किसानों को बैंकों ने दी बड़ी राहत, नहीं चुकाना पड़ेगा अवधिपार लोन का 50% ब्याज

Relief for farmers, Govt. extended the duration of short-term crop loan

किसानों को राहत देने के लिए सरकार की तरफ से एक बड़ा निर्णय किया गया है। सहकारी भूमि विकास बैंकों से लोन लेने वाले किसानों के हित में एक मुश्त समझौता योजना की स्वीकृति दी गई है। 

इसके अंतर्गत लोन लेने वाले अवधिपार श्रेणी के किसानों के अवधिपार ब्याज एवं दंडनीय ब्याज को 50% तक माफ कर दिया गया है। इस निर्णय के बाद अब किसानों को ब्याज के रूप में करीब 239 करोड़ रुपए कम देने होंगे। 

इसके साथ ही ऐसे अवधिपार ऋणी किसान जिनकी मृत्यु हो चुकी है, उनके परिवार को किसान की मृत्यु की तारीख से सम्पूर्ण बकाया ब्याज, दंडनीय ब्याज एवं वसूली खर्च को पूरी तरह से माफ कर दिया गया है। 

स्रोत: कृषि जागरण

Share

1.22 करोड़ किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड योजना का मिला लाभ

Kisan Credit Card will also help you in meeting domestic needs in lockdown

कोरोना महामारी से किसानों को बहुत ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ा है। इस दौरान किसानों को पैसे की कमी ना हो इसका ख्याल सरकार की तरफ से रखा गया और केंद्र सरकार के तरफ से जारी आकड़ों के अनुसार 17 अगस्त 2020 तक देश भर में 1.22 करोड़ किसान क्रेडिट कार्ड जारी किए गये।

इन सभी किसान कार्ड धारी को 1,02,065 करोड़ रूपये की ऋण सीमा के साथ स्वीकृति भी दी गई है। सरकार का ऐसा मानना है कि इससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था में नई जान फूंकने और कृषि क्षेत्र के विकास की गति तेज करने में काफी मदद मिलेगी |

स्रोत: किसान समाधान

Share

मध्य प्रदेश में बारिश ने तोड़ दिए रिकॉर्ड, जनजीवन हुआ अस्त व्यस्त

Heavy rains may occur in these states, Meteorological Department issued alert

पिछले तीन दिनों से मध्य प्रदेश के कई जिलों में बादल जमकर बरस रहे हैं। खासकर राजधानी भोपाल और आर्थिक राजधानी इंदौर को ज़बरदस्त बारिश ने बेहाल कर दिया। दोनों ही शहरों के कई मोहल्ले में जल जमाव की स्थिति बन गई।

राजधानी भोपाल में महज 24 घंटे में 8.5 इंच बारिश हुई, जो 14 साल बाद अगस्त में एक दिन में हुई बारिश का रिकॉर्ड है। वहीं इंदौर में 100 साल में पहली बार एक दिन में 12.5 इंच पानी बरसा। इस मानसून में पहली बार सभी 52 जिलों में बारिश हुई है।

इंदौर में खान नदी में जलस्तर बढ़ने से करीब 300 लोगों को नाव के जरिए रेस्क्यू किया गया। मालवा जिले में डैम फूटने के कारण बड़ोदिया निपानिया मार्ग आवागमन के लिए बंद कर दिया गया है।

स्रोत: एनडीटीवी

Share

मध्यप्रदेश में शुक्रवार से शुरू हुई भारी बरसात, अगले कुछ दिन रहेगी जारी

Possibility of heavy rains in many states, Orange alert issued

देश के कई इलाकों में भारी बारिश के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त है। बात करें मध्यप्रदेश की तो, शुक्रवार शाम से ही मध्य प्रदेश के कई क्षेत्रों में भारी बारिश जारी है। मौसम विभाग का मानना है की आने वाले समय में भी भारी बरसात जारी रह सकती है। 

