सब्सिडी पर ड्रिप एवं स्प्रिंकलर सेट लेने के लिए जल्द करें आवेदन

Apply soon to get subsidy drip and sprinkler set

कृषि क्षेत्र में सिंचाई की प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए सरकार प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अंतर्गत ड्रिप एवं स्प्रिंकलर आदि लगाने पर भारी सब्सिडी देती है। इस योजना के माध्यम से किसानों को मिनी एवं माईक्रो सिंचाई पद्धति का इस्तेमाल करने पर जोर दिया जाता है।

मध्य प्रदेश सरकार की तरफ से राज्य के किसानों को साल 2021 में माईक्रो सिंचाई पद्धति के अंतर्गत सब्सिडी दिया जा रहा है और इसके लिए किसानों से आवेदन मांगे गए हैं।

ये आवेदन ऑनलाइन माध्यम से किये जा सकेंगे। आनलाईन पंजीयन उधानिकी विभाग मध्यप्रदेश फार्मर्स सब्सिडी ट्रैकिंग सिस्टम https://mpfsts.mp.gov.in/mphd/#/ पर जाकर किसान आवेदन कर सकते हैं।

स्रोत: किसान समाधान

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share

18 सितंबर को इंदौर मंडी में क्या रहे प्याज के भाव?

onion Mandi Bhaw

वीडियो के माध्यम से जानें आज यानी 18 सितंबर के दिन इंदौर के मंडी में क्या रहे प्याज के मंडी भाव?

वीडियो स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी लहसुन-प्याज जैसी फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

अमरूद में उकठा रोग की ऐसे करें पहचान और निवारण

  • उकठा रोग में पत्तियां हल्के पीले रंग हो जाता है साथ ही साथ शीर्ष शाखाओं की पत्तियाँ घुमावदार होकर मुड़ जाती हैं।
  • पत्तियां पीली से लाल रंग में बदल जाती हैं और समय से पहले झड़ जाती हैं।
  • नए पत्तियों का निर्माण नहीं हो पाता एवं टहनियाँ खाली हो जाती हैं और अंत में सूख जाती हैं।
  • बाग में उचित स्वच्छता का बहुत ध्यान रखें एवं संक्रमित पेड़ों को उखाड़ दें।
  • इस रोग के निवारण के लिए ट्राइकोडर्मा विरिडी 5-10 ग्राम या स्यूडोमोनास फ्लोरोसेंस 2.5-5 ग्राम प्रति 5 किलो उपचारित गोबर खाद में मिलाकर प्रति गड्ढा, पौधा लगाते समय तथा 10 किलोग्राम प्रति गड्ढा या पुराने पौधों में गुड़ाई कर डालें।
  • ट्राइकोडर्मा विरिडी 5-10 ग्राम या स्यूडोमोनास फ्लोरोसेंस 2.5-5 ग्राम प्रति लीटर पानी में मिलाकर पौधे पर छिड़काव करें।
  • अमरूद के पौधे के चारों ओर थाले बनाएं और उसमें कार्बेन्डाजिम 45% WP@ 2 ग्राम/लीटर पानी या कॉपर हाइड्रॉक्साइड 50% WP @ 2.5 ग्राम/ लीटर पानी में घोलकर उससे थाले में ड्रेंचिंग करें।

अपने खेत को ग्रामोफ़ोन एप के मेरे खेत विकल्प से जोड़ें और पूरे फसल चक्र में पाते रहें स्मार्ट कृषि से जुड़ी सटीक सलाह व समाधान। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने मित्रों संग साझा करें।

Share

मध्यप्रदेश में अभी नहीं थमेगी बारिश, जानें मौसम पूर्वानुमान

Weather Update

गुजरात से लेकर उत्तर प्रदेश तक एक निम्न दबाव की रेखा बनी हुई है जिसके प्रभाव से गुजरात पूर्वी राजस्थान तथा उससे सटे मध्य प्रदेश में बारिश की गतिविधियां फिर शुरू हो सकती हैं। उत्तर प्रदेश में जारी भारी बारिश की गतिविधियों में कमी आएगी। दक्षिण भारत का मानसून कमजोर ही बना रहेगा।

स्रोत: स्काइमेट वेदर

मौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। नीचे दिए गए शेयर बटन को क्लिक कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share

ग्राम प्रश्नोत्तरी में उपहारों की बारिश जारी, इन 15 किसानों को मिले उपहार

Gram Prashnotri

ग्रामोफ़ोन कृषि मित्र एप पर चल रहे ‘ग्राम प्रश्नोत्तरी’ प्रतियोगिता के तहत 14,15,16 सितंबर को पूछे गए आसान सवालों के सही जवाब देने वाले हजारों किसानों में से 15 लकी विजेताओं को चुन लिया गया है।

