Better flowering and growth in Gram(Chickpea)

किसान का नाम:- ओमप्रकाश पाटीदार

गाँव:- पनवाड़ी

तेहसील एवं जिला:- शाजापुर

किसान भाई ओम प्रकाश जी ने 4 एकड़ में चना लगाया है जिसमे उन्होंने ह्यूमिक एसीड 15 ग्राम प्रति पम्प का स्प्रे किया है जिससे फूलों की संख्या अधिक आई है और पौधे की वृद्धि भी हुई है | यह पूर्णत: पानी में घुलाशील होता है जो की पौधे में विटामिन सामग्री में वृद्धि तथा फास्फोरस की उपलब्धता में वृद्धि होती है | यह कोशिका विभाजन को तेज करके पौधे की वृद्धि को प्रोत्साहित करता है| यह जड़ प्रणाली में विकास की दर को बढ़ाता है शुष्क पदार्थ में वृद्धि होती है | इसके प्रयोग से पोषक तत्वों का बेहतर अवशोषण एवं उपयोग होता है जिससे फलो की गुणवता बेहतर हो जाती है |

नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें।

Share

See all tips >>