मध्य प्रदेश समेत इन राज्यों में बढ़ेगा तापमान, जाने मौसम पूर्वानुमान

Weather Update Hot

मध्य भारत में पिछले कुछ दिनों से चल रही प्री-मानसून बारिश की गतिविधियां अब पूरी तरह से समाप्त हो चुकी हैं और आगे भी बारिश की कोई संभावना नजर नहीं आ रही है। अब ये क्षेत्र पूरी तरह से शुष्क ही बना रहेगा। मध्य प्रदेश के अलावा राजस्थान और महाराष्ट्र के कुछ इलाकों में अगले दो-तीन दिनों के दौरान हीट वेव आ सकती है। तापमान का आंकड़ा 40 डिग्री को पार कर सकता है।

वीडियो स्रोत : स्काईमेट वीडियो

मौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। नीचे दिए गए शेयर बटन को क्लिक कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share

छोटे किसानों को महंगे कृषि यंत्र उपलब्ध कराने वाली इस योजना को मिले ₹1050 करोड़

कृषि क्षेत्र में मशीनीकरण को बढ़ाने हेतु साल 2014-15 में सरकार ने ‘सब मिशन ऑन एग्रीकल्चरल मैकेनाइजेशन’ (एसएमएएम) नामक योजना की शुरुआत की थी। इस योजना के अंतर्गत वर्ष 2021-22 में 1050 करोड़ रुपये का भारी बजट आवंटित कर दिया गया है, यह रकम पिछले साल की तुलना में ज्यादा है।

इस योजना के अंतर्गत कस्टम हायरिंग सेंटर्स की स्थापना कर छोटे तथा सीमांत किसानों को सस्ती दर पर कृषि मशीनें, हाई-टेक व उच्च मूल्य वाले कृषि उपकरण तथा फार्म मशीनरी उपलब्ध करवाए जाते हैं। इससे छोटे किसान भी इनका लाभ ले पाते हैं। 

स्रोत: कृषि जागरण

Share

फोटो प्रतियोगिता के पहले दो दिनी विजेता बनें शिवशंकर यादव, अभी बाकी है इनाम जीतने के कई और मौके

Gramophone Krishi Mitra app

ग्रामोफ़ोन कृषि मित्र एप पर 22 जनवरी से ‘मेरा गांव मेरा अभिमान’ फोटो प्रतियोगिता चल रहा है। इस प्रतियोगिता में हर दो दिनों पर एक विजेता चुना जाना है। प्रतियोगिता के पहले दो दिनी विजेता बनें हैं शिवशंकर यादव जिन्होंने 22 और 23 जनवरी के दिन अपने गांव की तस्वीरों पर सबसे अधिक लाइक प्राप्त किये हैं। शिवशंकर जी को जल्द ही ग्रामोफ़ोन की तरफ से आकर्षक पुरस्कार मिलेगा।  

ग़ौरतलब है की इस दस दिनी प्रतियोगिता में अभी सात दिन और शेष हैं। इसीलिए इसमें अन्य किसान भी बढ़-चढ़ कर भाग ले सकते हैं और आकर्षक पुरस्कार जीत सकते हैं।  

इस प्रतियोगिता में विजेताओं का चुनाव पोस्ट की गई गांव की तस्वीरों पर आये लाइक्स की संख्या के आधार पर किया जाएगा। 10 दिनों तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में हर दो दिन पर अपनी तस्वीरों पर सबसे अधिक लाइक प्राप्त करने वाला एक प्रतियोगी को पुरस्कार मिलेगा और इसके साथ ही दस दिनी प्रतियोगिता के अंत में टॉप किसानों को मिलेंगे बम्पर पुरस्कार।

*नियम व शर्तें लागू

 

Share

फोटो प्रतियोगिता के शुरुआती 3 दिन में इन किसानों ने बनाई टॉप टेन में जगह

Gramophone Krishi Mitra app

ग्रामोफ़ोन कृषि मित्र एप पर 22 जनवरी से ‘मेरा गांव मेरा अभिमान’ फोटो प्रतियोगिता चल रहा है जिसमे हजारों किसान भाग ले रहे हैं और अपने गांव की तस्वीरें पोस्ट कर अपने दोस्तों से उसपर लाइक बढ़ा रहे हैं।

ग़ौरतलब है की इस दस दिनी प्रतियोगिता में अभी सात दिन और शेष हैं। इसीलिए इसमें अन्य किसान भी बढ़-चढ़ कर भाग ले सकते हैं और आकर्षक पुरस्कार जीत सकते हैं।  

इस प्रतियोगिता में विजेताओं का चुनाव पोस्ट की गई गांव की तस्वीरों पर आये लाइक्स की संख्या के आधार पर किया जाएगा। 10 दिनों तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में हर दो दिन पर अपनी तस्वीरों पर सबसे अधिक लाइक प्राप्त करने वाला एक प्रतियोगी को पुरस्कार मिलेगा और इसके साथ ही दस दिनी प्रतियोगिता के अंत में टॉप किसानों को मिलेंगे बम्पर पुरस्कार।

*नियम व शर्तें लागू

 

