मध्य प्रदेश में अगले कुछ दिन तक होती रहेगी भारी बारिश

Weather Update

मध्य प्रदेश राजस्थान गुजरात तथा महाराष्ट्र के कई जिलों में अगले कुछ दिनों तक मानसून सक्रिय बनाने की संभावना है। 21 सितंबर से दिल्ली सहित पंजाब हरियाणा तथा उत्तर प्रदेश में बारिश शुरू हो सकती है। बिहार पूर्वी उत्तर प्रदेश झारखंड तथा पश्चिम बंगाल सहित पूर्वोत्तर राज्यों में भी हल्की से मध्यम बारिश की गतिविधियां जारी रहेगी। तेलंगाना में तेज बारिश परंतु शेष दक्षिण भारत में शुष्क रहेगा।

स्रोत: स्काइमेट वेदर

मौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। नीचे दिए गए शेयर बटन को क्लिक कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share

मंदसौर मंडी में 20 सितंबर को क्या रहे लहसुन के भाव?

Mandsaur garlic Mandi bhaw

वीडियो के माध्यम से देखें, मध्य प्रदेश के मंदसौर मंडी में आज क्या रहे लहसुन के भाव ?

वीडियो स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी लहसुन-प्याज जैसी फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

20 सितंबर को इंदौर मंडी में क्या रहे प्याज के भाव?

onion Mandi Bhaw

वीडियो के माध्यम से जानें आज यानी 20 सितंबर के दिन इंदौर के मंडी में क्या रहे प्याज के मंडी भाव?

वीडियो स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी लहसुन-प्याज जैसी फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

 

Share

सोयाबीन ने बनाया रिकॉर्ड, रतलाम मंडी में 16151 रुपए प्रति क्विंटल बिका

soybean mandi Bhaw

कृषि मंडियों में नए सोयाबीन की आवक शुरू हो गई है। रतलाम की सैलाना कृषि उपज मंडी में मुहूर्त सौदे के दौरान एक किसान को सोयाबीन का रिकॉर्ड भाव मिला। ये किसान हैं नांदलेटा गांव के गोवर्धन लाल जिन्होंने 4 क्विंटल सोयाबीन 16151 रुपये प्रति क्विंटल के रिकॉर्ड पर बेचा।

बहरहाल बता दें की रतलाम जिले के अन्य कृषि मंडियों में फिलहाल सोयाबीन का सामान्य भाव 7000 से 8000 रुपए प्रति क्विंटल चल रहा है। वैसे सीजन की शुरूआत के समय मुहूर्त सौदे में व्यापारी द्वारा ऊंचे दाम लगाए जाते हैं परन्तु पहली बार सोयाबीन की बोली 16151 रूपए लगाई गई है।

स्रोत: दैनिक भास्कर

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी  फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

मध्य प्रदेश में फिर तेज बारिश के आसार, जानें कहाँ कहाँ होगी वर्षा?

Weather Update

छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, विदर्भ, तेलंगाना, पूर्वी राजस्थान तथा गुजरात सहित मुंबई में तेज बारिश के आसार। 21 सितंबर से दिल्ली सहित पंजाब हरियाणा के पूर्वी जिलों में तथा उत्तर प्रदेश और बिहार में बारिश की गतिविधियां बढ़ सकती हैं। कर्नाटक में बारिश होगी परंतु शेष दक्षिण भारत लगभग शुष्क रहेगा।

स्रोत: स्काइमेट वेदर

मौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। नीचे दिए गए शेयर बटन को क्लिक कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share

अगले हफ्ते प्याज भाव में आ सकती है तेजी, देखें साप्ताहिक समीक्षा

Mandi Bhaw

पिछले हफ्ते इंदौर मंडी में प्याज के भाव की साप्ताहिक समीक्षा वीडियो के माध्यम से देखें और जानें आने वाले दिनों में प्याज भाव कैसा रह सकता है?

वीडियो स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी लहसुन-प्याज जैसी फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

सोयाबीन की फसल में मिलीबग का ऐसे करें नियंत्रण

How to control mealybug in soybean crop
  • मिलीबग एक प्रकार का रस चूसक कीट है जो पत्तियों और टहनियों पर आक्रमण करके उसका रस चूसता है l

  • यह कीट सफ़ेद रुई के तरह का होता है। इस कीट के वयस्क बहुत अधिक संख्या में पौधों से आवश्यक पोषक तत्वों को चूसकर फसल या पौधे के वर्द्धि या विकास को प्रभावित करते हैं।

  • मिलीबग सोयाबीन के तने, शाखाओं एवं पत्तों के नीचे बड़ी संख्या में समूह बना कर एक मोम की परत बना लेते हैं।

