मध्य प्रदेश के 25 जिले के किसानों को प्याज की खेती पर मिलेगी 40% की सब्सिडी

Farmers of 25 districts of Madhya Pradesh will get 40% subsidy on onion cultivation

मध्यप्रदेश में प्याज के उत्पादन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सरकार कुछ नए कदम उठाने जा रही है। इसके अंतर्गत संकर सब्जी “खरीफ प्याज” योजना शुरू किया जा रहा है। इस योजना के तहत किसानों से आवेदन आमंत्रित किये गए हैं। किसान को इसके अंतर्गत इकाई लागत का 40 प्रतिशत अनुदान के तौर पर दिया जाएगा। सरकार ने इस योजना के अंतर्गत लागत 50 हजार निश्चित निर्धारित की है और आवेदन करने वाले किसान को 20 हजार प्रति इकाई का अनुदान मिलेगा।

इस योजना के अंतग्रत प्रदेश के 25 जिलों के वैसे किसान ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं जिनके पास 2 हेक्टेयर भूमि। इन 25 जिलों में रायसेन, राजगढ़, होशंगाबाद, हरदा, बेतुल, ग्वालियर, गुना, दतिया, अशोकनगर, अलीराजपुर, खरगौन, बड़वानी, खण्डवा, बुरहानपुर, उज्जैन, शाजापुर, मंदसौर, आगर-मालवा, जबलपुर, छिंदवाडा, डिंडोरी, सिंगरौली, सागर, छत्तरपुर, दमोह शामिल हैं।

स्रोत: किसान समाधान

ये भी पढ़ें: क्या है मध्य प्रदेश में प्याज की खेती पर मिल रही 40% की सब्सिडी पाने की प्रक्रिया?

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share

मध्यप्रदेश के कई जिले में तेज बारिश के आसार, जानें मौसम पूर्वानुमान

Weather Update

उड़ीसा के ऊपर एक डिप्रेशन बना है जो आगे बढ़कर गहरे निम्न दबाव के क्षेत्र में बदलेगा तथा मध्य प्रदेश के पश्चिमी भागों में आते-आते एक बार फिर निम्न दबाव का क्षेत्र बन जाएगा। उड़ीसा से लेकर के राजस्थान और गुजरात तक में भारी बारिश की संभावना है। मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ विदर्भ तथा तेलंगाना के कुछ भागों में भी तेज बारिश के आसार हैं। पूर्वी तथा दक्षिणी भारत में मानसून कमजोर बना रहेगा।

स्रोत: स्काइमेट वेदर

मौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। नीचे दिए गए शेयर बटन को क्लिक कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share

प्याज के भाव में आ सकती है तेजी, जानें इसके पीछे की वज़हें?

onion Mandi rate

वीडियो के माध्यम से जानें आने वाले दिनों में प्याज के भाव में तेजी आएगी या मंदी?

वीडियो स्रोत: मार्केट टाइम्स टीवी

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी लहसुन-प्याज जैसी फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

मध्य भारत में भारी बारिश के आसार, जानें आपके क्षेत्र में कैसा रहेगा मौसम

Weather Update

बंगाल की खाड़ी में गहरे निम्न दबाव का क्षेत्र बन गया है जो जल्द ही डिप्रेशन का रूप धारण करेगा तथा पश्चिम दिशा में आगे बढ़ेगा। दक्षिण पूर्वी राजस्थान तथा उससे सटे गुजरात पर भी चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र गहरा कर निम्न दबाव बन गया है। मध्य भारत में भारी बारिश के आसार हैं। पूर्वी, उत्तर-पूर्वी तथा दक्षिण भारत में मानसून कमजोर बना रहेगा। दिल्ली सहित पंजाब हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश।

स्रोत: स्काइमेट वेदर

मौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। नीचे दिए गए शेयर बटन को क्लिक कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share

मंदसौर मंडी में 11 सितंबर को क्या रहे लहसुन के भाव?

Mandsaur garlic Mandi bhaw

वीडियो के माध्यम से देखें, मध्य प्रदेश के मंदसौर मंडी में आज क्या रहे लहसुन के भाव ?

वीडियो स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी लहसुन-प्याज जैसी फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

11 सितंबर को इंदौर मंडी में क्या रहे प्याज के भाव?

onion Mandi Bhaw

वीडियो के माध्यम से जानें आज यानी 11 सितंबर के दिन इंदौर के मंडी में क्या रहे प्याज के मंडी भाव?

