अगले 24 से 48 घंटे में हल्की बारिश के आसार, देखें मौसम पूर्वानुमान

know the weather forecast

पहाड़ों पर लगातार पश्चिमी विक्षोभ आते रहेंगे तथा रुक-रुक कर बर्फबारी और बारिश की गतिविधियां जारी रहेगी। फिलहाल उत्तर भारत सहित मैदानी भागों का मौसम साफ बना रहेगा परंतु 11 या 12 मार्च से उत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश की संभावना है। अगले 24 से 48 घंटे के दौरान पूर्वोत्तर राज्यों सहित दक्षिणी केरल और उत्तरी तटीय उड़ीसा में हल्की बारिश हो सकती है। शेष भारत में तापमान धीरे-धीरे बढ़ेंगे तथा गर्मी महसूस होने लगेगी।

स्रोत: स्काइमेट वेदर

मौसम संबंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। आज की जानकारी पसंद आई हो तो इसे शेयर जरूर करें।

Share

महिला किसानों को खेती में उपयोग हेतु 15000 ड्रोन देगी सरकार

Government will give 15000 drones to women farmers for use in farming

खेती में उपयोग आने वाले आज के जमाने के मशीनों से खेती अब बिलकुल आसान हो गई है। सरकार भी इन मशीनों पर भारी सब्सिडी देती है ताकि ज्यादा से ज्यादा किसान इनका उपयोग करें और अपनी फसल से उत्पादन बढ़ाएं। खेती के मशीनों में जिस सबसे आधुनिक मशीन का उपयोग अब होने लगा है वो है ड्रोन, जिसकी मदद से खेती के कई कार्य तुरंत हो जाते हैं। सरकार इस ड्रोन तकनीक को किसानों के बीच बढ़ावा भी दे रही है। सरकार एक विशेष योजना के माध्यम से महिला किसानों के बीच ड्रोन को बढ़ावा दे रही है।

दरअसल सरकार महिलाओं को लखपति बनाने की योजना के तहत सरकार की ओर से “स्वयं सहायता समूह” से जुड़ी महिलाओं को 15,000 ड्रोन देगी। इस योजना के लिए सरकार अपनी तरफ से 1261 करोड़ रुपए खर्च करेगी। योजना के अंतर्गत वित्त वर्ष 2024-25 व वित्त वर्ष 2025-26 के दौरान महिला स्वयं सहायता समूह को 15,000 ड्रोन दिए जाएंगे।

दिए जाने वाले इन ड्रोन की मदद से खेतों में उर्वरक व कीटनाशकों का छिड़काव करना बेहद आसान हो जाएगा। महिलाएं ड्रोन का सफल संचालन कर पाएं इसके लिए मान्यता प्राप्त आरपीटीओ से 15 दिन की स्पेशल ट्रेनिंग दी जायेगी। ड्रोन पायलट को 15,000 रुपए वहीं सह-पायलट को 10,000 रुपए का मानदेय भी योजना के तहत दिया जाएगा। इस योजना की मदद से “स्वयं सहायता समूह” की महिलाएं हर साल कम से कम 1,00,000 रुपए की एक्स्ट्रा इनकम प्राप्त करेंगी।

स्रोत: ट्रैक्टर जंक्शन

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share

मध्य प्रदेश की मंडियों में सोयाबीन के उच्च भाव 5450 रुपए के पार

soybean mandi Bhaw,

मध्य प्रदेश के अलग अलग मंडियों में क्या चल रहे हैं सोयाबीन के भाव? आइये देखते हैं पूरी सूची।

