Manures and fertilizers in Peas

सामान्यतः 20 टन अच्छी सड़ी हुई गोबर की खाद बुवाई के लगभग 1.5 माह पूर्व खेत में मिला देना चाहिये | 25 किग्रा नाइट्रोजन 70 किग्रा फास्फोरस 50 किग्रा पोटाश प्रति हेक्टेयर उपयोग करना चाहिये| उर्वरको का मिश्रण बना के बुवाई के समय ही बीज की कतार से 5 सेमी. बगल से तथा 5 सेमी. बीज की सतह के नीचे कूंड में देना चाहिए|

नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें।

Share

See all tips >>