प्याज भाव में तेजी बरकरार, जानें 22 सितंबर को इंदौर मंडी में क्या रहे भाव?

onion Mandi Bhaw

वीडियो के माध्यम से जानें आज यानी 22 सितंबर के दिन इंदौर के मंडी में क्या रहे प्याज के मंडी भाव?

वीडियो स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी लहसुन-प्याज जैसी फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

 

Share

मंदसौर मंडी में 22 सितंबर को क्या रहे लहसुन के भाव?

Mandsaur garlic Mandi bhaw,

वीडियो के माध्यम से देखें, मध्य प्रदेश के मंदसौर मंडी में आज क्या रहे लहसुन के भाव ?

वीडियो स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी लहसुन-प्याज जैसी फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

100 करोड़ का गोबर खरीदकर किसानों की मदद कर रही सरकार, पढ़ें पूरी खबर

The government is helping farmers by buying cow dung worth 100 crores

किसानों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से सरकार कई तरह की योजनाएं चलाती हैं। ऐसी ही एक योजना छत्तीसगढ़ सरकार भी चला रही है जिसके अंतर्गत किसानों से गोबर खरीदने की योजना बनाई जा रही है। सरकार इस गोबर का उपयोग कृषि कार्यों के लिए खाद तैयार करने के लिए और वर्मी कंपोस्ट बनाने के लिए किया जाएगा।

इसके अलावा सरकार गोबर से बिजली बनाने की संभावाना पर भी विचार कर रही है। बता दें की छत्तीसगढ़ गोबर खरीदी की शुरुआत करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है। छत्तीसगढ़ सरकार अभी तक किसानों और पशुपालकों से 100 करोड़ 82 लाख रूपए की गोबर खरीद चुकी है। आगे भी सरकार यह प्रक्रिया जारी रखने वाली है।

स्रोत: टीवी 9 भारतवर्ष

किसानों से सम्बंधित ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share

करें सरसों की उन्नत खेती, पढ़ें बुआई, किस्म व उर्वरकों को पूरी जानकारी

Know about Mustard sowing varieties and essential fertilizers
  • सरसों मध्य प्रदेश में उगाई जाने वाली प्रमुख तिलहन फसल है, अगर इसकी बुवाई, उचित किस्में एवं आवश्यक खाद और उर्वरक का विशेष ध्यान रखा जाए तो उत्पादन को बढ़ाया जा सकता है l

  • बुवाई: सरसों की बुवाई सितंबर के अंतिम सप्ताह से अक्टूबर के अंतिम सप्ताह तक की जाती है।

  • सामान्यतः सरसों के लिए कतार से कतार की दूरी 30-45 सेमी रखते हैं तथा पौधे से पौधे की दूरी 10-15 सेमी रखी जाती है।

  • किस्में: प्रमाणित किस्मों में उपज, तेल की मात्रा का प्रतिशत एवं दानों का आकार अच्छा पाया जाता है। सरसों की प्रमाणित किस्मे निम्न हैं।

  • पायनियर सरसों: V- 45S46, V- 45S42 , V- 45S35

    बायर/प्रोएग्रो सरसों: केसरी 5111, 5222, PA 5210, केसरी गोल्ड

    माहिको सरसों: MRR 8030, बोल्ड प्लस, उल्लास (MYSL-203)

    अन्य किस्में: RGN-73, NRCHB 101,NRCHB 506, पीताम्बरी (RYSK-05-02), पूसा सरसों 27 (EJ 17), LET-43 (PM 30) आदि l

  • आवश्यक खाद और उर्वरक: खेत की तैयारी के समय 6-8 टन गोबर की खाद डालें और DAP@ 40 किलो, यूरिया@ 25 किलो, पोटाश@ 30 किलो प्रति एकड़ की दर से बुवाई के समय उपयोग करें।

अपने खेत को ग्रामोफ़ोन एप के मेरे खेत विकल्प से जोड़ें और पूरे फसल चक्र में पाते रहें स्मार्ट कृषि से जुड़ी सटीक सलाह व समाधान। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने मित्रों संग साझा करें।

