अब हिन्द महासागर में आएगा गुलाब तूफ़ान, जानें इससे जुड़ी पूरी खबर

Gulab storm

पिछले कुछ हफ़्तों में अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में आये तूफ़ान ताऊ ते और यास ने भारत में खूब कहर मचाया। अब खबर है की हिन्द महासागर में जो अगला तूफ़ान होगा उसका नाम होगा गुलाब। जी हाँ, हालाँकि अभी ये तय नहीं है की यह तूफ़ान कब आएगा पर इसका नामकरण पहले ही कर लिया गया है। आइये वीडियो के माध्यम से जानते हैं की कैसे तूफानों का नामकरण होता है।

वीडियो स्रोत: प्रभात खबर

मौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। नीचे दिए गए शेयर बटन को क्लिक कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share

सरसों तेल की कीमतों में आया भारी उछाल, एक साल में 55% तक बढ़ी कीमतें

huge hike in the prices of mustard oil

वर्तमान में देश के लगभग सभी राज्यों में सरसों तेल के दाम पिछले एक दशक में सबसे ज्यादा हैं। इसकी मूल्य वृद्धि के कई कारण हैं। इन कारणों के साथ साथ वीडियो के माध्यम से जानिए कि इससे किसानों को किसी प्रकार का फायदा हो रहा है या नहीं?

वीडियो स्रोत: बीबीसी

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी लहसुन-प्याज जैसी फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

पूरे मध्य प्रदेश में अब बढ़ेगी प्री मानसून बारिश, जानें मौसम पूर्वानुमान

weather forecast

मध्य प्रदेश के पूर्वी व दक्षिणी क्षेत्रों में कुछ दिनों से हलकी बारिश हो रही है अब यहाँ के ज्यादातर इलाकों में प्री मानसून गतिविधियों के कारण बारिश संभावना बढ़ रही है। इसके साथ ही राजधानी दिल्ली, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र सहित दक्षिण और उत्तर पूर्वी भारत में तेज बारिश के आसार।

वीडियो स्रोत: स्काईमेट वेदर

मौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। नीचे दिए गए शेयर बटन को क्लिक कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share

2 जून को मध्य प्रदेश में क्या रहे फसलों के भाव?

Madhya pradesh Mandi bhaw

सोयाबीन के भाव

मंडी

न्यूनतम

अधिकतम

भिकणगाव

6500

6918

छपीहेडा

6291

6500

खंडवा

5850

9003

खरगोन

6000

6920

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी लहसुन-प्याज जैसी फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

नैनो यूरिया हुआ लॉन्च, एक बोरी खाद की जगह इस्तेमाल की जाएगी महज आधा लीटर

Nano Urea launched

इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर कोआपरेटिव लिमिटेड (IFFCO) ने विश्व का पहला नैनो यूरिया लॉन्च किया है। यह लिक्विड यानी तरल अवस्था में होगा और किसान को एक बोरी यूरिया खाद की जगह इसकी सिर्फ आधे लीटर की मात्रा का इस्तेमाल करना होगा।

बता दें कि इसे स्वदेशी रूप से विकसित किया गया है और इसकी कीमत 240 रुपये प्रति 500 मिलीलीटर है। यह सामान्य यूरिया की कीमत से 10% कम दाम में उपलब्ध होगा।

IFFCO ने कहा है कि यह नैनो लिक्विड यूरिया 500 मिलीलीटर की बोतल में उपलब्ध होगा और सामान्य यूरिया की एक बोरी के समान कार्य करेगा। इससे किसानों की कृषि लागत कम होगी। बता दें कि नैनो यूरिया का निर्माण इसी महीने से शुरू हो जाएगा।

स्रोत: मनी कंट्रोल डॉट कॉम

कृषि एवं कृषि उत्पादों से सम्बंधित ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए रोजाना पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। उन्नत कृषि उत्पादों की खरीदी के लिए ग्रामोफ़ोन के बाजार विकल्प पर जाना ना भूलें।

Share

मध्य प्रदेश के इन क्षेत्रों में है बारिश की संभावना, जानें मौसम पूर्वानुमान

Weather report

मध्य प्रदेश के पूर्वी व दक्षिणी क्षेत्रों में आज हलकी बारिश की संभावना बन रही है साथ ही यहाँ आने वाले 1-2 दिनों में बारिश की गतिविधियां और ज्यादा बढ़ने की संभावना है। उत्तर पश्चिमी भारत में कई स्थानों पर आंधी और बारिश के आसार बने हुए हैं। पूर्वोत्तर भारत में भी भारी बारिश के साथ बिजली की गरज चमक देखने को मिल सकती है। मुंबई सहित महाराष्ट्र के कई जिलों में तेज बारिश होगी। केरल और कर्णाटक में भी बारिश की संभावना बन रही है।

वीडियो स्रोत: स्काईमेट वेदर

मौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। नीचे दिए गए शेयर बटन को क्लिक कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share

मंडियों में क्या चल रहे हैं प्याज के भाव?

