प्याज समृद्धि किट के उपयोग से 5 एकड़ में प्राप्त हुई प्याज की 1000 क्विंटल उपज

success Story

प्याज हर भारतवासी के रसोई में हमेशा मौजूद रहता है इसी कारण इसकी खपत सालों भर होती रहती है। प्याज की खेती करने वाले किसान भाई अगर प्याज की फसल को अच्छा पोषण दें तो उत्पादन को बहुत ज्यादा बढ़ाया जा सकता है। कुछ ऐसा ही किया मध्य प्रदेश के ग्राम साकरी के निवासी श्री वीरेंद्र सिंह सोलंकी जी ने।

पिछले वर्ष वीरेंद्र जी ने अपनी प्याज की फसल को बेहतर पोषण देने के लिए ग्रामोफ़ोन के प्याज समृद्धि किट का इस्तेमाल किया। प्याज समृद्धि किट इस्तेमाल करने से उन्हें अपनी प्याज की फसल से जबरदस्त उत्पादन प्राप्त हुआ। 

पहले जहाँ वीरेंद्र जी अपने 5 एकड़ के खेत से लगभग 160 क्विंटल प्रति एकड़ का प्याज उत्पादन लेते थे वहीं ग्रामोफ़ोन प्याज समृद्धि किट के उपयोग के बाद यह उत्पादन बढ़ कर 200 क्विंटल प्रति एकड़ हो गई। इसका मतलब हुआ की वीरेंद्र जी ने अपने 5 एकड़ के खेत में 1000 क्विंटल जबरदस्त उपज प्राप्त की। 

वर्तमान में प्याज की खेती करने वाले किसान भाई वीरेंद्र जी की ही तरह अपनी फसल में प्याज समृद्धि किट का इस्तेमाल कर सकते हैं। ग्रामोफ़ोन ने प्याज के अलावा लहसुन, गेहूँ, चना, मटर आदि अन्य कई फसलों के लिए विशेष समृद्धि किट तैयार करवाए हैं। आप अपनी इन फसलों में भी किट का इस्तेमाल कर अच्छा उत्पादन प्राप्त कर सकते हैं। समृद्धि किट ऑर्डर करने के लिए आप या तो टोल फ्री नंबर 18003157566 पर मिस्डकॉल करें या फिर ग्रामोफ़ोन कृषि मित्र एप के बाजार सेक्शन में जाकर ऑर्डर करें।

Share

शुरू हो गया है किसान फोटो उत्सव दोबारा, इस बार मिलेंगे इनाम जीतने के कई मौके

Remove term: Kisan Photo Utsav Dobara Kisan Photo Utsav Dobara

इंतजार की घड़ियाँ हुई खत्म ग्रामोफ़ोन वापस लेकर आ गया है ‘किसान फोटो उत्सव दोबारा’ जिसमें भाग लेकर आप जीत सकते हैं एवरेडी की टॉर्च, एमब्रेन कंपनी का पावरबैंक और हजारों रूपये के ग्रामकैश। इस उत्सव में आपको अपने खेत, खलिहान, उपज, मवेशी, गांव, परिवार की ज्यादा से ज्यादा फोटो ‘ग्रामोफ़ोन कृषि मित्र एप’ के समुदाय सेक्शन में पोस्ट करनी है।

आपने फेसबुक और व्हाट्सएप पर हजारों तस्वीरें पोस्ट की होंगी अब कुछ ऐसा ही काम आपको ग्रामोफ़ोन एप पर भी करना है।

ग़ौरतलब है की वर्ष 2020 के दिसंबर महीने में किसान फोटो उत्सव का पहला संस्करण हुआ था जिसमें हजारों किसान भाइयों ने भाग लिया और दर्जनों आकर्षक पुरस्कार जीते थे। इस उत्सव का दूसरा संस्करण ‘किसान फोटो उत्सव दोबारा’ पिछली बार से बहुत ज्यादा बड़ा और व्यापक स्तर पर आयोजित किया गया है। इस बार यह उत्सव पिछली बार के 10 दिन के बजाय पूरे 20 दिन (05 मार्च से 25 मार्च) तक चलेगा और इस दौरान दो दर्जन से अधिक किसानों को मिलेंगे आकर्षक पुरस्कार।

इस उत्सव में हिस्सा लेने के लिए नीचे दिए गए 4 स्टेप्स फॉलो करें:

उत्सव की पूरी अवधि के दौरान आपको अपने खेत, खलिहान, उपज, मवेशी, गांव, परिवार की ज्यादा से ज्यादा फोटो पोस्ट करनी है।

20 दिन चलने वाले इस उत्सव के दौरान हर दूसरे दिन टॉप पर रहने वाले किसान जीतेंगे एवरेडी की टॉर्च। इसके साथ ही 25 मार्च यानी उत्सव के आखिरी दिन टॉप पर रहने वाले 15 किसानों को मिलेगा एमब्रेन कम्पनी का हाई क्वालिटी का पावरबैंक। इस उत्सव विजेताओं के अलावा अच्छा प्रदर्शन करने वाले अन्य 75 किसानों को मिलेगा 200 रूपये का ग्राम कैश।

