवाइडर्स आदि उठा सकते हैं। योजना की अधिक जानकारी एवं आवेदन हेतु आपको www.agriinfra.dac.gov.in पर जाना होगा।

स्रोत: कृषि जागरण

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share