इसके अलावा भारतीय मौसम विज्ञान विभाग  ने मुंबई, ठाणे, रायगढ़ और कोंकण के अन्य क्षेत्रों में भारी बारिश के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ भी जारी किया है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान ओडिशा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान और बंगाल के दक्षिणी हिस्सों में भारी बारिश होने का अनुमान जताया है। विभाग ने मध्य प्रदेश के छह जिलों होशंगाबाद, जबलपुर,बेतुल, नरसिंहपुर, सिवनी और हरदा जिले को रेड अलर्ट जारी किया है। 

स्रोत: जागरण

Share

किसान रेल की हुई शुरुआत, मध्य प्रदेश के इन स्टेशनों पर भी रुकेगी ये रेल

Kisan Rail

किसानों को अपनी उपज के परिवहन हेतु भारतीय रेलवे की तरफ से 20 अगस्त से ‘किसान ट्रेन’ की शुरुआत कर दी गई है। इस ट्रेन से किसानों के फल, फूल, सब्जी, दूध और दही जैसे समान देश के दूसरे हिस्सों में जल्द पहुँचाए जाएंगे।

यह ट्रेन महाराष्ट्र के देवलाली से शुरू हो कर बिहार के दानापुर तक जाएगी। यह ट्रेन कुल 1519 किलोमीटर की दूरी 32 घंटे में तय करेगी। इस ट्रेन से मध्यप्रदेश के किसान भी अपने उत्पाद जल्द दूसरे गंतव्य तक पहुंचा पाएंगे।

रेल मंत्रालय के अनुसार मध्य प्रदेश के किसान को इसका लाभ देने के लिए मध्यप्रदेश के कई स्टेशन पर इस ट्रेन को रोका जायेगा। यह ट्रेन मध्यप्रदेश के बुरहानपुर, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, सतना, कटनी और मनिकपुर आदि स्टेशन पर रुकेगी।

स्रोत: ज़ी न्यूज़

Share

मध्य प्रदेश के 34 हजार किसानों को प्रधान मंत्री कृषि सिंचाई योजना का लाभ मिलेगा

Pradhan Mantri Krishi Sinchai Yojana

सरकार ने प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अंतर्गत इस साल मध्यप्रदेश में 50 हजार हेक्टेयर क्षेत्र को सिंचित करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इससे करीब 34 हजार किसान लाभान्वित होंगे। यह जानकारी उद्यानिकी राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री भारत सिंह कुशवाहा ने दी। इस विषय पर हुई बैठक में श्री कुशवाहा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पिछड़े वर्ग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग के हितग्राहियों के लिए निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने पर विशेष ध्यान दें।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में फल-फूल एवं सब्जी के उत्पादन को प्रोत्साहन देने के लिए संचालित विभिन्न योजनाओं में स्थानीय किसानों की मांग के अनुरूप लक्ष्य निर्धारित किए जाएं। राज्य मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना में इस वर्ष 50 हजार हेक्टेयर क्षेत्र को सिंचित करने का लक्ष्य है। योजना में 34 हजार कृषक लाभाविन्त होंगे।

स्रोत: कृषक जगत

Share

मंडी भाव: मध्य प्रदेश के मंडियों में क्या है गेहूं, मक्का, सोयाबीन का भाव

Mandi Bhav

इंदौर के गौतमपुरा मंडी में प्याज़ का भाव 450 रूपये प्रति क्विंटल चल रहा है। वहीं खरगोन मंडी की बात करें तो यहाँ गेहूं, चना और मक्का का भाव क्रमशः 1680, 4070, 1170 रूपये प्रति क्विंटल चल रहा है।

उज्जैन के बडनगर मंडी में गेहूं का मॉडल रेट 1660 रूपये प्रति क्विंटल, सरसों 4490 रूपये प्रति क्विंटल, डॉलर चना 5499 रूपये प्रति क्विंटल, मटर 4000 रूपये प्रति क्विंटल, मेथीदाना 3871 रूपये प्रति क्विंटल, लहसुन 6500 रूपये प्रति क्विंटल और सोयाबीन का भाव 3550 रूपये प्रति क्विंटल चल रहा है।

