मंदसौर मंडी में 17 सितंबर को क्या रहे लहसुन के भाव?

Mandsaur garlic Mandi bhaw

वीडियो के माध्यम से देखें, मध्य प्रदेश के मंदसौर मंडी में आज क्या रहे लहसुन के भाव ?

वीडियो स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी लहसुन-प्याज जैसी फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

प्याज भाव में तूफानी तेजी, देखें इंदौर मंडी में आज क्या रहे भाव?

onion Mandi Bhaw

वीडियो के माध्यम से जानें आज यानी 17 सितंबर के दिन इंदौर के मंडी में क्या रहे प्याज के मंडी भाव?

वीडियो स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी लहसुन-प्याज जैसी फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

मध्‍य प्रदेश के किसानों को खाद खरीदने के लिए मिलेगा ई-वाउचर

Madhya Pradesh farmers will get e-vouchers to buy fertilizers

किसानों को यूरिया, डीएपी सहित अन्य खाद प्राप्त करने में कई बार परेशानी का सामना करना पड़ता है जिससे कई बार फसल भी खराब हो जाती है। इसी समस्या को देखते हुए मध्य प्रदेश सरकार अपने किसानों को समय पर और पात्रता अनुसार खाद उपलब्ध करवाने के लिए एक नया प्रयोग करने जा रही है।

इसके अंतर्गत फसल सीजन शुरू होने के पहले ही प्रदेश के किसानों को ई-रुपी वाउचर दिए जाएंगे। इस ई-वाउचर से किसान अपने हिस्से की खाद आसानी से ले सकेंगे। इससे सरकार यह भी पता लगाएगी कि जिस किसान को खाद बेची गई वो सच में हितग्राही है भी या नहीं।

स्रोत: नई दुनिया

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share

मध्यप्रदेश के ऊपर सक्रिय मानसून से भारी बारिश जारी रहने की संभावना

Weather Update

निम्न दबाव का क्षेत्र अब भी मध्यप्रदेश के ऊपर बना हुआ है जिसके प्रभाव से मध्य प्रदेश सहित उत्तर प्रदेश तथा दिल्ली में तेज बारिश के आसार है। बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल सहित पूर्वोत्तर राज्यों में भी बारिश की गतिविधियों में वृद्धि हो सकती है। गुजरात के दक्षिणी जिलों सहित दक्षिण पूर्वी राजस्थान में भी मध्यम बारिश होने की संभावना है। दक्षिण भारत का मौसम शुष्क ही बना रहेगा।

स्रोत: स्काइमेट वेदर

मौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। नीचे दिए गए शेयर बटन को क्लिक कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share

मंदसौर मंडी में 16 सितंबर को क्या रहे लहसुन के भाव?

Mandsaur garlic Mandi bhaw

वीडियो के माध्यम से देखें, मध्य प्रदेश के मंदसौर मंडी में आज क्या रहे लहसुन के भाव ?

वीडियो स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी लहसुन-प्याज जैसी फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

16 सितंबर को इंदौर मंडी में क्या रहे प्याज के भाव?

onion Mandi Bhaw

वीडियो के माध्यम से जानें आज यानी 16 सितंबर के दिन इंदौर के मंडी में क्या रहे प्याज के मंडी भाव?

वीडियो स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी लहसुन-प्याज जैसी फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

मजबूती की मिसाल है ये तिरपाल, खरीदी पर पाएं दीवाल घड़ी पावर बैंक टॉर्च जैसे फ्री उपहार

HyTarp Tarpaulin

ग्रामोफ़ोन की हाईटार्प तिरपाल किसानों की पहली पसंद बन गई है। यह तिरपाल सभी रेग्युलर साईज 11×15, 15×18, 21×30, 24×36, 30×30 में उपलब्ध है। इस गणेशोत्सव के पवन अवसर पर ग्रामोफ़ोन किसान भाइयों के लिए फेस्टिव सेल में हाईटार्प तिरपाल पर कई शानदार ऑफर लेकर आया है। आइये जानते हैं इन ऑफर्स के बारे में। 

  • 15*18, 24*36, 21*30, 30*30 साइज वाले हाईटार्प तिरपाल पर 800 रूपये का रिचार्जेबल टॉर्च बिलकुल फ्री। 