देखें विजेताओं की सूची

दिन

क्रम संख्या

विजेता का नाम

जिला

राज्य

इनाम

14 सितंबर

1

अरविंद पटेल

देवास

मध्य प्रदेश

चाय मग सेट

2

अखिलेश वर्मा

खरगोन

मध्य प्रदेश

टॉर्च

3

गजेंद्र चौहान

खंडवा

मध्य प्रदेश

टॉर्च

4

मुकेश

मन्दसौर

मध्य प्रदेश

टॉर्च

5

अभिलाष महाजन

हरदा

मध्य प्रदेश

टॉर्च

15 सितंबर

1

हरिओम पाटीदार

खरगोन

मध्य प्रदेश

चाय मग सेट

2

महेंद्र गोचर

बूंदी

राजस्थान

टॉर्च

3

राहुल मकनार

धार

मध्य प्रदेश

टॉर्च

4

किशोर पाटीदार

रतलाम

मध्य प्रदेश

टॉर्च

5

पुष्कर राजमल

कोटा

राजस्थान

टॉर्च

16 सितंबर

1

दुर्गा प्रसाद

झालावाड

राजस्थान

चाय मग सेट

2

बसंत पटेल

होशंगाबाद

मध्य प्रदेश

टॉर्च

3

पवन पाटीदार

उज्जैन

मध्य प्रदेश

टॉर्च

4

हरिराम

खंडवा

मध्य प्रदेश

टॉर्च

5

पूर्णेश पाटीदार

रतलाम

मध्य प्रदेश

टॉर्च

हर रोज चुने जा रहे पहले विजेता को चाय मग सेट और बाकी के विजेताओं को टोर्च का शानदार उपहार दिया जा रहा है। बता दें की यह ग्राम प्रश्नोत्तरी आगे भी जारी रहेगा और हर रोज सही जवाब देने वाले लोगों में से 5 लकी व्यक्ति को विजेता चुना जाएगा। विजेताओं की घोषणा हर तीसरे दिन की जायेगी। इसका मतलब ये हुआ की हर तीसरे दिन 15 विजेताओं की घोषणा ग्रामोफ़ोन एप के समुदाय सेक्शन में की जायेगी और विजेता की घोषणा के कुछ दिनों के बाद आकर्षक इनाम विजेताओं के घर तक पहुंचा दिए जाएंगे।

ग्राम प्रश्नोत्तरी में भाग लेने के लिए आपको ग्रामोफ़ोन एप के बाएं ऊपरी कोने पर बने मेनू बार के माध्यम से प्रश्नोत्तरी विकल्प पर जाना होगा और वहां पूछे गए आसान प्रश्न का जवाब हर रोज देना होगा।

Gramophone Quiz

तुरंत ग्रामोफ़ोन एप के प्रश्नोत्तरी विकल्प पर जाएँ और आज पूछे गए प्रश्न का जवाब देकर लकी विजेता बनने की दिशा में अपना कदम बढ़ाएं।

Share

मंदसौर मंडी में 17 सितंबर को क्या रहे लहसुन के भाव?

Mandsaur garlic Mandi bhaw

वीडियो के माध्यम से देखें, मध्य प्रदेश के मंदसौर मंडी में आज क्या रहे लहसुन के भाव ?

वीडियो स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी लहसुन-प्याज जैसी फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

प्याज भाव में तूफानी तेजी, देखें इंदौर मंडी में आज क्या रहे भाव?

onion Mandi Bhaw

वीडियो के माध्यम से जानें आज यानी 17 सितंबर के दिन इंदौर के मंडी में क्या रहे प्याज के मंडी भाव?

वीडियो स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी लहसुन-प्याज जैसी फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

मध्‍य प्रदेश के किसानों को खाद खरीदने के लिए मिलेगा ई-वाउचर

Madhya Pradesh farmers will get e-vouchers to buy fertilizers

किसानों को यूरिया, डीएपी सहित अन्य खाद प्राप्त करने में कई बार परेशानी का सामना करना पड़ता है जिससे कई बार फसल भी खराब हो जाती है। इसी समस्या को देखते हुए मध्य प्रदेश सरकार अपने किसानों को समय पर और पात्रता अनुसार खाद उपलब्ध करवाने के लिए एक नया प्रयोग करने जा रही है।

इसके अंतर्गत फसल सीजन शुरू होने के पहले ही प्रदेश के किसानों को ई-रुपी वाउचर दिए जाएंगे। इस ई-वाउचर से किसान अपने हिस्से की खाद आसानी से ले सकेंगे। इससे सरकार यह भी पता लगाएगी कि जिस किसान को खाद बेची गई वो सच में हितग्राही है भी या नहीं।

स्रोत: नई दुनिया

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share

मध्यप्रदेश के ऊपर सक्रिय मानसून से भारी बारिश जारी रहने की संभावना

Weather Update

निम्न दबाव का क्षेत्र अब भी मध्यप्रदेश के ऊपर बना हुआ है जिसके प्रभाव से मध्य प्रदेश सहित उत्तर प्रदेश तथा दिल्ली में तेज बारिश के आसार है। बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल सहित पूर्वोत्तर राज्यों में भी बारिश की गतिविधियों में वृद्धि हो सकती है। गुजरात के दक्षिणी जिलों सहित दक्षिण पूर्वी राजस्थान में भी मध्यम बारिश होने की संभावना है। दक्षिण भारत का मौसम शुष्क ही बना रहेगा।

स्रोत: स्काइमेट वेदर

मौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। नीचे दिए गए शेयर बटन को क्लिक कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share

मंदसौर मंडी में 16 सितंबर को क्या रहे लहसुन के भाव?

Mandsaur garlic Mandi bhaw

वीडियो के माध्यम से देखें, मध्य प्रदेश के मंदसौर मंडी में आज क्या रहे लहसुन के भाव ?

वीडियो स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी लहसुन-प्याज जैसी फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share