Share

देर से होगी मानसून की विदाई, मध्य प्रदेश में बारिश जारी रहने की संभावना

Weather Update

इस बार मानसून की विदाई में देर होने की संभावना है। यह लगातार तीसरा साल होगा जब मानसून देर से विदा होगा। दक्षिण पूर्वी और दक्षिणी राजस्थान सहित गुजरात के कई भागों और मध्य प्रदेश में सितंबर के आखिर तक बारिश जारी रहेगी। अगले दो-तीन दिनों उत्तर पश्चिम और पूर्वी भारत में भी मानसून सक्रिय बना रहेगा।

स्रोत: स्काइमेट वेदर

मौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। नीचे दिए गए शेयर बटन को क्लिक कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share

प्याज भाव में तूफानी तेजी, जानें 21 सितंबर को इंदौर मंडी में क्या रहे भाव?

onion Mandi Bhaw

वीडियो के माध्यम से जानें आज यानी 21 सितंबर के दिन इंदौर के मंडी में क्या रहे प्याज के मंडी भाव?

वीडियो स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी लहसुन-प्याज जैसी फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

मंदसौर मंडी में 21 सितंबर को क्या रहे लहसुन के भाव?

Mandsaur garlic Mandi bhaw,

वीडियो के माध्यम से देखें, मध्य प्रदेश के मंदसौर मंडी में आज क्या रहे लहसुन के भाव ?

वीडियो स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी लहसुन-प्याज जैसी फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

17, 18, 20 सितम्बर को ये 15 किसान बनें ग्राम प्रश्नोत्तरी विजेता

Gram Prashnotri Winners Gram Prashnotri Winners

ग्रामोफ़ोन कृषि मित्र एप पर चल रहे ‘ग्राम प्रश्नोत्तरी’ प्रतियोगिता के तहत 17, 18, 20 सितंबर को पूछे गए आसान सवालों के सही जवाब देने वाले हजारों किसानों में से 15 लकी विजेताओं को चुन लिया गया है।

देखें विजेताओं की सूची

दिन

क्रम संख्या

विजेता का नाम

जिला

राज्य

इनाम

17 सितंबर

1

शिवम मुजाल्दे

बड़वानी

मध्य प्रदेश

चाय मग सेट

2

दुर्गेश शर्मा

शाजापुर

मध्य प्रदेश

टॉर्च

3

रमेश चौहान

खरगोन

मध्य प्रदेश

टॉर्च

4

कुंदन बैरागी

कोटा

राजस्थान

टॉर्च

5

केदार पाटीदार

उज्जैन

मध्य प्रदेश

टॉर्च

18 सितंबर

1

नवीन

खंडवा

मध्य प्रदेश

चाय मग सेट

2

दीपक गहलोत

देवास

मध्य प्रदेश

टॉर्च

3

बापूलाल अजाना

रतलाम

मध्य प्रदेश

टॉर्च

4

सिकंदर खान

इंदौर

मध्य प्रदेश

टॉर्च

5

संजय धाकड़

मंदसौर

राजस्थान

टॉर्च

20 सितंबर

1

जगदीश गोचर

बूंदी

राजस्थान

चाय मग सेट

2

राधेश्याम

खंडवा

मध्य प्रदेश

टॉर्च

3

गुलाब सिंह वास्कले

बड़वानी

मध्य प्रदेश

टॉर्च

4

गोरेलाल पटेल

खरगोन

मध्य प्रदेश

टॉर्च

5

रामेश्वर पंवार

इंदौर

मध्य प्रदेश

टॉर्च

हर रोज चुने जा रहे पहले विजेता को चाय मग सेट और बाकी के विजेताओं को टोर्च का शानदार उपहार दिया जा रहा है। बता दें की यह ग्राम प्रश्नोत्तरी आगे भी जारी रहेगा और हर रोज सही जवाब देने वाले लोगों में से 5 लकी व्यक्ति को विजेता चुना जाएगा। विजेताओं की घोषणा हर तीसरे दिन की जायेगी। इसका मतलब ये हुआ की हर तीसरे दिन 15 विजेताओं की घोषणा ग्रामोफ़ोन एप के समुदाय सेक्शन में की जायेगी और विजेता की घोषणा के कुछ दिनों के बाद आकर्षक इनाम विजेताओं के घर तक पहुंचा दिए जाएंगे।