Mandi Bhaw Onion

वीडियो के माध्यम से देखें, देश भर के अलग अलग मंडियों में क्या चल रहे हैं प्याज के भाव ?

वीडियो स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी लहसुन-प्याज जैसी फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

फसल बीमा योजना के अंतर्गत इन राज्यों में शुरू हुई पंजीयन की प्रक्रिया

Registration process started in these states under crop insurance scheme

खरीफ सीजन की कुछ फसलों के बुआई का कार्य वर्तमान में चल रहा है और कुछ फसलों की बुआई आने वाले दिनों में पूरी कर ली जायेगी। ऐसे में अपनी फसलों को भविष्य की प्राकृतिक आपदाओं से बचाने हेतु फसलों का बीमा करवाना भी जरूरी होता है। ऐसा करने से फसल क्षति होने पर उसकी भरपाई की जाती है।

फसल क्षति की भरपाई के लिए ही सरकार प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना चलाती है। इस योजना के अंतर्गत पूरे फसल चक्र में फसल की सुरक्षा होती है। इस खरीफ सीजन की फसलों के लिए कुछ राज्यों में फसल बीमा योजना के तहत नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है तथा कुछ राज्यों में आने वाले दिनों में शुरू हो जाएगी |

फिहाल उत्तर प्रदेश, उतराखंड, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, केरल और जम्मू कश्मीर में इस प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है। मध्य प्रदेश, पंजाब, छत्तीसगढ़, बिहार जैसे राज्यों में भी यह प्रक्रिया जल्द शुरू की जायेगी।

स्रोत: किसान समाधान

फसल की बुआई के साथ ही अपने खेत को ग्रामोफ़ोन एप के मेरे खेत विकल्प से जोड़ें और पूरे फसल चक्र में पाते रहें स्मार्ट कृषि से जुड़ी सटीक सलाह व समाधान। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने मित्रों संग साझा करें।

Share

ग्रामोफ़ोन एप के उपयोग से सोयाबीन किसान की उपज 15 क्विंटल से बढ़कर हुई 24 क्विंटल

Soybean farmer's yield increased from 15 quintal to 24 quintal using Gramophone app

किसान अपनी फसल का ध्यान अगर पूरे फसल चक्र के दौरान रखें तो अच्छा उत्पादन मिलना निश्चित है, और यही काम ग्रामोफ़ोन कृषि मित्र एप कर रहा है। ग्रामोफ़ोन कृषि मित्र एप में ऐसा विकल्प मौजूद है जिससे किसान अपने खेत को बुआई के समय ही जोड़ सकते हैं। इसके बाद बोई गई फसल के पूरे फसल चक्र के दौरान ग्रामोफ़ोन एप सामयिक सलाह किसानों को भेजता रहता है।

खंडवा जिले के अंतर्गत आने वाले सेमलिया गांव के किसान पूनम चंद सिसोदिया ने भी अपनी सोयाबीन की फसल को बुआई के समय ही ग्रामोफ़ोन एप से जोड़ दिया था। अपनी फसल एप से जोड़ने के बाद उन्हें सभी जरूरी सलाहें फ़ोन पर मिलती रहीं, जिसका प्रतिफल फसल की उपज में 60% वृद्धि के रूप में सामने आया। इसके अलावा पूनम चंद जी की कृषि लागत में भी कमी आई।

पूनम चंद सिसोदिया की ही तरह लाखों किसान ग्रामोफ़ोन कृषि मित्र एप का उपयोग कर रहे हैं और इसका लाभ ले रहे हैं। अगर आप भी इनकी तरह एक स्मार्ट किसान बनना चाहते हैं तो आप भी ग्रामोफ़ोन की अलग अलग सुविधाओं का लाभ उठायें और अपनी खेती को स्मार्ट बनायें।

फसल की बुआई के साथ ही अपने खेत को ग्रामोफ़ोन एप के मेरे खेत विकल्प से जोड़ें और पूरे फसल चक्र में पाते रहें स्मार्ट कृषि से जुड़ी सटीक सलाह व समाधान। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने मित्रों संग साझा करें।

Share

पूर्वी व दक्षिण पूर्वी मध्य प्रदेश में हो सकती है बारिश, जानें मौसम पूर्वानुमान

Weather report

मध्य भारत के मौसम पूर्वानुमान की बात करें तो पूर्वी व दक्षिण पूर्वी मध्य प्रदेश के साथ छत्तीसगढ़ के कई क्षेत्रों में बारिश की संभावना बनी हुई है। इसके साथ ही पूर्वोत्तर राज्यों में भारी वर्षा की संभावना है। पंजाब, हरियाणा, उत्तरी राजस्थान तथा पश्चिमी उत्तर प्रदेश में गरज के साथ बारिश तथा धूल भरी आंधी आ सकती है।

वीडियो स्रोत: स्काइमेट वेदर

मौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। नीचे दिए गए शेयर बटन को क्लिक कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share