  • ग्रामोफ़ोन ऐप से खरीदें 11*15 की हाईटार्प तिरपाल और पाएं आकर्षक दीवार घड़ी बिलकुल फ्री।   

  • खरीदें 2 हाईटार्प तिरपाल एक साथ और पाएं पावर बैंक बिलकुल फ्री। 

  • खरीदें 42*40 साइज़ वाली हाईटार्प तिरपाल और पाएं पावर बैंक बिलकुल फ्री। 

बता दें की हाईटार्प तिरपाल पूरी तरह से वर्जिन प्लास्टिक से बनी है और इसमें मिट्टी या फिलर का कंटेंट नहीं है। इस तिरपाल की मोटाई 200 GSM होने के साथ ये 3 लेयर बनी की है जिसकी वजह से तिरपाल काफी मजबूत और टिकाऊ है। ये तिरपाल UV ट्रीटेड भी है जीसकी वजह से कड़ी धूप, ठंढ और बारीश में भी ये लंबे समय तक काम आती है।

आज ही ग्रामोफ़ोन फेस्टिव सेल के अंतर्गत हाईटार्प तिरपाल के ऑफर्स का लाभ उठायें और सालों साल चलने वाला तिरपाल अपने घर मंगवाएं।

ऑर्डर करने के लिए यहाँ क्लिक करें। 

Share

बगैर परीक्षा हो रही है रेलवे में इन पदों पर भर्ती, जल्द करें अप्लाई

Recruitment to these posts in railways is happening without examination

रेलवे में नौकरी प्राप्त करने का वर्तमान में एक सुनहरा अवसर आया है। यह अवसर कोंकण रेलवे कॉर्पोरेशन लिमिटेड के अंतर्गत आया है। इसके अंतर्गत जम्मू और कश्मीर में चल रही USBRL परियोजना में कांट्रैक्ट आधार पर टेक्निकल असिस्टेंट की भर्ती होनी है। इसके लिए कई आवेदन मांगे गए हैं।

इस भर्ती में सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट के 7 पद और जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट के भी 7 पद निकाले गए हैं। इन पदों के लिए परीक्षा के बिना सीधे इंटरव्यू के माध्यम से चयन होगा। इंटरव्यू प्रक्रिया 20 सितंबर से 25 सितंबर तक यूएसबीआरएल प्रोजेक्ट हेड ऑफिस, कोंकण रेलवे कॉर्पोरेशन लिमिटेड, सत्यम कॉम्प्लेक्स, मार्बल मार्केट, एक्सटेंशन-त्रिकुटा नगर, जम्मू, जम्मू और कश्मीर में होगा। अधिक जानकारी के लिए कोंकण रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट जरूर विजिट करें।

स्रोत: कृषि जागरण

आपकी जरूरतों से जुड़ी ऐसी ही अन्य महत्वपूर्ण सूचनाओं के लिए प्रतिदिन पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख और अपनी कृषि समस्याओं की तस्वीरें समुदाय सेक्शन में पोस्ट कर प्राप्त करें कृषि विशेषज्ञों की सलाह।

Share

मध्य प्रदेश के सभी जिलों में तेज बारिश की संभावना बन रही है, देखें मौसम पूर्वानुमान

Weather Update

मध्य प्रदेश के ऊपर बना हुआ निम्न दबाव अब मध्य प्रदेश सहित उत्तर प्रदेश दिल्ली तथा छत्तीसगढ़ में तेज बारिश दे सकता है। बिहार सहित पश्चिम बंगाल उत्तरी जिलों सहित पूर्वोत्तर राज्यों में भी बारिश की गतिविधियां बढ़ सकती हैं। गुजरात तथा राजस्थान में जारी बारिश की गतिविधियों में कमी आएगी। दक्षिण भारत का मौसम लगभग शुष्क बना रहेगा।

स्रोत: स्काइमेट वेदर

मौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। नीचे दिए गए शेयर बटन को क्लिक कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share

मंदसौर मंडी में 15 सितंबर को क्या रहे लहसुन के भाव?

Mandsaur garlic Mandi bhaw

वीडियो के माध्यम से देखें, मध्य प्रदेश के मंदसौर मंडी में आज क्या रहे लहसुन के भाव ?

वीडियो स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी लहसुन-प्याज जैसी फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share