विजेता संख्या इनाम
हर दूसरे दिन किसान विजेता 10 एवरेडी की टॉर्च
प्रतियोगिता के अंत में विजेता 15 एमब्रेन कम्पनी का हाई क्वालिटी का पावरबैंक
ग्रामोफ़ोन स्टार्स 75 Rs 200 ग्रामकैश

यही नहीं इन 100 विजेताओं को मिलेगा बम्पर इनाम के रूप में मोबाइल फ़ोन जीतने का एक और मौका जिसकी जानकारी सभी पात्र किसानों को फ़ोन कॉल के माध्यम से ‘किसान फोटो उत्सव दोबारा’ की अवधि खत्म होने के बाद दी जायेगी।

तो अब देर किस बात की, अपने मोबाइल के प्ले स्टोर से तुरंत डाउनलोड करें ग्रामोफ़ोन एप और ‘किसान फोटो उत्सव दोबारा’ का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठायें।

 

Share

4 मार्च को क्या रहे इंदौर मंडी में फसलों के भाव?

Mandi Bhaw

 

फसल न्यूनतम भाव अधिकतम भाव
डॉलर चना 3500 7950
गेहूँ 1671 2101
चना मौसमी 4150 5900
सोयाबीन 500 500
मक्का 1277 1365
मसूर 3000 5205
मूंग 5850 5850
उड़द 5195 5195
बटला 39460 4410
तुअर 4500 4500
धनिया 5100 8200
मिर्ची 3010 14210
Share

मध्य प्रदेश के कई क्षेत्रों में तापमान सामान्य से 3-4 डिग्री ऊपर बना हुआ है, जानें मौसम पूर्वानुमान

Weather Forecast

मध्य प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में तामपान लगातार बढ़ रहा है। इसमें दक्षिणी मध्य प्रदेश के साथ-साथ विदर्भ मराठवाड़ा और तेलंगना के कुछ भागों में तापमान काफी बढ़ गया है। आने वाले दिनों में भी तापमान सामान्य से 3 से 4 डिग्री ऊपर रहने की संभावना है। इसके साथ ही इन सभी राज्यों में तापमान शुष्क बना रहेगा और तेज धूप निकलेगी।

स्रोत: स्काईमेट वेदर

Share

मध्य प्रदेश बजट 2021-22 हुआ पेश, जानें किसानों के लिए क्या रहा खास

Madhya Pradesh budget 2021-22

वित वर्ष 2021-22 का बजट वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा ने मंगलवार 2 मार्च को मध्यप्रदेश विधानसभा में पेश कर दिया। इसमें कृषि तथा इससे सम्बंधित अन्य क्षेत्रों के लिए 35 हजार 353 करोड़ रुपये की रकम निर्धारित की गई है। 

कृषि क्षेत्र हेतु बजट में क्या रहा ख़ास? 

  • अनाज खरीदी हेतु मुख्यमंत्री फसल उपार्जन सहायता योजना शुरू करने की हुई घोषणा। 
  • मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के अंतर्गत वार्षिक तौर पर किसानों को 4 हजार रुपये दिए जाएंगे।
  • ब्याज मुक्त फसल ऋण के प्रावधान की घोषणा।
  • उथले तथा मध्यम गड्ढों वाली करीब 75 हजार हेक्टेयर जमीन के विकास के लिए प्रोजेक्ट शुरू होगा। 
  • फलदार वृक्षों तथा औषधीय पौधों को बढ़ावा दिया जाएगा। 
  • प्रमाणित बीज की पैकिंग पर अब होलोग्राम लगाने की अनिवार्यता होगी।
  • “एक जिला एक उत्पाद” अभियान के तहत खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों को बढ़ावा दिया जायेगा।

स्रोत: किसान समाधान

Share

ग्रामोफ़ोन एप बना कृषि मित्र तो किसान को मूंग की फसल से हुआ 300% अधिक मुनाफ़ा

Harishankar Meena

ग्रामोफ़ोन एप की मदद से किसान अब स्मार्ट खेती कर रहे हैं और ज़बरदस्त लाभ भी प्राप्त कर रहे हैं। इन्हीं किसानों में से एक हैं हरदा जिले के हरिशंकर मीणा जी जिन्हें मूंग की खेती के दौरान ग्रामोफ़ोन एप से हर कदम पर मदद मिली। जैविक उत्पादों के मेल से बनी मूंग समृद्धि किट और अन्य कृषि उत्पाद की होम डिलीवरी हो या फिर फसल चक्र के दौरान कीट और रोगों की रोकथाम सम्बन्धी जानकारी। हर मौके पर उन्हें ग्रामोफ़ोन एप से मदद मिली।

आखिरकार इसी मदद का नतीजा फसल से प्राप्त उपज में भी दिखा। पिछले साल की तुलना में इस साल उपज में 22% की वृद्धि हुई। इसके साथ ही हरिशंकर जी की खेती की लागत में भी करीब 13% तक घट गई। अगर बात कुल मुनाफ़े की करें तो पिछले साल के 40000 रूपये की तुलना में इस साल हरिशंकर को 160000 रुपये का मुनाफ़ा हुआ। इन आंकड़ों से आप खुद समझ सकते हैं की कैसे ग्रामोफ़ोन एप किसानों की जिंदगी और कृषि की प्रक्रिया में क्रांतिकारी बदलाव ला रहा है।

Share

3 मार्च को क्या रहे इंदौर मंडी में फसलों के भाव?