मध्य प्रदेश की मंडियों में सोयाबीन के ताजा मंडी भाव
जिला कृषि उपज मंडी किस्म न्यूनतम मूल्य (प्रति क्विंटल) अधिकतम मूल्य (प्रति क्विंटल)
रतलाम अलोट सोयाबीन 4313 4313
शाजापुर आगर सोयाबीन 3460 4575
शाजापुर अकोदिया सोयाबीन 3600 4375
आलीराजपुर आलीराजपुर सोयाबीन 4300 4350
गुना एरन सोयाबीन 3980 4350
अशोकनगर अशोकनगर सोयाबीन 3941 4443
सीहोर आष्टा पीला 3300 4559
सीहोर आष्टा सोयाबीन 3340 4690
छतरपुर बड़ामलहेड़ा सोयाबीन 4000 4100
शिवपुरी बदरवास सोयाबीन 4300 4300
उज्जैन बड़नगर पीला 3901 4535
उज्जैन बड़नगर सोयाबीन 4090 5471
धार बदनावर पीला 2645 4600
धार बदनावर सोयाबीन 4070 4465
सागर बामोरा पीला 4250 4407
सागर बामोरा सोयाबीन 4246 4450
होशंगाबाद बानापुरा पीला 2700 4290
शिवपुरी बराड़ सोयाबीन 4100 4320
रायसेन बेगमगंज सोयाबीन 2385 4300
शाजापुर बेरछा सोयाबीन 4500 4700
भोपाल बैरसिया पीला 2950 4465
बेतुल बेतुल सोयाबीन-जैविक 3800 4356
खरगोन भीकनगांव सोयाबीन 4050 4200
भोपाल भोपाल पीला 4051 4352
भोपाल भोपाल सोयाबीन 3530 4160
भोपाल भोपाल सोयाबीन-जैविक 4203 4294
राजगढ़ ब्यावरा सोयाबीन 4200 4620
सागर बीना सोयाबीन 3375 4427
गुना बीनागंज सोयाबीन 4180 4270
बुरहानपुर बुरहानपुर सोयाबीन 4252 4327
छिंदवाड़ा चौरई सोयाबीन 4365 4365
राजगढ़ छापीहेड़ा सोयाबीन 4220 4230
छिंदवाड़ा छिंदवाड़ा पीला 4285 4412
छिंदवाड़ा छिंदवाड़ा सोयाबीन 4352 4387
मन्दसौर दलौदा सोयाबीन 4006 4651
दमोह दमोह पीला 3910 3950
दमोह दमोह सोयाबीन 3005 4285
देवास देवास सोयाबीन 1000 4580
धार धामनोद पीला 4265 4305
धार धामनोद सोयाबीन 3705 4355
धार धार पीला 4100 4470
धार धार सोयाबीन 2645 4540
धार धार सोयाबीन-जैविक 4410 4440
नरसिंहपुर गाडरवाड़ा सोयाबीन 4050 4331
विदिशा गंज बासौदा पीला 4400 4580
विदिशा गंज बासौदा सोयाबीन 1800 4511
सागर गढ़ाकोटा सोयाबीन 4330 4365
मन्दसौर गरोठ सोयाबीन 4041 4339
इंदौर गौतमपुरा सोयाबीन 4095 4380
डिंडोरी गोरखपुर पीला 4150 4300

स्रोत: एगमार्कनेट

ताज़ातरीन मंडी भाव व कृषि क्षेत्र की सभी महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए रोजाना पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। आज का लेख पसंद आया हो तो  शेयर करना ना भूलें।

Share

सब्जियों वाली फसल में ऐसे करे खरपतवार प्रबंधन

How to do weed management in vegetable crop

सब्जियों वाली फसलों में खरपतवारों को यदि उचित समय पर नियंत्रित नहीं किया जाए तो यह सब्जियों की उपज एवं गुणवत्ता को बुरी तरह प्रभावित करते हैं। खरपतवार न केवल उपज कम करते हैं बल्कि सब्जियों के बीजों के साथ अगर खरपतवारों के बीज मिल गए तो बीज की गुणवत्ता को भी खराब कर देते हैं, जिससे उनका मूल्य प्रभावित होता है। ज्यादातर सब्जी वाली फसलों में शुरूआती अवस्था में खरपतवारों के प्रकोप से बचाना अति आवश्यक होता है, क्योंकि इस समय हुआ नुकसान फसल की बढ़वार एवं उत्पादन दोनों को प्रभावित करता है।

