समय से पहले ही मॉनसून ने दी दस्तक, जानें मौसम पूर्वानुमान

weather forecast

30 मई को नियत समय से दो दिन पहले ही दक्षिण पश्चिम मानसून ने केरल में दस्तक दे दी है। हालाकि मानसून की शुरुआत धमाकेदार नहीं होगी परंतु मद्धम बारिश केरल एवं कर्नाटक में होगी। उत्तर पश्चिम भारत में गरज के साथ बारिश होगी वहीं पूर्वी भारत में भी तेज बारिश के आसार हैं। अगर बात मानसून के मध्य प्रदेश में पहुँचने की बात करें तो यहाँ जून के मध्य ने मानसून पहुँच सकता है।

वीडियो स्रोत: स्काइमेट भारत

मौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। नीचे दिए गए शेयर बटन को क्लिक कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share

मिर्च समृद्धि किट की मदद से हुई जबरदस्त मिर्च की उपज, किसान हुआ मालामाल

Cotton Samriddhi Kit

खरगोन जिले के जामली गांव के किसान शुभम चौहान ने कृषि क्षेत्र में स्नातक तक की पढ़ाई की और फिर ग्रामोफोन की मदद से स्मार्ट खेती करने की शुरुआत की। उन्हें इसका बहुत अच्छा नतीजा मिला, ख़ास कर के मिर्च की फसल में जब उन्होंने ग्रामोफ़ोन की मिर्च समृद्धि किट का इस्तेमाल किया तो इससे उपज में 40% की भारी वृद्धि देखने को मिली।

फसल की बुआई के साथ ही अपने खेत को ग्रामोफ़ोन एप के मेरे खेत विकल्प से जोड़ें और पूरे फसल चक्र में पाते रहें स्मार्ट कृषि से जुड़ी सटीक सलाह व समाधान। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने मित्रों संग साझा करें।

Share

सरकार देगी 2 करोड़ का लोन, किसान उत्पादक संगठन उठा सकते हैं लाभ

Government will give loan of 2 crores to farmer producer organizations

किसानों की समृद्धि के लिए सरकार कई कदम उठा रही है। इसी कड़ी में केंद्र सरकार ने किसान उत्पादक संगठन के लिए एक बड़ी पहल की है। दरअसल सरकार की ओर से अब किसान उत्पादक संगठनों को 2 करोड़ तक का लोन मिल सकता है।

बता दें की सरकार की तरफ से मिलने वाले इस लोन के एवज में मिलने वाले ब्याज में भी छूट दी जा सकती है। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने इस विषय पर कहा है कि “6 हजार 856 करोड़ रूपए खर्च करके 10 हजार किसान उत्पादक संगठन बनाने की योजना है, जिन्हें 2 करोड़ का लोन सहित ब्याज में छूट प्रदान करने की योजना है।”

स्रोत: कृषि जागरण

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share

मध्यप्रदेश के कई जिले में बारिश के साथ बिजली गिरने की संभावना, जानें मौसम पूर्वानुमान

weather forecast

मध्य प्रदेश के जबलपुर बालाघाट होशंगाबाद से लेकर रतलाम तक हलकी बारिश की संभावना बनी हुई है। इंदौर उज्जैन देवास धार मंदसौर भोपाल और विदिशा आदि क्षेत्रों में बारिश के साथ बिजली गिरने की भी संभावना जताई जा रही है। बात मॉनसून की करें तो केरल में यह जल्द दस्तक दे सकता है।

वीडियो स्रोत: मौसम तक

मौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। नीचे दिए गए शेयर बटन को क्लिक कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share

29 मई को मध्य प्रदेश में क्या रहे मंडी भाव?

Madhya pradesh Mandi bhaw

सोयाबीन के भाव

मंडी

न्यूनतम

अधिकतम

अलोट

5500

6666

नीमच

6931

7540

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी लहसुन-प्याज जैसी फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

मिलें उन करोड़पति किसानों ने जिन्होंने कृषि से कमाई के रिकॉर्ड तोड़ दिए

Meet the millionaire farmers who broke the record of Meet the millionaire farmers who broke the record of earninMeet the millionaire farmers who broke the record of earning from agricultureg from agriculturefrom agriculture

जब भी किसानों की बात आती है तो लोग वैसे किसानों की छवि महसूस करते हैं जो ज्यादा कमाई नहीं करते। हालांकि हमारे देश में ही ऐसे बहुत सारे किसान हैं जिन्होंने अपनी खेती से जबरदस्त कमाई की और करोड़पति किसान कहलाएं। आज देखिये ऐसे ही कुछ सफल किसानों के बारे में इस वीडियो के माध्यम से।

वीडियो स्रोत: ग्रीन टीवी

कृषि क्षेत्र से जुड़ी ऐसी ही ख़बरों और जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफोन के लेख जरूर देखें। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन के माध्यम से अपने किसान मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share

