डीकंपोजर का उपयोग कब एवं कैसे करें?

  • डीकंपोजर का उपयोग तीन प्रकार से किया जा सकता है।
  • इसे खाली खेत में बुवाई पूर्व, कचरे के ढेर में, बुआई बाद खड़ी फसल में इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • जब खेत में से फसल की कटाई हो चुकी हो तब इसका उपयोग करना चाहिए। इसके उपयोग के लिए किसान भाई पाउडर रूप वाले डिकम्पोज़र की 4 किलो मात्रा प्रति एकड़ की दर खेत की मिट्टी या गोबर में मिलाकर भुरकाव करें।
  • छिड़काव के बाद खेत में थोड़ी नमी की मात्रा बनाये रखें। छिड़काव के 10 से 15 दिनों के बाद नयी फसल की बुआई कर सकते हैं।
  • डिकम्पोज़र का उपयोग गोबर और अन्य अवशेषों के ढेर को घरेलू खाद में तब्दील करने के लिए बहुत सारे लोग करते हैं। इसके लिए सबसे पहले एक कंटेनर में 100-200 लीटर पानी रखें और उसमें 1 किलो गुड़ मिलाएं। फिर इसमें 1 लीटर या 1 किलो प्रति टन कचरे के हिसाब से डीकंपोजर अच्छी तरह से मिलाएं और उसे अच्छे से हिलाएं।
  • इसके अलावा बुआई बाद खड़ी फसल में भुरकाव के रूप भी इसका उपयोग किया जा सकता है।
Share

See all tips >>