ग्राम प्रश्नोत्तरी में भाग लेने के लिए आपको ग्रामोफ़ोन एप के बाएं ऊपरी कोने पर बने मेनू बार के माध्यम से प्रश्नोत्तरी विकल्प पर जाना होगा और वहां पूछे गए आसान प्रश्न का जवाब हर रोज देना होगा।

Gramophone Quiz

तुरंत ग्रामोफ़ोन एप के प्रश्नोत्तरी विकल्प पर जाएँ और आज पूछे गए प्रश्न का जवाब देकर लकी विजेता बनने की दिशा में अपना कदम बढ़ाएं।

Share

टमाटर में कैल्शियम की कमी के लक्षण एवं निवारण उपाय

Symptoms and prevention of calcium deficiency in tomato plants
  • पौधे के उतकों में कैल्शियम की बहुत कम गतिशीलता के कारण इसकी कमी के लक्षण तेजी से पौधे में वृद्धि करते हुए दिखाई देते हैं।

  • कैल्शियम की कमी के लक्षण पत्तियों के आधार वाले भागों में दिखाई देते हैं इसके कारण पत्तियां पीली हो जाती हो जाती हैं और धीरे-धीरे सूखने लगती है।

  • इसकी कमी के लक्षण पौधे के तने पर सूखे मृत धब्बों के रूप में दिखाई देते हैं तथा ऊपरी वृद्धि करने वाले भाग मृत हो जाते हैं।

  • शुरुआत में ऊपरी नई कोमल पत्तियों का रंग गहरे हरे रंग का होता है फिर बाद में पत्तियों के किनारे पीले रंग में परिवर्तित होने लगते हैं तथा अंत में पौधा मर जाता है।

  • पौधे की पत्तियों के किनारे अन्य भागों की अपेक्षा धीरे धीरे बढ़ते हैं जिसके फलस्वरूप पत्तियां नीचे की ओर मुड़ जाती है।

  • पौधे में फलों के ऊपर कैल्शियम की कमी की वजह से ब्लॉसम एन्ड रॉट के लक्षण दिखाई देते हैं।

    निवारण:

  • खेत की तैयारी के दौरान, यदि मिट्टी अम्लीय है तो चूने का उपयोग करें और यदि मिट्टी क्षारीय है तो जिप्सम का उपयोग करें।

  • खेत में रोपाई के पहले कैल्शियम नाइट्रेट @ 10 किलो/एकड़ की दर से खेत में मिलाएं।

  • कैल्शियम की कमी के लक्षण दिखाई देने पर चिलेटेड कैल्शियम EDTA @ 250 ग्राम/एकड़ की दर से दो बार छिड़काव करें।

  • जल में घुलनशील कैल्शियम नाइट्रेट का 800 ग्राम प्रति एकड़ छिड़काव करें।

अपने खेत को ग्रामोफ़ोन एप के मेरे खेत विकल्प से जोड़ें और पूरे फसल चक्र में पाते रहें स्मार्ट कृषि से जुड़ी सटीक सलाह व समाधान। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने मित्रों संग साझा करें।

 

Share

मध्य प्रदेश में अगले कुछ दिन तक होती रहेगी भारी बारिश

Weather Update

मध्य प्रदेश राजस्थान गुजरात तथा महाराष्ट्र के कई जिलों में अगले कुछ दिनों तक मानसून सक्रिय बनाने की संभावना है। 21 सितंबर से दिल्ली सहित पंजाब हरियाणा तथा उत्तर प्रदेश में बारिश शुरू हो सकती है। बिहार पूर्वी उत्तर प्रदेश झारखंड तथा पश्चिम बंगाल सहित पूर्वोत्तर राज्यों में भी हल्की से मध्यम बारिश की गतिविधियां जारी रहेगी। तेलंगाना में तेज बारिश परंतु शेष दक्षिण भारत में शुष्क रहेगा।

स्रोत: स्काइमेट वेदर

मौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। नीचे दिए गए शेयर बटन को क्लिक कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share