पुरानी पेंशन योजना फिर होगी लागू, इस राज्य के लोगों को मिलेगा लाभ

Old pension scheme will be implemented again

राजस्थान सरकार की तरफ से पिछले दिनों विधानसभा में बजट पेश किया गया। इस दौरान बजट पेश करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बड़ी घोषणा की है। उन्होंने राज्य में पुरानी पेंशन योजना को फिर से लागू करने का निर्णय लिया है और इसका लाभ 1 जनवरी 2004 के बाद की नियुक्तियों को भी इसका लाभ देने की बात कही है।

इस दौरान सीएम गहलोत ने कहा कि, ”हम सभी जानते हैं सरकारी सेवाओं से जुड़े कर्मचारी भविष्य के प्रति सुरक्षित महसूस करें तभी वे सेवाकाल में सुशासन के लिए अपना अमूल्य योगदान दे सकते हैं। अतः 1 जनवरी 2004 और उसके पश्चात नियुक्त हुए समस्त कार्मिकों के लिए मैं आगामी वर्ष से पूर्व पेंशन योजना लागू करने की घोषणा करता हूँ।”

स्रोत: एबीपी लाइव

कृषि क्षेत्र की ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share

ग्रामोफ़ोन से मिट्टी परीक्षण कराने से मिला 200 क्विंटल प्रति बीघे का उत्पादन

Gramophone success story

आज के इस वीडियो के माध्यम आप जानेंगे मध्य प्रदेश के धार जिले के एक स्मार्ट किसान महेंद्र सिंह चौहान की सफलता की कहानी। ग्रामोफ़ोन के माध्यम से मिट्टी परीक्षण करवाना महेंद्र जी के लिए एक लाभ का सौदा बन गया। उन्हें तरबूज की जबरदस्त उपज प्रात हुई। पूरी कहानी वीडियो के माध्यम से देखें।

Share

कई क्षेत्रों में इस दिन से फिर होगी बारिश, देखें मौसम पूर्वानुमान

know the weather forecast

उत्तर भारत मैं जारी वर्षा की गतिविधियां अब थम गई हैं। मध्य और पूर्वी भारत का मौसम शुष्क बना रहेगा। 2 मार्च को राजस्थान, पंजाब, हरियाणा तथा दिल्ली के कुछ भागों में हल्की वर्षा संभव है। अंडमान और निकोबार दीप समूह में भारी वर्षा के आसार हैं।

स्रोत: स्काइमेट वेदर

मौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। नीचे दिए गए शेयर बटन को क्लिक कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share

किसानों को मिलेंगे सालाना 42000 रुपए, जानें पूरी प्रक्रिया

Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi

आपको पता होगा की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से किसानों को तीन किश्तों में सालाना 6000 रूपये मिलते हैं। पर शायद आप इस योजना के माध्यम से पेंशन के रूप में मिलने वाले सालाना 36000 रूपये के बारे में नहीं जानते होंगे। 

दरअसल पीएम किसान योजना के अंतर्गत खाता खुलवाने के साथ ही खुद-ब-खुद पीएम किसान मानधन योजना में भी रजिस्ट्रेशन हो जाता है।  पीएम किसान मानधन योजना के अंतर्गत ही 60 साल से अधिक उम्र के किसानों को पेंशन के रूप में हर महीने 3 हजार रुपए दिए जाते हैं। इस तरह साल में पेंशन के रूप में कम से कम 36 हजार रुपए का लाभ होता है।

पीएम किसान योजना से किसानों को 6 हजार रुपए मिलते हैं। वहीं पेंशन योजना में हर महीने 55 रुपए और ज्यादा से ज्यादा 200 रुपए का योगदान देना होता है। इस तरह साल में अधिकतम योगदान 2400 रुपए और कम से कम योगदान 660 रुपए का होता है। अब 6 हजार रुपए में से अधिकतम योगदान 2400 रुपए को घटा लीजिए, तो पीएम किसान योजना के खाते में 3600 रुपए शेष रह जाएंगे।