Share

सुकन्या समृद्धि अकाउंट से सुरक्षित होगा आपकी बिटिया का भविष्य

केंद्र सरकार की सुकन्या समृद्धि योजना बेटियों के भविष्य के लिए एक बेहतरीन योजना है जहाँ पैसे लगा कर आप ना सिर्फ अपनी बिटिया के भविष्य को सुरक्षित कर सकते हैं बल्कि आप आय कर में भी छूट प्राप्त कर सकते हैं।

इस योजना के अंतर्गत बेटी के जन्म से उसके 10 वर्ष के होने तक अकाउंट खुलवाया जा सकता है। इस अकाउंट में कम से कम 250 रुपये जमा करवाने होते हैं। वर्तमान वित्त वर्ष के अंदर इस योजना के अंतर्गत 1.5 लाख रुपये तक की अधिकतम राशि जमा की जा सकती है। यह अकाउंट पोस्ट ऑफ़िस या फिर कमर्शियल ब्रांच की किसी अधिकृत शाखा में खुलवाया जा सकता है। इस अकाउंट को बेटी के 21 वर्ष के या फिर 18 वर्ष की उम्र के पश्चात उसकी शादी हो जाने तक चालू रखा जा सकता है।

 

स्त्रोत: नवभारत टाइम्स

 

Share

मध्यप्रदेश समेत इन राज्यों में आ सकती हैं तापमान में गिरावट

Weather Forecast

 

मध्य भारत के कई हिस्सों की बात करें तो मध्य प्रदेश, दक्षिणी गुजरात, छत्तीसगढ़, उड़ीसा के कुछ हिस्सों को छोड़कर, ये ठंडी हवाएँ मध्य प्रदेश के उत्तरी भागों में पहुँच रही हैं। जिसके कारण इन सभी भागों में तापमान नीचे गिर गया है, न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे पहुंच गया है और अगले दो-तीन दिनों के दौरान यह स्थिति बनी रहेगी।

 

स्त्रोत:- स्काईमेट वेदर 

Share

मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में रहेगा आसमान साफ

Weather Forecast

 

मध्य भारत के भागों में 25 प्रतिशत पहुंचा था बारिश का आंकड़ा लेकिन 3 दिन हो चुके गुजरात से लेकर महाराष्ट्र्र, मध्यप्रदेश, ओरिसा इन राज्यों मैं आसमान रहेगा साफ।

 

वीडियो स्रोत: स्काइमेट वेदर

 

Share

31 जनवरी तक चुकाएं ऋण और पाएं 90 प्रतिशत तक की छूट

भारतीय स्टेट बैंक द्वारा ऋण समाधान योजना चलाई जा रही है. इस योजना के तहत ऋण बकायादारों को एक बड़ी राहत दी गई है। 31 जनवरी 2021 से पहले ऋण जमा कराने वालों को 90 प्रतिशत तक की छूट दी जाएगी। यानी अब पुराने बकायादारों ने जो ऋण ले रखा है, केवल 10 प्रतिशत राशि की अदायगी कर ऋण मुक्त हो जाएंगे। 31 जनवरी 2021 तक एक मुश्त ऋण समाधान योजना का लाभ उठा सकते हैं और कर्ज को चुकता कर सकते हैं। लोन श्रेणी एनपीए के अनुसार, बकायादारों सन्दिग्ध खाता 1, सन्दिग्ध खाता 2, संदिग्ध खाता 3 में 90 प्रतिशत तक माफी ले सकते हैं।

किस प्रकार से लोन पर मिलेगा योजना का लाभ।

इस योजना के तहत आवास लोन को छोड़कर कृषि, व्यवसाय आदि किसी भी तरह के एनपीए लोन पर छूट दी जाएगी। बैंक डिफाल्टर आवेदन के साथ कुल बकाया के 10 प्रतिशत राशि जमा करके माफी योजना का लाभ ले सकते हैं। दोषी को 31 जनवरी तक आवेदन देने पर बैंक द्वारा अतिरिक्त 5 से 15 प्रतिशत तक बतौर प्रोत्साहन राशि लाभ मिल सकता है। डिफाल्टर  बैंक से संपर्क करके अपने एनपीए खाता से सबंधित जानकारी ले प्राप्त कर सकते हैं। खास बात यह है कि कृषि लोन लेने वाले किसानों को इस योजना का अधिक लाभ मिल पाएगा |

ऋण समाधान होने के लीये पात्र।

भारतीय स्टेट बैंक के सहायक प्रबंधक के अनुसार, ऐसा ऋण खाता जो 31 दिसंबर 2019 या उससे पूर्व एनपीए में वर्गीकृत हो चुका हो, प्रति ऋणी कुल बकाया 20 लाख रुपए तक हो, इस तरह के सभी खाते ऋण समाधान योजना में पात्र हैं |

कहाँ संपर्क करना है?

इस योजना का लाभ उठाने के लिए आप अपनी गृह शाखा या SBI की निकटतम शाखा से संपर्क कर सकते हैं। आप सीमित समय के लिए इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।

स्त्रोत: – कृषि जागरण

 

 

Share