खरपतवार प्रबंधन: 

  • फसल की बुआई करते समय खरपतवार मुक्त शुद्ध एवं प्रमाणित बीज/पौध का प्रयोग करें।

  • पूर्ण रूप से सड़ी गोबर व कम्पोस्ट खाद का ही प्रयोग करें अन्यथा सबसे ज्यादा मात्रा में खरपतवार के बीज खेत में आने की संभावना इसी से ही रहती है।

  • कृषि यंत्रों को लगी मिट्टी एक खेत से दूसरे खेत में प्रयोग करने से पहले साफ़ जरूर कर लें।

  • नर्सरी के स्थान को खरपतवार मुक्त रखें।

  • खेत के आस-पास की मेड़, पानी के स्त्रोत व नालियों को खरपतवार मुक्त रखें।

कृषि क्षेत्र एवं किसानों से सम्बंधित ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। आज की जानकारी पसंद आई हो तो इसे  शेयर करना ना भूलें।

Share

10 मार्च के बाद फिर होगी ओलावृष्टि और बारिश, देखें मौसम पूर्वानुमान

know the weather forecast,

एक नया वेस्टर्न डिस्टरबेंस से 6 और 7 मार्च को पहाड़ों पर फिर से बर्फबारी देगा। परंतु पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश का मौसम सूखा रहेगा। इसके बाद फिर 10 मार्च से 15 मार्च के बीच दो वेस्टर्न डिस्टरबेंस आएंगे जो पहाड़ों पर भारी बर्फबारी के साथ मैदानी भागों में भी ओलावृष्टि और बारिश दे सकते हैं।

स्रोत: स्काइमेट वेदर

मौसम संबंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। आज की जानकारी पसंद आई हो तो इसे शेयर जरूर करें।

Share

ट्रैक्टर खरीदने पर मिल रही है 1 लाख की सब्सिडी, 11 मार्च से पहले करें आवेदन

A subsidy of Rs 1 lakh is available on purchasing a tractor

ट्रैक्टर किसानों का सबसे बड़ा सहयोगी है, इसकी मदद से घंटों के कार्य मिनटों में पूरे हो जाते हैं। हालाँकि ट्रैक्टर खरीदना सब के बस की बात नहीं होती है, क्योंकि यह बेहद मंहगी होती है। वैसे सरकार की योजनाओं की मदद से अब कई सामान्य किसान भी ट्रैक्टर खरीद रहे हैं। अगर आप भी ट्रैक्टर खरीदना चाहते हैं तो बता दें की आप भारी सरकारी सब्सिडी का लाभ लेते हुए अपना ट्रैक्टर खरीद सकते हैं।

हरियाणा के किसानों को राज्य सरकार ट्रैक्टर की खरीद पर सब्सिडी दे रही है। वैसे इस सब्सिडी का लाभ फिलहाल सिर्फ अनुसूचित जाति के किसान ही उठा सकते हैं। अगर आप अनुसूचित जाति के किसान हैं तो आप इसका लाभ लेते हुए 45 HP या उससे अधिक पावर वाले ट्रैक्टर की खरीद सकते हैं। इस योजना के अंतर्गत आपको 1 लाख रुपये तक का अनुदान दिया जाएगा। योजना के लिए पात्र अनुसूचित जाति के किसान 11 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए आप विभाग के पोर्टल www.agriharyana.gov.in पर जरूर विजिट करें।

स्रोत: कृषि जागरण

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share

मध्य प्रदेश की प्रमुख मंडियों में गेहूँ भाव में दिखी कितनी तेजी?

wheat mandi rates

मध्य प्रदेश के अलग अलग मंडियों में क्या चल रहे हैं गेहूँ के भाव? आइये देखते हैं पूरी सूची।