इस प्रक्रिया से जब आपकी उम्र 60 से अधिक होगी तब आपको हर महीने 3 हजार रुपए की पेंशन मिलेगी साथ ही साथ 2 हजार की 3 किस्त भी आती रहेगी। इस तरह 60 साल की उम्र के बाद किसान कुल 42 हजार रुपए सालाना का लाभ ले सकेंगे।

स्त्रोत: कृषि जागरण

लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share

80% की सब्सिडी पर खोलें कृषि यंत्र बैंक, किराये से करें कमाई

Open Farm Machinery Bank on 80% subsidy

आधुनिक खेती में मशीन का इस्तेमाल बहुत आवश्यक हो गया है। अब मशीनों के उपयोग के बिना खेती करना काफी मुश्किल हो गया है। इसीलिए सरकार कृषि यंत्र बैंक को बढ़ावा दे रही है। सरकार किसानों को कृषि यंत्रों पर अलग अलग योजनाओं के अंतर्गत भारी सब्सिडी देती है। इसकी मदद से किसान गाँव में ही फसल कटाई, खेत जुताई, फसल थ्रेसरिंग, फसल अवशेष प्रबंधन जैसे कार्य आसानी से कर पाते हैं।

बिहार सरकार की तरफ से प्रदेश के किसानों से फसल अवशेष प्रबंधन में मददगार कृषि यंत्रों पर 80% तक की सब्सिडी हेतु आवेदन मांगे हैं। इसके साथ ही कृषि विभाग बिहार ने राज्य के 9 जिलों के किसानों से कृषि यंत्र बैंक शुरू करने को लेकर भी आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसके अंतर्गत कैमूर, रोहतास, भोजपुर, नालन्दा, बक्सर, पटना, नवादा, गया तथा ओरंगाबाद जिले के किसान ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन आप कृषि विभाग के वेबसाईट http://farmech.bih.nic.in/FMNEW/Homenew.aspx पर कर सकते हैं।

स्रोत: किसान समाधान

कृषि एवं किसानों के जीवन से जुड़ी ऐसी ही अन्य जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share

किसानों को मिलेंगे 36 हजार रुपये, इस योजना से होगा लाभ

PM Kisan Maandhan Yojana

पीएम किसान योजना की 2000 रूपये की क़िस्त के साथ ही सरकार ने किसानों के लिए एक और योजना की क़िस्त को लेकर अपडेट दी है। यह योजना है पीएम किसान मानधन योजना। इस योजना में 18 से 40 वर्ष के बीच का कोई भी किसान भाग ले सकता है और 60 वर्ष का होने पर 36000 रुपये का पेंशन प्राप्त कर सकता है। 

पीएम किसान मानधन योजना में आयु के आधार पर किश्त की राशि तय की जाती है। इसके तहत अंशदान 55 रुपये से 200 रुपये तक प्रति महीने देना होता है। यह पेंशन फंड भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा प्रबंधित किया जा रहा है। 

स्रोत: कृषि जागरण 

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share

देश के कुछ क्षेत्रों में आज भी बारिश की संभावना, देखें मौसम पूर्वानुमान

Weather Update

पिछले चौबीस घंटों के दौरान पहाड़ों पर भारी हिमपात हुआ है तथा उत्तर भारत में बारिश के साथ मेघ गर्जना तथा ओलावृष्टि देखने को मिली है। अब उत्तर भारत का मौसम साफ होने लगेगा हालांकि पंजाब, हरियाणा तथा उत्तर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ भागों में आज भी वर्षा संभव है। पूर्वी भारत का मौसम शुष्क रहेगा उत्तर पूर्वी राज्यों सहित दक्षिण तमिलनाडु और केरल में हल्की वर्षा हो सकती है।

स्रोत: स्काइमेट वेदर

मौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। नीचे दिए गए शेयर बटन को क्लिक कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share

