इस योजना से 1 करोड़ तक का ऋण लें और अपना व्यवसाय शुरू करें

stand-up India scheme

सरकार द्वारा चलाई जा रही स्टैंड-अप इंडिया योजना से आप खुद का व्यवसाय शुरू कर सकते हैं और इसके लिए आपको अधिकतम 1 करोड़ रुपये तक का ऋण मिल सकता है।

साल 2016 में शुरू की गई इस योजना से आर्थिक दृष्टि से कमजोर किसी भी अनुसूचित जाति, जनजाति या महिला को अपना व्यवसाय शुरू करने के लिए 10 लाख से 1 करोड़ रुपए तक का ऋण दिया जाता है।

इस योजना के अंतर्गत ऋण अवधि 7 महीने से 18 महीने तक का होता है और SC / ST तथा महिला उद्यमी के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष है। इसके अंतर्गत पहली बार व्यवसाय खोलने के लिए ही ऋण मिलता है।

स्रोत: कृषि जागरण

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share

सुपर फसल प्रोग्राम से मिट्टी परीक्षण के साथ मिलेंगे कई और फायदे

Super Fasal Program

मिट्टी की उत्पादन क्षमता उसकी उर्वरा सकती पर निर्भर करती है। पौधे अपने विकास और बढ़वार के लिए आवश्यक पोषक तत्व मिट्टी से प्राप्त करते हैं, इसीलिए मिट्टी का पोषक तत्वों से परिपूर्ण रहना बहुत महत्वपूर्ण होता है। आपकी खेत की मिट्टी पोषक तत्वों से परिपूर्ण या नहीं इसकी जानकारी आपको मिट्टी परीक्षण से मिलती है। पर सिर्फ मिट्टी परीक्षण से ही मिट्टी से संबंधित हर समस्या का निदान नहीं हो सकता है इसीलिए आपको ग्रामोफ़ोन के सुपर फसल प्रोग्राम से जुड़ना होगा। 

सुपर फसल प्रोग्राम के अंतर्गत आपको एक साथ कई लाभ मिलेंगे। इसमें मिट्टी परीक्षण तो होगा ही साथ ही आपके द्वारा लगाई जाने वाली अगली फसल के लिए कृषि विशेषज्ञों की टीम द्वारा कृषि कार्यमाला सूची तैयार की जाएगी। इस सूची में आपको फसल बुआई से लेकर कटाई तक की सम्पूर्ण कार्यमाला दी जाएगी। साथ ही आपको समय समय पर कृषि विशेषज्ञों के सलाह भी मिलते रहेंगे।   

सुपर फसल प्रोग्राम से मिलने वाले फायदे

  • मिट्टी का नमूना लेने आपके खेत पर जाएंगे ग्रामोफ़ोन के प्रतिनिधि।

  • आपके खेत की मिट्टी का मध्य प्रदेश के सबसे विश्वसनीय मृदा परीक्षण संस्थान से घर बैठे होगा परीक्षण।  

  • मिट्टी के नमूने का परीक्षण रिपोर्ट आने के बाद आपकी अगली फसल के आधार पर कृषि कार्यमाला सूची तैयार की जाएगी।  

  • परीक्षण रिपोर्ट और कृषि कार्यमाला सूची की घर पहुँच सेवा दी जाएगी। 

  • पूर्ण फसल चक्र में कृषि विशेषज्ञों की सलाह व निरीक्षण की सुविधा मिलेगी। 

तो अब सोचना क्या, तुरंत सुपर फसल प्रोग्राम के अंतर्गत ऑर्डर करें और पाएं अपनी खेत की मिट्टी से बंपर मुनाफा। ऑर्डर करने के लिए 18003157566 पर मिस्ड कॉल करें या फिर बाजार सेक्शन में जाएँ। 

Share

आ गई है कोरोना की दूसरी लहर, जानें बचाव के उपाय, अन्य लोगों को भी जागरूक करें

preventive measures from Corona

कोरोना एक वायरस है जिसके संक्रमण की वजह से करीब एक साल से भी ज्यादा समय से वैश्विक महामारी फैली हुई है। इसने पूरी दुनिया को अपने गिरफ्त में ले लिया है। यह महामारी भारत में भी फैली हुई है और फिलहाल यह भारत के लगभग सभी राज्यों में असर दिखा रहा है। हालांकि इसकी वैक्सीनेशन भी अब शुरू हो चुकी है परन्तु इसके बाद भी आपको इससे सम्बंधित हर जानकारी और बचाव के उपाय पता होने चाहिए। 

कैसे होता है कोरोना का संक्रमण?

