किसान फोटो उत्सव में इन 9 किसानों ने 3 से 5 दिसंबर के मध्य जीते उपहार

Kisan Photo Utsav

ग्रामोफ़ोन ऐप पर चल रहे किसान फोटो उत्सव के तीसरे संस्करण “किसान फोटो उत्सव फिर से” में हजारों किसान भाग ले रहे हैं और अपने खेत, खलिहान व उपज की तस्वीरें पोस्ट कर रहे हैं। इस बार प्रतियोगिता में हर रोज 3 विजेता किसानों को चुना जा रहा है। आज के इस लेख में हम 3 से 5 दिसंबर के मध्य जीतने वाले किसानों के नाम बताने जा रहे हैं।

विजेताओं की सूची

तारीख

क्र.सं.

विजेता का नाम

राज्य

जिला

इनाम

12-3-2021

1

रवि कुमार पाटीदार

मध्य प्रदेश

शाजापुर

एलईडी टॉर्च

2

सूर्यपाल सिंह

मध्य प्रदेश

उज्जैन

एलईडी टॉर्च

3

चतराराम कलबी कुड़ाध्वेचा

राजस्थान

झालोर

एलईडी टॉर्च

12-4-2021

1

राहुल धाकड़

मध्य प्रदेश

मन्दसौर

एलईडी टॉर्च

2

अरविंद गुर्जर

मध्य प्रदेश

शाजापुर

एलईडी टॉर्च

3

मोहन पनवार

मध्य प्रदेश

सीहोर

एलईडी टॉर्च

12-5-2021

1

अनक खान

मध्य प्रदेश

खरगोन

एलईडी टॉर्च

2

नितेश कुशवाहो

मध्य प्रदेश

बड़वानी

एलईडी टॉर्च

3

अर्जुन पनवार

मध्य प्रदेश

सीहोर

एलईडी टॉर्च

इन सभी किसानों को जल्द ही उपहार स्वरुप एलईडी टॉर्च भेजा जाएगा। बहरहाल अभी यह प्रतियोगिता 23 दिसंबर तक चलने वाली है तो आप सभी किसान भाई इस प्रतियोगिता में रोज भाग लेते रहें और ज्यादा से ज्यादा फोटोज पोस्ट करते रहें।

Share

स्वास्थ्य विभाग में निकली कई भर्तियां, 50000 रूपये तक होगा वेतन

Many recruitments came out in health department, salary will be up to Rs 50000

स्वास्थ्य विभाग में सरकारी नौकरी की तालाश कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी आ रही है। नेशनल हेल्थ मिशन की तरफ से पंजाब में मेडिकल ऑफिसर के पद पर कई नई भर्ती निकाली गई है।

कुल 190 मेडिकल ऑफिसर की भर्ती की जानी है। इसके अंतर्गत चयन प्रक्रिया इच्छित उम्मीदवार की डिग्री में प्राप्त अंक, कार्य अनुभव और आयु के आधार पर पूरी होगी। इसके अंतर्गत शॉर्टलिस्ट किये गए उम्मीदवारों को काउंसलिंग के लिए बुलाया जाएगा।

इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट nhm.punjab.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 06 दिसंबर 2021 है।

स्रोत: कृषि जागरण

आपकी जरूरतों से जुड़ी ऐसी ही अन्य महत्वपूर्ण सूचनाओं के लिए प्रतिदिन पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख और अपनी कृषि समस्याओं की तस्वीरें समुदाय सेक्शन में पोस्ट कर प्राप्त करें कृषि विशेषज्ञों की सलाह।

Share

अगले 24 घंटों में इन राज्यों में भारी बारिश की संभावना, देखें मौसम पूर्वानुमान

know the weather forecast,

समुद्री तूफान जवाद कमजोर हो गया है तथा अब यह गहरे निम्न दबाव के क्षेत्र के रूप में बांग्लादेश और पूर्वोत्तर राज्यों पर बना हुआ है। इसी वजह से अगले 24 घंटों के दौरान पूर्वोत्तर राज्यों में भारी बारिश की संभावना है। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 6 दिसंबर तक पहाड़ों पर बर्फबारी जारी रही। पश्चिमी विक्षोभ 8 और 9 दिसंबर को पहाड़ों को और ज्यादा प्रभावित करेगा।

स्रोत: स्काइमेट वेदर

मौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। नीचे दिए गए शेयर बटन को क्लिक कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share

पूरे हफ्ते मध्य प्रदेश में कहाँ कहाँ होगी बारिश, देखें साप्ताहिक मौसम पूर्वानुमान

Madhya Pradesh weekly weather forecast

मध्य प्रदेश में इस पूरे हफ्ते कैसा रह सकता है मौसम? कहाँ हो सकती है बारिश और कहाँ रहेगा मौसम शुष्क, वीडियो के माध्यम से देखें मध्य प्रदेश का साप्ताहिक मौसम पूर्वानुमान।

स्रोत: मौसम तक

मौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। नीचे दिए गए शेयर बटन को क्लिक कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share

इंदौर मंडी में 6 दिसंबर को प्याज भाव में दिखी कितनी तेजी?