  • यह बड़ी मात्रा में मधुस्राव छोड़ते हैं जिस पर काली फफूंद जमती है।

  • ग्रसित पौधे कमज़ोर दिखाई देते हैं जिससे फलन क्षमता कम हो जाती है।

  • इस कीट के नियंत्रण के लिए थियामेंथोक्साम 12.6% + लैम्ब्डा साइहेलोथ्रिन 9.5% ZC @ 80 मिली/एकड़ या फिप्रोनिल 40% + इमिडाक्लोप्रिड 40% WG @ 40 ग्राम/एकड़ की दर से उपयोग करें।

  • जैविक उपचार के रूप में बवेरिया बेसियाना @ 250 ग्राम/एकड़ की दर से उपयोग करें।

  • नीम तेल 10000 पीपीएम @ 200 मिली प्रति एकड़ छिड़काव कर सकते हैं।

अपने खेत को ग्रामोफ़ोन एप के मेरे खेत विकल्प से जोड़ें और पूरे फसल चक्र में पाते रहें स्मार्ट कृषि से जुड़ी सटीक सलाह व समाधान। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने मित्रों संग साझा करें।

Share

फसल कटाई यंत्रों पर 50% की भारी सब्सिडी, जानें आवेदन की प्रक्रिया

Heavy subsidy of 50% on crop cutting machines

खरीफ सीजन की फसलों की कटाई का कार्य धीरे धीरे शुरू हो रहा है। इसलिए किसानों को फसल की कटाई हेतु कृषि यंत्रों की आवश्यकता बढ़ गई है। किसानों की इसी आवश्यकता को देखते हुए मध्य प्रदेश कृषि विभाग ने अब कटाई व फसल अवशेष प्रबंधन प्रक्रिया के लिए जरूरी कृषि यंत्रों पर सब्सिडी देने का निर्णय लिया है।

किसान इसके अंतर्गत आवेदन कर सकते हैं और स्वचालित रीपर, रीपर मल्टीक्रॉप थ्रेशर, एक्सियल फ्लो पैडी थ्रेशर पॉवर स्प्रेयर, बूम स्प्रेयर (ट्रेक्टर चलित) विनोविंग फेन (ट्रैक्टर/मोटर ऑपरेटेड) की खरीदी पर 50% की भारी सब्सिडी प्राप्त कर सकते हैं। सब्सिडी पाने के लिए किसान भाई ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल https://dbt.mpdage.org/ पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

स्रोत: कृषि जागरण

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share

मध्य प्रदेश में फिर बढ़ेगी बारिश, इस बार मानसून की विदाई में होगी देरी

Weather Update

अगले 1 सप्ताह तक मध्य भारत सहित राजस्थान तथा गुजरात में बारिश की गतिविधियां जारी रह सकती है जिससे मानसून के विदाई में देरी होना संभव है। पूर्वी राजस्थान गुजरात तथा मध्य प्रदेश के कई भागों सहित छत्तीसगढ़ उड़ीसा तथा गंगिया पश्चिम बंगाल में बारिश जारी रहेगी। दिल्ली सहित उत्तर प्रदेश में भी 20 सितंबर से बारिश हो सकती है। दक्षिण भारत में मानसून अभी भी कमजोर बना रहेगा।

स्रोत: स्काइमेट वेदर

मौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। नीचे दिए गए शेयर बटन को क्लिक कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share

सब्सिडी पर ड्रिप एवं स्प्रिंकलर सेट लेने के लिए जल्द करें आवेदन

Apply soon to get subsidy drip and sprinkler set

कृषि क्षेत्र में सिंचाई की प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए सरकार प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अंतर्गत ड्रिप एवं स्प्रिंकलर आदि लगाने पर भारी सब्सिडी देती है। इस योजना के माध्यम से किसानों को मिनी एवं माईक्रो सिंचाई पद्धति का इस्तेमाल करने पर जोर दिया जाता है।

मध्य प्रदेश सरकार की तरफ से राज्य के किसानों को साल 2021 में माईक्रो सिंचाई पद्धति के अंतर्गत सब्सिडी दिया जा रहा है और इसके लिए किसानों से आवेदन मांगे गए हैं।

ये आवेदन ऑनलाइन माध्यम से किये जा सकेंगे। आनलाईन पंजीयन उधानिकी विभाग मध्यप्रदेश फार्मर्स सब्सिडी ट्रैकिंग सिस्टम https://mpfsts.mp.gov.in/mphd/#/ पर जाकर किसान आवेदन कर सकते हैं।

स्रोत: किसान समाधान

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share