प्याज की नर्सरी में पौध गलन रोग

  • खरीफ के मौसम में बारिश के कारण भूमि में अत्यधिक नमी होने के साथ मध्यम तापमान की वजह से इस रोग का प्रकोप होता है।
  • प्याज़ के पौधे मे आर्द्र विगलन (डम्पिंगऑफ) रोग का प्रकोप प्याज़ नर्सरी की अवस्था में देखा जाता है।
  • इस रोग में रोगजनक सबसे पहले पौध के काँलर भाग मे आक्रमण करता है।
  • अतंतः काँलर भाग विगलित हो जाता है और पौध गल कर मर जाते हैं।
  • इस रोग के निवारण के लिए बुआई के समय स्वस्थ बीज का चयन करना चाहिये।
  • इसके अलावा कार्बेन्डाजिम 12% + मैनकोज़ेब 63% @ 30 ग्राम/पंप या थायोफिनेट मिथाइल 70% W/W @ 50 ग्राम/पंप या मैनकोज़ेब 64% + मेटालैक्सिल 8% WP @ 60 ग्राम/पंप की दर से छिडकाव करें।
Share

See all tips >>