तेज बारिश के साथ भारी बर्फवारी के कारण घटेगा तापमान, बढ़ेगी सर्दी

know the weather forecast,

पहाड़ों पर भारी बर्फबारी हो चुकी है तथा पश्चिमी विक्षोभ अब आगे बढ़ जाएगा। बर्फीली हवाएं उत्तर दिशा से चलेंगे जिसके प्रभाव से पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तरी राजस्थान तथा मध्य प्रदेश के कुछ भागों में रात के तापमान गिरने लगेंगे। अखंड भारत में तेज बारिश की गतिविधियां जारी रहेंगी।

स्रोत: स्काईमेट वेदर

मौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। नीचे दिए गए शेयर बटन को क्लिक कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share

अगले हफ्ते किन फसलों के भाव में आ सकती है तेजी, देखें विशेषज्ञ समीक्षा

The prices of which crops may increase next week, see expert review

वीडियो के माध्यम से जानें आने वाले दिनों में किस फसल के भाव में आ सकती है तेजी।

वीडियो स्रोत: मार्केट टाइम्स टीवी

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी  फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

क्या फिर आएगी तेजी, देखें इंदौर मंडी में प्याज भाव की साप्ताहिक समीक्षा

Indore onion Mandi Bhaw,

पिछले हफ्ते इंदौर मंडी में प्याज के भाव की साप्ताहिक समीक्षा वीडियो के माध्यम से देखें और जानें आने वाले दिनों में प्याज भाव कैसा रह सकता है?

वीडियो स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी लहसुन-प्याज जैसी फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

लहसुन की फसल में मकड़ी के प्रकोप का ऐसे करें नियंत्रण

Mites control in garlic crop
  • मकड़ी छोटे एवं लाल रंग के होते हैं जो लहसुन की फसल के कोमल भागों जैसे पत्तियों आदि पर भारी मात्रा में पाए जाते हैं।

  • जिन पौधों पर मकड़ी का प्रकोप होता है उनपर जाले दिखाई देते हैं। यह कीट पौधे के कोमल भागों का रस चूसकर उनको कमज़ोर कर देते हैं एवं अंत में पौधा मर जाता है।

  • लहसुन की फसल में मकड़ी कीट के नियंत्रण के लिए निम्र उत्पादों का उपयोग किया जाता है।

  • प्रोपरजाइट 57% EC @ 400 मिली/एकड़ या स्पाइरोमैसीफेन 22.9% SC @ 200 मिली/एकड़ या ऐबामेक्टिन 1.8% EC @150 मिली/एकड़ की दर से छिड़काव करें।

  • जैविक उपचार के रूप में मेट्राजियम @ 1 किलो/एकड़ की दर से उपयोग करें।

अपने खेत को ग्रामोफ़ोन एप के मेरे खेत विकल्प से जोड़ें और पूरे फसल चक्र में पाते रहें स्मार्ट कृषि से जुड़ी सटीक सलाह व समाधान। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने मित्रों संग साझा करें।

Share

मानसून की विदाई के बाद भी कई राज्यों में भारी बारिश की संभावना

know the weather forecast,

उत्तर पश्चिम मध्य और पूर्वी भारत से मानसून विदा हो चुका है परंतु नया वेस्टर्न डिस्टरबेंस पहाड़ों पर भारी बर्फबारी देगा तथा उत्तर भारत के कुछ राज्यों में बारिश देगा। पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान तथा उत्तर प्रदेश के कुछ भाग प्रभावित होंगे। क्षण में तेज बारिश के आसार।

स्रोत: स्काईमेट वेदर

मौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। नीचे दिए गए शेयर बटन को क्लिक कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share

प्याज भाव में थोड़ी तेजी, देखें 23 अक्टूबर को इंदौर मंडी में क्या रहा भाव?

Indore onion Mandi Bhaw

वीडियो के माध्यम से जानें आज यानी 23 अक्टूबर के दिन इंदौर के मंडी में क्या रहे प्याज के मंडी भाव?

वीडियो स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी लहसुन-प्याज जैसी फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

23 अक्टूबर को लहसुन भाव में दिखी कितनी तेजी, देखें नीमच मंडी का हाल

Mandsaur garlic Mandi bhaw,

वीडियो के माध्यम से देखें, मध्य प्रदेश के मंदसौर मंडी में आज क्या रहे लहसुन के भाव ?

वीडियो स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी लहसुन-प्याज जैसी फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

23 अक्टूबर को सोयाबीन भाव में दिखी कितनी तेजी, देखें मंदसौर मंडी का हाल

Mandsaur Mandi Soybean Rate,

वीडियो के माध्यम से देखें आज मंदसौर मंडी में क्या चल रहे हैं सोयाबीन के मंडी भाव?

स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी  फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

खाद पर मिल रही सरकारी सब्सिडी में हुआ इजाफा, किसानों को होगा लाभ

Increase in government subsidy on fertilizers

केंद्र सरकार की तरफ से पिछले दिनों किसानों के लिए राहत भरी खबर आई। केंद्र सरकार ने खाद की सब्सिडी सीमा में इजाफा कर दिया है। सरकार ने अब खाद के ऊपर 28 हजार करोड़ रुपये की अतिरिक्त सब्सिडी देने का निर्णय लिया है। यह जानकारी केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री मनसुख मंडाविया की तरफ से आई है।

केंद्रीय मंत्री ने इस बाबत बताया कि यूरिय खाद की सब्सिडी प्रति बैग 1500 रुपये से बढ़ाकर 2000 रुपये की गई है। NPK खाद की प्रति बैग सब्सिडी 900 रुपये से बढ़ाकर 1015 रुपये की गई है। SSP खाद पर 60 रुपये की सब्सिडी बढ़ाई गई है।

स्रोत: रेडीओपिटारा

कृषि एवं किसानों के जीवन से जुड़ी ऐसी ही अन्य जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share

कई राज्यों में भारी बारिश और ओले गिरने की संभावना

know the weather forecast,

पहाड़ों पर भारी बर्फबारी के साथ बारिश और ओले गिरने की संभावना। उत्तर पश्चिमी और पश्चिमी राजस्थान, पंजाब तथा हरियाणा के कई भागों में तेज बारिश। केरल, तमिलनाडु और दक्षिण कर्नाटक में भी भारी बारिश के आसार। 25 अक्टूबर से उत्तर भारत में रात के तापमान गिर सकते हैं।

स्रोत: स्काईमेट वेदर

मौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। नीचे दिए गए शेयर बटन को क्लिक कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share