बारिश संग भयंकर सर्दी का कहर, देखें संपूर्ण देश का मौसम पूर्वानुमान

Remove term: know the weather forecast know the weather forecast

अगले 24 घंटों के दौरान पहाड़ों पर बहुत हल्का हिमपात और हल्की वर्षा संभव है। पंजाब हरियाणा दिल्ली पश्चिमी उत्तर प्रदेश सहित मध्य भारत को अब सर्दी से धीरे-धीरे राहत मिलने लगेगी तथा दिन में धूप निकलना शुरू हो जाएगी। पूर्वोत्तर राज्यों में बारिश की गतिविधियां जारी रहेंगी। आंध्र प्रदेश तथा तमिलनाडु के तटीय जिलों में हल्की बारिश संभव है।

स्रोत: स्काइमेट वेदर

मौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। नीचे दिए गए शेयर बटन को क्लिक कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share

फ्री ले जाएँ 5G स्मार्टफोन, एक कंपनी लेकर आई खास ऑफर

Lava Agni 5G smartphone

क्या आप नया 5G स्मार्टफोन खरीदने की तैयारी में हैं? अगर हाँ लावा कम्पनी लाया है ख़ास आपके लिए एक बढियाँ ऑफर। इस ऑफर के अंतर्गत आप अपना पुराना मोबाइल एक्सचेंज कर के जबरदस्त 5G स्मार्टफोन फ्री में ले जा सकते हैं।

लावा कंपनी के लेटेस्ट फोन Lava Agni 5G के साथ ये ऑफर लागू है। ऑफर के अंतर्गत जब आप Realme 8s स्मार्टफोन एक्सचेंजमें देंगे तब आपको इस ऑफर का लाभ मिल पायेगा।

बता दें की Lava Agni 5G स्मार्टफोन में 6.78 इंच फुल एचडी + IPS LCD स्क्रीन है। इसमें 8 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज है। इसकी 5000mAh की है जो 30W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इस फ़ोन में 5G 4 रियर कैकैमरा, 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 5 मेगापिक्सल के अल्ट्रा वाइड सेंसर, 2 मेगापिक्सल डेप्थ और 2 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा सेंसर के साथ 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है।

स्रोत: एबीपी लाइव

आपकी जरूरतों से जुड़ी ऐसी ही अन्य महत्वपूर्ण सूचनाओं के लिए प्रतिदिन पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख और अपनी कृषि समस्याओं की तस्वीरें समुदाय सेक्शन में पोस्ट कर प्राप्त करें कृषि विशेषज्ञों की सलाह।

Share

इन किसानों को 26 जनवरी तक मिलेंगे 2 हजार रुपए

These farmers will get 2 thousand rupees by 26 January

भूमिहीन किसान व मजदूरों को छत्तीसगढ़ सरकार एक बड़ी सौगात दे रही है। ‘राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन किसान मजदूर योजना’ के तहत पहली किस्त के तौर पर 2 हजार रुपए देने जा रही है। यह रकम 26 जनवरी 2022 यानि गणतंत्र दिवस के मौके पर जारी की जाएगी।

गौरतलब है की इस योजना के अंतर्गत राज्य के लाखों किसानों ने पहले ही पंजीयन प्रक्रिया पूरी कर ली है। यह प्रक्रिया 1 सितम्बर 2021 से 30 नवम्बर 2021 के बीच पूरी की गई थी। पंजीयन प्रक्रिया के बाद, किसानों के आवेदनों का विश्लेषण किया गया था और अब इसके अंतर्गत पहली क़िस्त दी जाने वाली है।

स्रोत: कृषि जागरण

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share

मौसम का कहर जारी, बारिश के सारे रिकॉर्ड टूटे, देखें मौसम पूर्वानुमान

know the weather forecast

लगातार आने वाले वेस्टर्न डिस्टरबेंस अब रुक गए हैं तथा उत्तर पश्चिम भारत सहित मध्य भारत और पूर्वी भारत में वर्षा रुक जाएगी। पहाड़ों पर जारी हिमपात भी अब बंद हो जाएगा। बर्फीली हवाएं आधे हिंदुस्तान में तापमान गिराएंगी। उत्तर पूर्वी भारत सहित तटीय आंध्र प्रदेश अंडमान और निकोबार दीप समूह तथा तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में वर्षा हो सकती है।

स्रोत: स्काइमेट वेदर

मौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। नीचे दिए गए शेयर बटन को क्लिक कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share

प्याज भाव में कैसी तेजी, देखें 25 जनवरी को इंदौर मंडी का हाल

Indore onion Mandi Bhaw

वीडियो के माध्यम से जानें आज यानी 25 जनवरी के दिन इंदौर के मंडी में क्या रहे प्याज के मंडी भाव?

वीडियो स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी लहसुन-प्याज जैसी फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

नई लहसुन के क्या रहे भाव, देखें मंदसौर मंडी का हाल

Mandsaur garlic Mandi bhaw,

वीडियो के माध्यम से देखें, मध्य प्रदेश के मंदसौर मंडी में आज क्या रहे नए लहसुन के भाव ?

वीडियो स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी लहसुन-प्याज जैसी फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

सोयाबीन प्याज लहसुन भाव में तेजी, देखें मंदसौर मंडी में 25 जनवरी को क्या रहे भाव?

Soybean Onion Garlic Rates

सोयाबीन प्याज व लहसुन भाव में आज कितनी तेजी या मंदी देखने को मिली? वीडियो के माध्यम से देखें की आज मंडी में कैसा चल रहा है सोयाबीन का भाव !

स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी  फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

इन राज्यों में मध्यम वर्षा की संभावना, देखें पूरे देश का मौसम पूर्वानुमान

Weather Forecast

पहाड़ों पर भारी हिमपात हो चुका है अब वहां से चलने वाली बर्फीली सर्द हवाएं आधे से ज्यादा हिंदुस्तान का तापमान गिराएंगी। राजस्थान गुजरात मध्य प्रदेश महाराष्ट्र सहित तेलंगाना में भी कड़ाके की सर्दी संभव है। पूर्वोत्तर राज्यों में हल्की से मध्यम वर्षा जारी रहेगी।

स्रोत: स्काइमेट वेदर

मौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। नीचे दिए गए शेयर बटन को क्लिक कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share

प्याज भाव में कैसी तेजी, देखें 24 जनवरी को इंदौर मंडी का हाल

Indore onion Mandi Bhaw

वीडियो के माध्यम से जानें आज यानी 24 जनवरी के दिन इंदौर के मंडी में क्या रहे प्याज के मंडी भाव?

वीडियो स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी लहसुन-प्याज जैसी फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

सोयाबीन प्याज लहसुन भाव में तेजी, देखें मंदसौर मंडी में 24 जनवरी को क्या रहे भाव?

Soybean Onion Garlic Rates

सोयाबीन प्याज व लहसुन भाव में आज कितनी तेजी या मंदी देखने को मिली? वीडियो के माध्यम से देखें की आज मंडी में कैसा चल रहा है सोयाबीन का भाव !

स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी  फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share