- मालव सुपर अर्केल
- मालव अर्केल
- यह मटर की दो मुख्य किस्मे है जिनको अर्केल किस्म के नाम से भी जाना जाता है।
- इनकी फसल अवधि 60-70 दिनों की होती है।
- इनकी तुड़ाई 2-3 बार की जा सकती है।
- इनके बीजों की संख्या (फली में) 6-8 रहती है।
- इस किस्म के पौधे बौने होते हैं एवं उच्च उत्पादन देते हैं। इनकी फलियां गहरे हरे रंग की होती है।
- यह किस्में पाउडरी मिल्डयू के लिए प्रतिरोधी होती है।
- इस किस्म की पहली तुड़ाई 55-60 दिनों में की जा सकती है एवं इसकी उपज 2 टन/एकड़ तक रहती है।