किसान ऐसे पा सकते हैं सिंचाई यंत्रों पर 65% की सब्सिडी

Farmers of MP can get a 65% subsidy on irrigation equipment like this

आज के जमाने में कृषि प्रक्रियाओं में आधुनिक कृषि यंत्रों का उपयोग बहुत ज्यादा बढ़ गया है। सिंचाई प्रक्रिया में भी कई आधुनिक यंत्रों का उपयोग किया जाने लगा है। किसानों को अपनी फसल के लिए बेहतर सिंचाई मिले इसी उद्देश्य से केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना चलाई जा रही है। इस योजना के माध्यम से कृषि यंत्रों पर सब्सिडी दी जाती है।

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना से मिनी, माइक्रो, पोर्टेबल स्प्रिंकलर और ड्रिप जैसे आधुनिक सिंचाई यंत्रों पर सब्सिडी दी जाती है। मध्यप्रदेश के किसानों से इसके लिए आवेदन आमंत्रित किये गए हैं।

अनुसुचित जाति व जनजाति के किसानों को इसके तहत 65% तक की सब्सिडी दी जाती है। वहीं सामान्य वर्ग के किसानों को इसके तहत 60% तक की सब्सिडी दी जाती है। इसके अलावा सभी वर्गों के सम्पन्न किसानों भी इसके तहत 55% की सब्सिडी दी जाती है।

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अंतर्गत सब्सिडी प्राप्त करने के लिए किसान ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए किसान उधानिकी विभाग मध्यप्रदेश फार्मर्स सब्सिडी ट्रैकिंग सिस्टम https://bit.ly/3iKOJ5g पर जाएँ और आवेदन करें।

स्रोत: कृषि जागरण

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share

मात्र 4 हजार में बनाएं 40 फ़ीट लम्बा पशु शेड, दो दिन बनकर होगा तैयार

Build 40 feet long animal shed in just Rs 4000

बरसात के मौसम में पशुओं को सुरक्षित रखने के लिए पशु शेड की जरूरत होती है। आज के इस वीडियो के माध्यम से आप जानेंगे देशी जुगाड़ से महज 4000 रूपये में तैयार हो जाने वाले 40 फ़ीट लम्बे पशु शेड को कैसे तैयार किया जाता है। विस्तृत जानकारी के लिए देखें पूरा वीडियो।

वीडियो स्रोत: यूट्यूब

स्मार्ट कृषि से जुड़ी ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख रोजाना पढ़ें। इस लेख को शेयर बटन पर क्लिक कर अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share

केकड़ा पालन किसानों को कर सकता है मालामाल, जानें पूरी प्रक्रिया

Crab farming can be beneficial for farmers

कीचड़ में पाए जाने वाले केकड़े की मांग विदेशों में बहुत ज्यादा बढ़ गई है। भारतीय किसान भी केकड़ा पालन से अच्छी कमाई कर सकते हैं। केकड़ों की बड़ी प्रजातियां “हरे मड क्रैब” और छोटी प्रजातियां “रेड क्लॉ” के नाम से जानी जाती है। इन दोनों ही प्रजातियों की मांग घरेलू व विदेशी बाजार में बहुत अधिक है।

Crab Types

केकड़ा पालन दो विधि से कर सकते हैं। एक है ग्रो-आउट (उगाई) विधि और दूसरी है फैटनिंग विधि। ग्रो-आउट विधि के अंतर्गत छोटे केकड़ों को तालाब में 5-6 महीने तक छोड़ दिया जाता है जिससे वेअपेक्षित आकार बढ़ा सकें। वहीं फैटनिंग विधि में छोटे केकड़ों का पालन किया जाता है। इसमें 200 ग्राम के केकड़े का 1 महीने में 25-50 ग्राम वजन बढ़ता है। वज़न बढ़ने की ये प्रक्रिया 9-10 महीने तक जारी रहती है।

अच्छे से पालन करने के बाद केकड़ों का वज़न 1 से 2 किलो तक पहुँच जाता है। इसकी मांग विदेशी व देशी दोनों ही बाजारों में है तो इससे अच्छा मुनाफ़ा मिलने की संभावना अधिक होती है।

स्रोत: विकासपेडिया

कृषि क्षेत्र की ऐसी ही नई नई व महत्वपूर्ण जानकारी के लिए रोजाना पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन एप के लेख। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन पर क्लिक कर अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share