वीडियो स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी लहसुन-प्याज जैसी फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

मध्य प्रदेश पर बना चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र कराएगा भारी बारिश

Weather Update

पश्चिमी मध्य प्रदेश पर बना चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना है साथ ही बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र बना है। इससे उड़ीसा छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश पूर्वी राजस्थान तथा पूर्वी गुजरात में भारी बारिश दे सकता है। पूर्वी उत्तर प्रदेश बिहार झारखंड पश्चिम बंगाल तथा पूर्वोत्तर राज्यों में मानसून कमजोर बना रहेगा। दक्षिण भारत में भी मानसून की गतिविधियां बहुत कम देखी जायेगी। दिल्ली सहित पंजाब हरियाणा तथा पश्चिमी हिमालय क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश जारी रहेगी।

स्रोत: स्काइमेट वेदर

मौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। नीचे दिए गए शेयर बटन को क्लिक कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share

मध्य प्रदेश के ज्यादातर जिले में भारी बारिश जारी रहने की है संभावना

Weather Update

एक के बाद एक बनने वाले लो प्रेशर की वजह से मध्य भारत में बारिश की गतिविधियां बढ़ेंगी। उड़ीसा छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश तथा राजस्थान में एक बार फिर बारिश बढ़ सकती है। उत्तर प्रदेश और बिहार सहित पूर्वी भारत और उत्तर भारत में भी मानसून सक्रिय होने के कगार पर है। दक्षिण भारत में मानसून की गतिविधियां कमजोर बनी रहेगी।

स्रोत: स्काइमेट वेदर

मौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। नीचे दिए गए शेयर बटन को क्लिक कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share

फिर आई ग्राम प्रश्नोत्तरी, आसान सवाल का जवाब रोजाना दिलाएगा 5 किसानों को उपहार

Gram Prashnotri

ग्रामोफ़ोन एप पर फिर एक बार ‘ग्राम प्रश्नोत्तरी’ की वापसी हो चुकी है। इस प्रश्नोत्तरी के अंतर्गत सही जवाब देने वाले किसानों में से पांच लकी किसानों को रोजाना आकर्षक उपहार दिए जाएंगे। बता दें की ‘ग्राम प्रश्नोत्तरी’ में हर रोज एक आसान प्रश्न पूछा जाएगा साथ ही चार विकल्प दिए जाएंगे जिसमे से सही विल्कप आपको चुनना होता है। सही विकल्प चुनने वाले सभी किसानों में से पांच लकी किसान को हर रोज आकर्षक इनाम दिया जाएगा।

यह ग्राम प्रश्नोत्तरी 10 सितम्बर 2021 यानी आज से शुरू हो गई है और अगले कुछ दिनों तक जारी रहेगी। हर रोज सही जवाब देने वाले लोगों में से 5 लकी व्यक्ति को विजेता चुना जाएगा। विजेताओं की घोषणा हर तीसरे दिन की जायेगी। इसका मतलब ये हुआ की हर तीसरे दिन 15 विजेताओं की घोषणा ग्रामोफ़ोन एप के समुदाय सेक्शन में की जायेगी और विजेता की घोषणा के कुछ दिनों के बाद आकर्षक इनाम विजेताओं के घर तक पहुंचा दिए जाएंगे।

ग्राम प्रश्नोत्तरी में भाग लेने के लिए आपको ग्रामोफ़ोन एप के बाएं ऊपरी कोने पर बने मेनू बार के माध्यम से प्रश्नोत्तरी विकल्प पर जाना होगा और वहां पूछे गए आसान प्रश्न का जवाब हर रोज देना होगा।

तुरंत ग्रामोफ़ोन एप के प्रश्नोत्तरी विकल्प पर जाएँ और आज पूछे गए प्रश्न का जवाब देकर लकी विजेता बनने की दिशा में अपना कदम बढ़ाएं।

Share

मंदसौर मंडी में 9 सितंबर को क्या रहे लहसुन के भाव?

Mandsaur garlic Mandi bhaw

वीडियो के माध्यम से देखें, मध्य प्रदेश के मंदसौर मंडी में आज क्या रहे लहसुन के भाव ?

वीडियो स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी लहसुन-प्याज जैसी फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share