बैकहो और लोडर पर किसानों को अनुदान, जानें पूरी योजना

मध्यप्रदेश सरकार किसानों की मदद के लिए ट्रैक्टर चलित बैकहो और बैकहो लोडर पर अनुदान दे रही है। इस योजना का उद्देश्य भूमि खुदाई और कृषि कार्यों को आसान बनाना है, जिससे किसानों की लागत और समय की बचत हो सके।

बैकहो और बैकहो लोडर क्या हैं?

बैकहो और बैकहो लोडर ऐसे उपकरण हैं जो भूमि की खुदाई, पेड़-पौधों को हटाने, चट्टानों को स्थानांतरित करने और मिट्टी की भराई में उपयोगी होते हैं। इससे किसान अपनी भूमि सुधार और खेती को अधिक प्रभावी बना सकते हैं।

कितना मिलेगा अनुदान?

सरकार किसानों को उनके वर्ग और उपकरण के प्रकार के आधार पर अनुदान प्रदान कर रही है:

एससी/एसटी वर्ग के किसानों के लिए:

  • ट्रैक्टर चलित बैकहो (35 HP) – 50% अनुदान, ₹1,35,000 तक

  • ट्रैक्टर चलित बैकहो लोडर (35 HP) – 50% अनुदान, ₹3,50,000 तक

जनरल, ओबीसी और अन्य वर्गों के लिए:

  • ट्रैक्टर चलित बैकहो (35 HP) – 40% अनुदान, ₹1,08,000 तक

  • ट्रैक्टर चलित बैकहो लोडर (35 HP) – 40% अनुदान, ₹2,80,000 तक

यह अनुदान सब-मिशन ऑन एग्रीकल्चरल मेकेनाइज़ेशन (SMAM) योजना के तहत दिया जा रहा है।

कैसे मिलेगा लाभ?

  • किसान ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं।

  • कृषि विभाग या CSC केंद्र से अधिक जानकारी ली जा सकती है।

  • पात्र किसान सरकारी पोर्टल पर आवेदन करके इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।

योजना का महत्व

मध्यप्रदेश में कृषि एक महत्वपूर्ण उद्योग है, और यह योजना किसानों को आधुनिक तकनीक से सशक्त बना रही है। बैकहो और लोडर का उपयोग न केवल खेती के कार्यों को आसान बनाएगा बल्कि मजदूरी लागत को भी कम करेगा। इससे कृषि उत्पादकता में बढ़ोतरी होगी और किसान आर्थिक रूप से मजबूत बनेंगे।

अगर आप मध्यप्रदेश के किसान हैं, तो इस योजना का लाभ जरूर उठाएं!

स्रोत: कृषि जागरण

ऐसी ही और कृषि योजनाओं की जानकारी के लिए Gramophone से जुड़े रहें!

Share

See all tips >>