रबी मौसम की प्याज नर्सरी में पोषण प्रबंधन है जरूरी, जानें पूरी प्रक्रिया

How to do nutrition management in onion nursery of rabi season
  • प्याज़ की नर्सरी में समयानुसार पोषक तत्वों का प्रबंधन करना अति आवश्यक होता है। इससे अंकुरण और पौधे की वानस्पतिक वृद्धि में सहायता मिलती है।

  • प्याज़ की रोपाई से पूर्व इसके बीजो की बुवाई नर्सरी में की जाती है। नर्सरी में बेड का आकार 3’ x 10’ और ऊंचाई 10-15 सेमी रखी जाती है।

  • नर्सरी में बीज बोने से पहले FYM @ 10 किलो/नर्सरी की दर से उपचार करें।

  • नर्सरी लगाते समय सीवीड, एमिनो, ह्यूमिक मायकोराइज़ा @ 25 ग्राम/नर्सरी से उपचारित करें।

  • प्याज़ की नर्सरी की बुवाई के सात दिनों के अंदर पोषण प्रबंधन किया जाता है। इस समय छिड़काव करने से प्याज़ की नर्सरी को अच्छी शुरुआत मिलती है।

  • पोषण प्रबंधन के लिए ह्यूमिक एसिड@ 10 ग्राम/पंप की दर से छिड़काव करें।

अपने खेत को ग्रामोफ़ोन एप के मेरे खेत विकल्प से जोड़ें और पूरे फसल चक्र में पाते रहें स्मार्ट कृषि से जुड़ी सटीक सलाह व समाधान। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने मित्रों संग साझा करें।

Share

तबाही मचाने आ रहा है गुलाब तूफ़ान, कई राज्यों पर होगा असर

Now the Gulab storm is coming to wreak havoc, will affect many states

इस साल मानसून के शुरू होने से पहले चक्रवातीय तूफानों की वजह से कई राज्यों में भारी बारिश देखने को मिली थी। अब मानसून के विदाई के समय एक बार फिर बंगाल की खाड़ी में एक नया तूफ़ान आ रहा है। इस तूफ़ान का नाम गुलाब रखा गया है और इसके कारण कई राज्यों में भीषण बारिश हो सकती है। वीडियो के माध्यम से देखें विस्तृत जानकारी।

स्रोत: मौसम तक

मौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। नीचे दिए गए शेयर बटन को क्लिक कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share

मध्य प्रदेश के इन जिलों में बारिश जारी रहने की संभावना, देखें मौसम पूर्वानुमान

Weather Update

बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव बना है जिसके प्रभाव से उड़ीसा, छत्तीसगढ़, विदर्भ, तेलंगाना मध्य प्रदेश, राजस्थान व गुजरात में बारिश की गतिविधियां तेज होंगी। दिल्ली सहित पंजाब हरियाणा उत्तर प्रदेश उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में छिटपुट बारिश के साथ 1-2 मध्यम स्पेल संभव है। केरल सहित तटीय कर्नाटक और महाराष्ट्र के तटों पर बारिश 25 या 26 सितंबर से बढ़ेगी।

स्रोत: स्काइमेट वेदर

मौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। नीचे दिए गए शेयर बटन को क्लिक कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share

प्याज भाव में तूफानी तेजी जारी, जानें 24 सितंबर को क्या रहे इंदौर मंडी भाव

onion Mandi Bhaw

वीडियो के माध्यम से जानें आज यानी 24 सितंबर के दिन इंदौर के मंडी में क्या रहे प्याज के मंडी भाव?

वीडियो स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी लहसुन-प्याज जैसी फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

मंदसौर मंडी में 24 सितंबर को क्या रहे लहसुन के भाव?

Mandsaur garlic Mandi bhaw,

वीडियो के माध्यम से देखें, मध्य प्रदेश के मंदसौर मंडी में आज क्या रहे लहसुन के भाव ?

वीडियो स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी लहसुन-प्याज जैसी फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

अगले एक हफ्ते तक मध्य प्रदेश में जारी रहेगी भारी बारिश, देखें मौसम पूर्वानुमान

Weather Update

अगस्त के महीने में जो इलाके सूखे रह गए थे उन सभी राज्यों में सितंबर का महीना भारी बारिश करवा रहा है। अगले 1 सप्ताह तक गुजरात, राजस्थान, मध्यप्रदेश तथा महाराष्ट्र में बारिश जारी रहेगी। पूर्वी भारत में भी रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी। दक्षिण भारत में मानसून कमजोर बना रहेगा।

स्रोत: स्काइमेट वेदर

मौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। नीचे दिए गए शेयर बटन को क्लिक कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share

प्याज भाव में तूफानी तेजी जारी, जानें 23 सितंबर को क्या रहे इंदौर मंडी भाव

onion Mandi Bhaw

वीडियो के माध्यम से जानें आज यानी 23 सितंबर के दिन इंदौर के मंडी में क्या रहे प्याज के मंडी भाव?

वीडियो स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी लहसुन-प्याज जैसी फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

मंदसौर मंडी में 23 सितंबर को क्या रहे लहसुन के भाव?

Mandsaur garlic Mandi bhaw,

वीडियो के माध्यम से देखें, मध्य प्रदेश के मंदसौर मंडी में आज क्या रहे लहसुन के भाव ?

वीडियो स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी लहसुन-प्याज जैसी फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

मटर की रोगमुक्त एवं उत्तम फसल पाने में सहायक होगा मटर समृद्धि किट

Matar Samridhi Kit
  • मटर की फसल से अच्छी पैदावार प्राप्त करने के लिए ग्रामोफ़ोन लेकर आया है मटर समृद्धि किट। 

  • यह किट भूमि सुधारक की तरह कार्य करती है।  

  • इस किट में दो आवश्यक बैक्टीरिया PK मिश्रण है जो की मिट्टी में PK की पूर्ति  करके फसल की वृद्धि में सहायता करते हैं। 

  • इस किट में जैविक फफूंदनाशक ट्राइकोडर्मा विरिडी है जो मृदा जनित रोगजनकों को मारता है। इससे जड़ सड़न, तना गलन, उकठा रोग आदि जैसी गंभीर बीमारियों से पौधे की रक्षा होती है।

  • इस किट में समुद्री शैवाल, एमिनो एसिड ह्यूमिक एसिड एवं मायकोराइज़ा जैसी सामग्री का संयोजन है जो मिट्टी की विशेषताओं और गुणवत्ता में काफी सुधार करता है। इसके अलावा मायकोराइज़ा सफेद जड़ के विकास में मदद करता है। ह्यूमिक  एसिड प्रकाश संश्लेषण प्रक्रिया में सुधार करके मटर की फसल के बेहतर वानस्पतिक विकास में सहायता करता है।

कृषि एवं कृषि उत्पादों से सम्बंधित ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए रोजाना पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। उन्नत कृषि उत्पादों की खरीदी के लिए ग्रामोफ़ोन के बाजार विकल्प पर जाना ना भूलें।

Share

हार्वेस्टर से आसानी से हो जाती है सोयाबीन की कटाई, देखे पूरी प्रक्रिया

Soybean is easily harvested with a harvester, see the whole process

वीडियो के माध्यम से देखें, कैसे किसान भाई हार्वेस्टर की मदद से बेहद कम समय में सोयाबीन की कटाई बड़ी ही आसानी से कर सकते हैं।

स्रोत: यूट्यूब

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share