अब इजरायल की तकनीक से बदलेंगे भारत के पारंपरिक खेत

Now India's traditional farms will be improved by Israeli technology

इजरायल कम पानी व आधुनिक तकनीक की सहायता से बेहतरीन खेती करने के लिए पूरे विश्व में प्रसिद्ध है। अब इजरायल भारत में भी खेती को आधुनिक बनाने में मदद करेगा।

इस विषय पर बात करते हुए केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि “भारत और इजरायल के बीच 1993 से कृषि क्षेत्र में द्विपक्षीय संबंध हैं। यह पांचवीं भारत-इजरायल कृषि कार्य योजना (आईआईएपी) है। अब तक हमने 4 कार्य योजनाओं को सफलतापूर्वक पूरा किया है। यह नयी कार्य योजना कृषि क्षेत्र में कृषक समुदाय के लाभ के लिए दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों और आपसी सहयोग को और मजबूत करेगी।”

उन्होंने आगे कहा की “इजरायली आधारित कार्य योजनाओं के तहत स्थापित ये उत्कृष्टता केंद्र किसानों की आय को दोगुना करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। भारत और इजरायल के बीच प्रौद्योगिकी के आदान-प्रदान से बागवानी की उत्पादकता और गुणवत्ता में काफी सुधार होगा, जिससे किसानों की आय में वृद्धि होगी।”

स्रोत: गांव कनेक्शन

स्मार्ट कृषि से जुड़ी ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख रोजाना पढ़ें। इस लेख को शेयर बटन पर क्लिक कर अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share

मिर्च की नर्सरी में ऐसे करें इल्ली का नियंत्रण

How to control the caterpillar in the chilli nursery
  • मिर्च की नर्सरी में बीज की बुआई के 15-20 दिन के अंदर बदलते मौसम के कारण कैटरपिलर का हमला हो सकता है।

  • इल्ली के प्रकोप के कारण मिर्च की पौध की वृद्धि ठीक से नहीं हो पाती है।

  • इल्ली मिर्च की पौध की कोमल पत्तियों को खाकर नष्ट कर देती है।

  • इसके नियंत्रण के लिए क्लोरानट्रानिलीप्रोल 18.5% SC @ 60 मिली/एकड़ या नोवालूरान 5.25% + इमामेक्टिन बेंजोएट 0.9% SC@ 600 मिली/एकड़ या प्रोफेनोफोस 40% + सायपरमेथ्रिन 4% EC@ 400 मिली/एकड़ या इमामेक्टिन बेंजोएट 5% SG@ 100 ग्राम/एकड़ की दर छिड़काव करें।

  • जैविक उपचार रूप में बवेरिया बेसियाना @ 250 ग्राम/एकड़ की दर से छिड़काव करें।

फसल की बुआई के साथ ही अपने खेत को ग्रामोफ़ोन एप के मेरे खेत विकल्प से जोड़ें और पूरे फसल चक्र में पाते रहें स्मार्ट कृषि से जुड़ी सटीक सलाह व समाधान। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने मित्रों संग साझा करें।

Share

तूफान यास का असर अभी भी जारी, जानें मौसम पूर्वानुमान

Yaas storm wreaked havoc on many states of the country

तूफान यास के असर से कई राज्यों में अभी भी बारिश हो रही है। यह चक्रवातीय तूफान अब कमजोर होकर निम्न दबाव के क्षेत्र में तब्दील हो गया है, लेकिन इसके प्रभाव से पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार के कई जिलों में बारिश लगातार जारी है। दिल्ली सहित उत्तर भारत में भी आंशिक बादल छाने के आसार हैं। इसके साथ ही केरल में मानसून के जल्द आगमन की संभावना भी बन गई है। जो धीरे धीरे आगे बढ़ेगा और पूरे देश में बारिश करवाएगा।

वीडियो स्रोत: मौसम तक

मौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। नीचे दिए गए शेयर बटन को क्लिक कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share

28 मई को मध्य प्रदेश में क्या रहे प्याज, लहसुन, आलू और सोयाबीन के भाव?

Madhya pradesh Mandi bhaw

प्याज के भाव

मंडी

न्यूनतम

अधिकतम

देवास

400

800

धार

800

1500

पोरसा

1000

1000

रतलाम

500

1400

लहसुन के भाव

मंडी

न्यूनतम

अधिकतम

पिपल्या

2000

6800

आलू के भाव

मंडी

न्यूनतम

अधिकतम

देवरी

1000

1200

देवास

800

1200

पोरसा

800

800

स्योपुरकलान

1300

1400

सोयाबीन के भाव

मंडी

न्यूनतम

अधिकतम

अलोट

5500

6666

रतलाम

4500

6300

तिरमणी

3801

7041

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी लहसुन-प्याज जैसी फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share