कोरोना एक वायरस है और इसके संक्रमण में आये व्यक्ति के माध्यम से ही यह दूसरे व्यक्तियों को संक्रमित करता है। 

संक्रमण से बचने के लिए क्या करें?

  • कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए आपको अपने हाथ को साबुन से धोना चाहिए। 

  • साबुन न हो तो आप 60% अल्कोहल वाले सेनेटाइजर से भी अपने हाथ साफ़ कर सकते हैं। 

  • आपके मुंह, आँख और नाक से ही कोरोना वायरस आप में प्रवेश कर सकता है इसलिए अपने हाथों से अपने मुंह, आँख और नाक को छूने से बचना चाहिए।

  • इसका संक्रमण संक्रमित व्यक्ति से होता इसलिए जब तक इस पर काबू ना पाया जा सके तब तक आपको किसी भी व्यक्ति से 6 फिट की दूरी पर रहना चाहिए साथ ही मास्क भी जरूर पहनना चाहिए। 

  • शुरूआती दिनों में संक्रमित व्यक्ति को भी यह पता नहीं होता है की वो संक्रमित है पर उससे यह संक्रमण दूसरे में फैलता रहता है इसलिए सरकार सोशल डिस्टेंसिंग यानी लोगों से दूर दूर रहने को कह रही है। 

देश के सभी लोगों  वैक्सीनेशन होने में समय लगेगा इसलिए अभी भी इसके फैलाव को रोकने के लिए सरकार मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग, लॉकडाउन और कर्फ्यू का पालन करने को कह रही है। अतः सरकार के द्वारा उठाये जा रहे क़दमों में अपनी सहभागिता दर्ज करवाएं और कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकें।

Share

अगले 24 घंटे में मध्य प्रदेश के इन क्षेत्रों में होगी हल्की बारिश, जाने मौसम पूर्वानुमान

Weather report

अगले 24 घंटों में मध्य प्रदेश के साथ साथ छत्तीसगढ़, विदर्भ, मराठवाड़ा और मध्य महाराष्ट्र के कई इलाकों में बारिश होने की संभावना है। हालांकि इन सभी जगहों पर बारिश रुक रुक कर होगी। मध्य प्रदेश के पूर्वी, पश्चिमी और दक्षिणी जिलों में बारिश की गतिविधियां हल्की रहेगी। वहीं मध्य प्रदेश के उत्तरी जिले शुष्क बने रहने की संभावना है।

स्रोत : स्काईमेट वीडियो

मौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। नीचे दिए गए शेयर बटन को क्लिक कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share

मध्य भारत में प्री-मानसून की गतिविधियां शुरू, रुक रुक कर होगी बारिश

Weather report

मध्य भारत में प्री-मानसून की गतिविधियां शुरू हो गई हैं। चक्रवातीय प्रवाह से महाराष्ट्र के कुछ इलाकों, मराठवाड़ा, मध्य महाराष्ट्र और विदर्भ में हल्की बारिश होने की संभावना है। इन इलाकों में बादल छाए रहेंगे। हालांकि इन इलाकों में मौसम गर्म रहेगा लेकिन रुक रुक कर बारिश मध्य प्रदेश के पूर्वी और दक्षिणी जिलों में हल्की और छिटपुट बारिश होगी।भी जारी रहने की संभावना है।

स्रोत : स्काईमेट वीडियो

मौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। नीचे दिए गए शेयर बटन को क्लिक कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share