मध्य प्रदेश की मंडियों में गेहूँ के ताजा मंडी भाव
जिला कृषि उपज मंडी किस्म न्यूनतम मूल्य (प्रति क्विंटल) अधिकतम मूल्य (प्रति क्विंटल)
रतलाम अलोट स्थानीय 1900 2560
शाजापुर आगर स्थानीय 1800 2552
शाजापुर अकोदिया स्थानीय 1901 2601
आलीराजपुर आलीराजपुर स्थानीय 2200 2200
अशोकनगर अशोकनगर शरबती 3780 3780
अशोकनगर अशोकनगर स्थानीय 2500 3960
सीहोर आष्टा लोकवन 1502 2600
सीहोर आष्टा मिल गुणवत्ता 2401 2401
सीहोर आष्टा स्थानीय 1750 4500
सीहोर आष्टा अन्य 1860 2390
छतरपुर बड़ामलहेड़ा मिल गुणवत्ता 2200 2400
उज्जैन बड़नगर लोकवन 2182 2554
उज्जैन बड़नगर मिल गुणवत्ता 2256 2429
उज्जैन बड़नगर स्थानीय 2001 2600
धार बदनावर लोकवन 1855 2740
धार बदनावर स्थानीय 1900 2650
शाजापुर बड़ोद स्थानीय 2216 2512
खरगोन बड़वाह मिल गुणवत्ता 2500 2500
खरगोन बड़वाह स्थानीय 1600 2525
बड़वानी बड़वानी लोकवन 2300 2500
बड़वानी बड़वानी स्थानीय 2300 2400
देवास बागली मिल गुणवत्ता 2176 2772
रीवा बैकुंठपुर मिल गुणवत्ता 2225 2250
बड़वानी बलवाड़ी स्थानीय 2350 2350
होशंगाबाद बानापुरा स्थानीय 2251 2425
सागर बाँदा स्थानीय 2250 2270
होशंगाबाद बनखेड़ी मिल गुणवत्ता 2330 2330
रायसेन बरेली मिल गुणवत्ता 2202 2328
भोपाल बैरसिया लोकवन 2118 2599
भोपाल बैरसिया मिल गुणवत्ता 1870 2600
बेतुल बेतुल मिल गुणवत्ता 2026 2501
दतिया भांडेर मिल गुणवत्ता 2405 2602
खरगोन भीकनगांव मिल गुणवत्ता 2200 2451
खरगोन भीकनगांव स्थानीय 1700 2853
ग्वालियर भितरवार स्थानीय 2405 2460
भोपाल भोपाल लोकवन 2000 2265
भोपाल भोपाल मिल गुणवत्ता 2241 2241
भोपाल भोपाल स्थानीय 2100 2914
छतरपुर बिजावर मिल गुणवत्ता 2200 2250
सागर बीना स्थानीय 2100 2450
गुना बीनागंज स्थानीय 2255 2445
बुरहानपुर बुरहानपुर स्थानीय 2303 2526
छिंदवाड़ा चौरई मिल गुणवत्ता 2165 2424
छिंदवाड़ा चौरई स्थानीय 2190 2331
छतरपुर छतरपुर मिल गुणवत्ता 2340 2360
छतरपुर छतरपुर स्थानीय 2315 2400
छिंदवाड़ा छिंदवाड़ा मिल गुणवत्ता 2361 2361
छिंदवाड़ा छिंदवाड़ा स्थानीय 2271 2825
मन्दसौर दलौदा स्थानीय 1901 2933
मन्दसौर दलौदा अन्य 2261 2571

स्रोत: एगमार्कनेट

खेती से सम्बंधित जानकारियों और ताजा मंडी भाव जानने के लिए पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। आज की जानकारी पसंद आई हो तो  शेयर जरूर करें।