Indore onion Mandi Bhaw

वीडियो के माध्यम से जानें आज यानी 6 दिसंबर के दिन इंदौर के मंडी में क्या रहे प्याज के मंडी भाव?

वीडियो स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी लहसुन-प्याज जैसी फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

सोयाबीन में तेजी का दौर, देखें मंदसौर मंडी में 6 दिसंबर को क्या रहे भाव?

Mandsaur Mandi Soybean Rate,

सोयाबीन भाव में आज कितनी तेजी या मंदी देखने को मिली? वीडियो के माध्यम से देखें की आज मध्य प्रदेश के मंदसौर मंडी में कैसा चल रहा है सोयाबीन का भाव !

स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी  फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

6 दिसंबर को लहसुन भाव में दिखी कितनी तेजी, देखें मंदसौर मंडी का हाल

Mandsaur garlic Mandi bhaw,

वीडियो के माध्यम से देखें, मध्य प्रदेश के मंदसौर मंडी में आज क्या रहे लहसुन के भाव?

वीडियो स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी लहसुन-प्याज जैसी फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

गेहूँ की फसल में ऐसे करें पोषक प्रबंधन, मिलेगा बढियाँ उत्पादन

Nutrient Management in Wheat Crop
  • गेहूँ में उचित उर्वरक प्रबंधन करने से फसल को अच्छी शुरुआत मिलती है। साथ ही जड़ें अच्छी बनती है एवं कल्ले अच्छे फूटते हैं।

  • इस समय उचित प्रबंध करने के लिए निम्न उत्पादों का उपयोग किया जाना चाहिए:

  • बुवाई के समय डीएपी 50 किग्रा + यूरिया 20 किग्रा + पोटाश 25 किग्रा प्रति एकड़ की दर से उपयोग करें। यूरिया नाइट्रोज़न और DAP नाइट्रोज़न एवं फास्फोरस का अच्छा स्त्रोत है वहीं MOP आवश्यक पोटाश की पूर्ति करता है।

  • आवश्यक पोषक तत्व P 15% + K 15% + Mn 15% + Zn 2.5% + S 12% [मेजरसोल] 3 किग्रा + समुद्री शैवाल, अमीनो अम्ल, ह्यूमिक अम्ल और माइकोराइजा [मैक्समायको ] 2 किग्रा/एकड़ + एनपीके बैक्टीरिया का संघ [टी बी 3] 3 किलो/एकड़ + जेडएनएसबी [ताबा जी] 4 किलो/एकड़ की दर से उपयोग में लें। यह फसल के उचित वृद्धि एवं विकास में सहायक होते हैं।

  • बुवाई के 20 दिन बाद या पहली सिंचाई के साथ यूरिया 40 किलो + सल्फर 5 किलो + जिंक सल्फेट 5 किलो + सूक्ष्म पोषक मिश्रण [मेजर सोल] 3 किलो प्रति एकड़ (अगर बुवाई के समय न दिया हो तो) की दर से मिट्टी में मिलाएं।

  • पर्णीय छिड़काव प्रबंधन के लिए जिब्रेलिक अम्ल 300 मिली या अमीनो अम्ल 250 ग्राम प्रति एकड़ की दर से छिड़काव करें।

  • अगर वानस्पतिक वृद्धि सही न हो तो जल घुलनशील उर्वरक 19:19:19 या 20:20:20 @ 1 किलो प्रति एकड़ की दर से छिड़काव करें।

  • इस प्रकार गेहूँ की बुवाई और प्रारम्भिक वानस्पतिक अवस्था के समय पोषण प्रबंधन करने से उत्पादन को बढ़ाया जा सकता है।

फसल की बुआई के साथ ही अपने खेत को ग्रामोफ़ोन एप के मेरे खेत विकल्प से जोड़ें और पूरे फसल चक्र में पाते रहें स्मार्ट कृषि से जुड़ी सटीक सलाह व समाधान। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने मित्रों संग साझा करें।

Share

कई राज्यों में अच्छी बारिश की है संभावना, देखें कहाँ कहाँ होगी बर्षा?

know the weather forecast,

एक नया पश्चिमी विक्षोभ इस समय पहाड़ी राज्यों में भारी हिमपात दे रहा है। पंजाब हरियाणा तथा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के उत्तरी जिलों में वर्षा होगी। दिल्ली और उसके आसपास बादल छाए रहेंगे तथा हल्की वर्षा हो सकती है। समुद्री तूफान जवाद कमजोर हो गया है परंतु पूर्वोत्तर राज्यों सहित पश्चिम बंगाल और उड़ीसा में बारिश जारी रहेगी। दक्षिण भारत में एक बार उत्तर-पूर्वी मानसून फिर सक्रिय हो सकता है।

स्रोत: स्काइमेट वेदर

मौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। नीचे दिए गए शेयर बटन को क्लिक कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share

कैसा रहेगा प्याज भाव, देखें इंदौर मंडी की साप्ताहिक समीक्षा

Indore onion Mandi Bhaw,

पिछले हफ्ते इंदौर मंडी में प्याज के भाव की साप्ताहिक समीक्षा वीडियो के माध्यम से देखें और जानें आने वाले दिनों में प्याज भाव कैसा रह सकता है?

वीडियो स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी लहसुन-प्याज जैसी फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share