मध्य प्रदेश समेत इन राज्यों में अगले 3-4 दिन हो सकती है बारिश

Weather report

मध्य भारत के दक्षिणी- पूर्व मध्य प्रदेश, विदर्भ, मराठवाड़ा, मध्य महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ के दक्षिणी और मध्य जिलों में आने वाले दिनों में बारिश की गतिविधियां बढ़ेगी। अगले 24 घंटों में इन इलाकों में 1-2 घंटे तक बारिश होगी और कुछ समय बाद थम जाएगी। यह गतिविधियां इन सभी इलाकों में देखने को मिलेगी और अगले 3-4 दिनों के दौरान इन इलाकों में तापमान कम ही रहेंगे।

स्रोत : स्काईमेट वीडियो

मौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। नीचे दिए गए शेयर बटन को क्लिक कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share

किसान रेल से किसानों को हो रहा है लाभ, पौने दो लाख टन उपज का हुआ परिवहन

Kisan Rail

साल 2020 में कोरोना महामारी की वजह से लगे देशव्यापी लॉकडाउन के समय किसानों को अपनी उपज को दूसरे स्थानों तक पहुँचाने में बहुत परेशानी हुई थी। इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए किसान रेल चलाये गए।

केंद्रीय कृषि मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने पिछले बुधवार को बताया कि किसानों को फायदा पहुंचाने वाले इस किसान रेल ने अब तक 455 फेरे लगाए हैं। इन 455 फेरों के दौरान किसान रेल ने करीब पौने दो लाख टन तक की उपज को एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचाया है।

स्रोत: कृषक जगत

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share

अगले 24 घंटे में मध्य प्रदेश इन जिलों में हो सकती है बारिश

Weather report

मध्य प्रदेश के कई जिलों में पिछले 24 घंटों में तेज हवाओं के साथ बिजली चमकने की खबर आई है साथ ही बारिश भी हुई है। दक्षिण-पश्चिम मध्य प्रदेश के ऊपर चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। इसके साथ अरब सागर में नमी बढ़ रही है इसके कारण भी मध्य प्रदेश में बारिश हो रही है।

अगर अगले 24 घटें की बात करें तो मध्य प्रदेश के सागर, होशंगाबाद, बालाघाट, छिंदवाड़ा, सिवनी, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, सतना, ग्वालियर, उमरिया और कटनी जिले के कुछ इलाकों में बारिश होने की संभावना बन रही है।

स्रोत : एम पी न्यूज़

मौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। नीचे दिए गए शेयर बटन को क्लिक कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share

मध्य प्रदेश के इन क्षेत्रों में तेज हवाएं चलने के साथ बारिश की भी है संभावना

Weather report

चक्रवाती हवाओं का एक क्षेत्र झारखंड के आसपास बना हुआ है और अब यह दक्षिण-पूर्व दिशा की तरफ बढ़ने लगा है। इससे छत्तीसगढ़, ओडिशा के साथ साथ पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ और मराठवाड़ा जैसे इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना है। इसी के साथ इन इलाकों में तेज हवाएं भी चलेंगी।

स्रोत : स्काईमेट वीडियो

मौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। नीचे दिए गए शेयर बटन को क्लिक कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share

मुफ्त बांटे जाएंगे 1 करोड़ नए LPG गैस के कनेक्शन, जानें कैसे मिलेगा योजना का लाभ

Pradhan Mantri Ujjwala scheme

गांव गांव तक LPG गैस के कनेक्शन उपलब्ध करवाने के लिए सरकार ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की शुरुआत की थी जो अभी भी चल रही है। खबरों के अनुसार इस योजना के अंतर्गत इस साल सरकार 1 करोड़ मुफ्त गैस कनेक्शन बांटने की तैयारी में है।

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ये बातें बजट 2021 में कहीं हैं। बता दें की इस योजना के अंतर्गत गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले परिवारों को लाभ मिलता है और मुफ्त में LPG गैस कनेक्शन बांटा जाता है।

मीडिया में आई रिपोर्ट के अनुसार इस योजना के अंतर्गत 83 मिलियन एलपीजी कनेक्शन 31 जनवरी 2021 तक बांटे गए हैं।

स्रोत: कृषि जागरण

लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share