इसके अलावा बात रतलाम के ताल मंडी की करें तो यहाँ गेहूं का भाव 1700 रूपये प्रति क्विंटल और सोयाबीन का भाव 3580 रूपये प्रति क्विंटल चल रहा है।

स्रोत: किसान समाधान

Share

भारी बारिश की वजह से देश के इन इलाकों में बाढ़ का खतरा, अगले दो-तीन दिन होती रहेगी बारिश

मौसम के बदले मिज़ाज और भारी बारिश के कारण देश के कई राज्यों में बाढ़ का खतरा बना हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार अभी मौसम बदलने की संभावना नहीं है और ख़ास कर के मध्य-भारत में अगले कुछ दिन भारी बारिश होने की संभावना है।

मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्य प्रदेश, पश्चिम मध्यप्रदेश के आस-पास के क्षेत्रों और राजस्थान व दक्षिण गुजरात के कुछ हिस्सों में बाढ़ का मध्यम खतरा बना हुआ है। इसके अलावा मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में पूर्वी उत्तराखंड और राजस्थान में भारी होने की संभावना जताई है।

मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश के बाकी हिस्सों, पूर्वी राजस्थान, ओडिशा के कुछ हिस्सों, आंध्रप्रदेश और केरल के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। आने वाले 24 घंटों में हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर, झारखंड और उत्तरी मध्य महाराष्ट्र में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।

स्रोत: कृषि जागरण

Share

एसबीआई ने शुरू की नई सेवा, 75 लाख किसानों को मिलेगा इससे लाभ

SBI launches new service, 75 lakh farmers will get benefit from it

भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने खेती से संबंधित कार्यों को आसान बनाने के लिए योनो ऐप में किसान क्रेडिट कार्ड रिव्यू सेवा का शुभारम्भ किया है। इस सेवा के माध्यम से किसान अब घर बैठे ही अपने किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ा सकते हैं और इसके लिए उन्हें बैंक जानें की भी कोई आवश्यकता नहीं होगी।

एसबीआई ने इस विषय पर जानकारी देते हिये कहा कि “अब किसानों को केसीसी सीमा में बदलाव करने के लिए कागजी कार्रवाई करनी आवश्यकता नहीं होगी।” इस सेवा के माध्यम से किसान ऑनलाइन होकर केसीसी की सीमा में परिवर्तन कर सकते हैं। एसबीआई के अधिकारियों की मानें तो इस सेवा के शुरू होने से देश के लगभग 75 लाख से अधिक किसानों को लाभ मिलेगा।

स्रोत: जागरण

Share

मध्यप्रदेश सहित इन राज्यों में आने वाले दिनों में भी सक्रिय रहेगा मानसून

Possibility of heavy rains in many states, Orange alert issued

पिछले कुछ दिनों से मध्य प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात आदि कई राज्यों में लगातार मानसूनी बारिश जारी है। इसके अलावा दिल्ली, पंजाब और हरियाणा में नमी वाला मौसम छाया हुआ है। वैसे पंजाब सहित उत्तर भारत के हिस्सों में आने वाले 36 घंटों तक बारिश होने की कोई संभावना नहीं है। पर इन इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है।

इसके बाद बात करें मध्यप्रदेश की तो यहाँ आने वाले कुछ दिन भी मानसूनी बारिश के सक्रिय रहने की संभावना है। निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट वेदर के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान गुजरात, कोंकण गोवा, इससे सटे मध्य महाराष्ट्र, ओडिशा, आंध्र प्रदेश के उत्तरी तटीय भागों, तेलंगाना के कुछ हिस्सों और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल में मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है।

स्रोत: कृषि जागरण

Share