Share

भिंडी की फसल में सर्कोस्पोरा पत्ती धब्बा रोग के लक्षण व नियंत्रण के उपाय

Symptoms and control measures of Cercospora leaf spot disease in okra crop

यह रोग सर्कोस्पोरा मालाएंसिस नामक फफूंद के कारण होता है। इस रोग से प्रभावित पौधों की पत्तियों पर कोणीय से लेकर अनियमित भूरे धब्बे बनते हैं। अधिक संक्रमण की स्थिति में यह धब्बे पूरी पत्तियों पर फ़ैल जाते हैं, और पत्तियां मुरझाने लगती है जिसके कारण प्रभावित पत्तियाँ जल्दी ही झड़ने लगती हैं।

नियंत्रण के उपाय: ब्लू कॉपर (कॉपर ऑक्सीक्लोराइड 50% डब्लूपी) @ 1 किलो प्रति एकड़ या इंडोफिल जेड 78 (झायनेब 75% डब्लूपी) @ 600-800 ग्राम प्रति एकड़ + सिलिकोमैक्स @ 50 मिली + नोवामैक्स (जिबरेलिक एसिड 0. 001%) @ 300 मिली प्रति एकड़ के दर से 150 से 200 लीटर पानी में मिलकर छिड़काव करें।

कृषि क्षेत्र एवं किसानों से सम्बंधित ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। आज की जानकारी पसंद आई हो तो इसे  शेयर करना ना भूलें।

Share

सभी राज्यों में अब थम जाएगी बारिश, दिन के तापमान में होगी वृद्धि

know the weather forecast,

आज से दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, गुजरात, राजस्थान, और महाराष्ट्र सहित पूर्वी भारत से बारिश की गतिविधियां लगभग समाप्त हो जाएगी। पहाड़ों पर जारी बर्फबारी भी बहुत कम हो जाएगी। एक नया वेस्टर्न डिस्टरबेंस 26 और 27 मार्च को पहाड़ों पर एक बार फिर बर्फबारी दे सकता है। दिन के तापमान एक बार फिर से बढ़ने शुरू हो जाएंगे।

स्रोत: स्काइमेट वेदर

मौसम संबंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। आज की जानकारी पसंद आई हो तो इसे शेयर जरूर करें।

Share

अब नहीं होगी खेतों में पानी की कमी, तालाब खुदवाने के लिए मिल रही सब्सिडी

Farm Pond Scheme

किसानों को खेती में सिंचाई करने के दौरान कई बार पानी की किल्लत का सामना करना पड़ता है। राजस्थान के किसानों को इस समस्या का सामना सबसे अधिक करना पड़ता है। ऐसे में राजस्थान सरकार राज्य में पानी की समस्या को खत्म करने के लिए सब्सिडी पर तालाब बनाने के लिए फार्म पौण्ड स्कीम चला रही है। इस योजना के माध्यम से खेतों में तलाब बनाया जाता है।

राज्य के कृषि आयुक्त श्री कन्हैया लाल स्वामी ने इस स्कीम के बारे में जानकारी देते हुए मीडिया की बताया कि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और सीमांत किसानों को लागत का 70 प्रतिशत या अधिकतम 73, 500 रुपये कच्चे फार्म पौंड पर और 90 प्रतिशत या 1 लाख 35 हजार रुपये प्लास्टिक लाइनिंग फार्म पौंड पर सब्सिडी दी जाएगी। वहीं, सामान्य श्रेणी के किसानों को लागत का 60 प्रतिशत या अधिकतम 63 हजार रुपये कच्चे फार्म पौंड पर और 80 प्रतिशत या 1 लाख 20 हजार रुपये प्लास्टिक लाइनिंग फार्म पौंड पर, जो भी कम हो उस रकम को सब्‍सिडी के रूप में दिया जाएगा।

इस योजना का लाभ उठाने के लिए किसान खुद स्तर पर ‘राज किसान साथी पोर्टल’ पर या नजदीकी ई-मित्र केन्द्र पर जाकर जन आधार नंबर के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

स्रोत: कृषि जागरण

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share