Mandi Bhaw

 

फसल न्यूनतम भाव अधिकतम भाव
डॉलर चना 4000 7925
गेहूँ 1300 2062
चना मौसमी 4300 5450
सोयाबीन 2200 5170
मक्का 1269 1348
मसूर 5060 5060
मूंग 3600 3600
उड़द 4000 4000
तुअर 5600 5805
धनिया 7500 7500
मिर्ची 5000 15890
सरसों 4575 4910
प्याज के भाव
किस्मे न्यूनतम भाव अधिकतम भाव
सुपर 2400 2700
एवरेज 1800 2200
गोलटा 1700 2100
गोलटी 900 1500
छाटन 400 800
लहसन के भाव
( आवक – 25000+ कट्टे ) 4000 – 6000 ₹
किस्मे न्यूनतम भाव अधिकतम भाव
सुपर ऊटी 5000 5700
देशी मोटा 3500 4500
लड्डू देशी 2500 3500
मीडियम 1500 2500
बारीक 800 1300
हल्की 800 2000
नया आलू
( आवक – 22000 + कट्टे )
किस्मे न्यूनतम भाव अधिकतम भाव
चिप्स 800 950
ज्योति 850 1000
गुल्ला 600 700
छर्री 200 300
छाटन 600 800
सब्जियों के भाव
फसल न्यूनतम भाव अधिकतम भाव
भिन्डी 1500 3500
बैंगन 400 800
पत्ता गोभी 200 400
फूलगोभी 400 1200
अदरक 600 1600
प्याज 600 3000
पपीता 600 1800
आलू 200 1100
कद्दू 400 800
पालक 400 800
टमाटर 400 1000
Share

मध्य प्रदेश के कई क्षेत्रों में तापमान 38-39 डिग्री बना हुआ है, जानें मौसम पूर्वानुमान

Weather Forecast

दक्षिण मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़ के ज्यादातर क्षेत्रों में तामपान लगातार बढ़ रहा है। इन क्षेत्रों में तापमान 38-39 डिग्री तक पहुँच गया है। आने वाले दिनों में भी गर्मी से राहत मिलने के कोई आसार नहीं हैं।

इसके अलावा जम्मू कश्मीर से उत्तराखंड तक आने वाले दो दिनों में तेज बारिश के साथ हिमपात होने की संभावना बन रही है। साथ ही दिल्ली के साथ उत्तर भारत में रात के समय ठंड रहेगी पर दिन के समय तेज धूप निकलेगी।

स्रोत: स्काईमेट वेदर

Share

इंदौर की मंडी में 2 मार्च को क्या रहा अलग अलग फसलों का भाव?

Mandi Bhaw

 

फसल न्यूनतम भाव अधिकतम भाव
डॉलर चना 4200 7430
गेहु 2029
चना मौसमी 3010 5655
सोयाबीन 2010 5185
मक्का 1150 1371
मसूर 4650 4975
उड़द 2760 4850
बटला 3000 4600
मिर्ची 5500 13910
सरसों 5505 5505
प्याज के भाव
नई लाल प्याज (आवक 32000 कट्टे ) 1500 – 2700 ₹
किस्मे न्यूनतम भाव अधिकतम भाव
सुपर 2200 2600
एवरेज 1600 2100
गोलटा 1600 2000
गोलटी 900 1500
छाटन 400 800
लहसन के भाव
( आवक – 25000 + कट्टे ) 4000 – 6500 ₹
किस्मे न्यूनतम भाव अधिकतम भाव
सुपर ऊटी 5500 6200
देशी मोटा 4000 5000
लड्डू देशी 3200 4000
मीडियम 2000 3000
बारीक 800 1500
हल्की 800 2000
नया आलू
( आवक – 22000 + कट्टे )
किस्मे न्यूनतम भाव अधिकतम भाव
चिप्स 800 1000
ज्योति 900 1000
गुल्ला 600 750
छर्री 200 350
छाटन 600 900
Share

मध्य प्रदेश समेत इन सभी राज्यों में बढ़ेगा तापमान, जाने मौसम पूर्वानुमान

Weather Forecast

मध्य प्रदेश के साथ-साथ देश के कई राज्यों में तापमान बढ़ रहा है। विदर्भ, झारखंड, ओडिसा और तेलंगना के कुछ इलाको में तापमान 37 से 39 डिग्री तक पहुँच चुका है। इनमें से एक दो स्थानों पर तापमान 40 डिग्री तक पहुँच गया है। आने वाले कुछ दिनों तक भीषण गर्मी से कोई राहत की संभावना नहीं है। मौसम भी पूरी तरह से शुष्क बना रहेगा। 

वीडियो स्रोत: स्काईमेट वेदर

Share