इस कीट के शिशु व वयस्क रूप कोमल नाशपाती के आकार के काले रंग के होते हैं।
इसके शिशु एवं वयस्क समूह के रूप में पत्तियों की निचली सतह पर चिपके रहते हैं, जो पत्तियों का रस चूसते हैं।
इसके कारण पौधे के ग्रसित भाग पीले होकर सिकुड़ कर मुड़ जाते हैं।
अत्यधिक आक्रमण की अवस्था में पत्तियां सूख जाती हैं व धीरे-धीरे पूरा पौधा सूख जाता है। इससे फलों का आकार एवं गुणवत्ता कम हो जाती है।
माहू के द्वारा पत्तियों की सतह पर मधुरस का स्राव किया जाता है जिससे फंगस का विकास हो जाता है, जिसके कारण पौधे की प्रकाश संश्लेषण की क्रिया प्रभावित होती है, और अंततः पौधे की वृद्धि रुक जाती है।
इसके नियंत्रण के लिए इमिडाक्लोप्रिड 17.8%SL@ 100 मिली/एकड़ या एसीफेट 75% SP@ 300 ग्राम/एकड़ या एसिटामिप्राइड 20% SP @ 100 ग्राम/एकड़ की दर से छिड़काव करें।
जैविक उपचार के रूप में बवेरिया बेसियाना @ 250 ग्राम/एकड़ की दर से छिड़काव करें।
अपने खेत को ग्रामोफ़ोन एप के मेरे खेत विकल्प से जोड़ें और पूरे फसल चक्र में पाते रहें स्मार्ट कृषि से जुड़ी सटीक सलाह व समाधान। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने मित्रों संग साझा करें।
निम्न दबाव का क्षेत्र अब पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार की तरफ आगे बढ़ेगा जिसके प्रभाव से उत्तर प्रदेश, बिहार तथा पूर्वोत्तर राज्यों में भारी बारिश जारी रहेगी। अगले चौबीस घंटों के दौरान उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश सहित उत्तर प्रदेश में भी मूसलाधार बारिश हो सकती है। केरल में तबाही की बारिश में कमी आएगी परंतु 20 अक्टूबर से एक बार फिर केरल और तमिलनाडु में बारिश बढ़ सकती है।
स्रोत: स्काइमेट वेदर
मौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। नीचे दिए गए शेयर बटन को क्लिक कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।
वीडियो के माध्यम से जानें आज यानी 18 अक्टूबर के दिन इंदौर के मंडी में क्या रहे प्याज के मंडी भाव?
वीडियो स्रोत: यूट्यूब
अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी लहसुन-प्याज जैसी फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।
वीडियो के माध्यम से देखें, मध्य प्रदेश के मंदसौर मंडी में आज क्या रहे लहसुन के भाव ?
वीडियो स्रोत: यूट्यूब
अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी लहसुन-प्याज जैसी फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।
चने की खेती शुष्क और कम पानी वाले क्षेत्रों में अधिक की जाती है। इसलिए जैविक चना उत्पादन भी सरलता से किया जा सकता है। इसकी जैविक खेती के लिए निम्न सुझाव अपना सकते हैं।
गर्मियों में भूमि की गहरी जुताई करें।
4 टन गोबर की खाद तथा ट्राइकोडर्मा 2.5 किग्रा को 100 किग्रा केंचुआ खाद में मिलाकर बुवाई से पूर्व भूमि में मिलाएं।
बीज का उपचार राइजोबियम 5 ग्राम प्रति किलोग्राम बीज + पी एस बी 2 ग्राम + ट्राइकोडर्मा 5 ग्राम प्रति किलो बीज की दर से करें।
गोमूत्र 5 लीटर + 5 किलो नीम की पत्तियां का सत् या एन पी वी 250 एल इ या नीम की निम्बोली के सत् का दो छिड़काव फली छेदक कीट का प्रकोप प्रारम्भ होने पर तथा दूसरा छिड़काव 15 दिन पश्चात पुनः दोहराएं।
“T” आकार की 20-25 खपच्चियाँ प्रति एकड़ की दर से खेत में लगाएं। यह खपच्चियाँ चने की ऊँचाई से 10-20 सेंटीमीटर अधिक ऊंची लगाना लाभदायक रहता है l इन खपच्चियो पर चिड़िया, मैना, बगुले आदि आकर बैठते है जो फली छेदक का भक्षण कर फसल को नुकसान से बचाते हैं।
गोबर की कच्ची खाद प्रयोग में ना लें। यह दीमक प्रकोप का प्रमुख कारण होती है।
कटुआ इल्ली के बचाव के लिए बुवाई के समय मेटाराइजियम या बवेरिया बेसियाना फफूंद का प्रयोग करें।
अपने खेत को ग्रामोफ़ोन एप के मेरे खेत विकल्प से जोड़ें और पूरे फसल चक्र में पाते रहें स्मार्ट कृषि से जुड़ी सटीक सलाह व समाधान। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने मित्रों संग साझा करें।
पूर्वी राजस्थान सहित पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और उड़ीसा सहित पूर्वोत्तर राज्यों में तेज बारिश की संभावना है। हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में रेड अलर्ट की स्थिती बन रही है।
स्रोत: स्काइमेट वेदर
मौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। नीचे दिए गए शेयर बटन को क्लिक कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।
पिछले हफ्ते इंदौर मंडी में प्याज के भाव की साप्ताहिक समीक्षा वीडियो के माध्यम से देखें और जानें आने वाले दिनों में प्याज भाव कैसा रह सकता है?
वीडियो स्रोत: यूट्यूब
अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी लहसुन-प्याज जैसी फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।
प्याज भाव में पिछले कुछ दिनों में बहुत ज्यादा तेजी देखने की मिली है इसलिए यह आशंका जताई जा रही है की प्याज का भाव 100 रूपये के आंकड़े को पार कर सकता है। वीडियो के माध्यम से देखें विस्तृत रिपोर्ट।
स्रोत: मार्केट टाइम्स टीवी
अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।