सूक्ष्म सिंचाई पर मिल रहा बंपर अनुदान, इस योजना में जल्द करें आवेदन

कई राज्यों में जल संकट की वजह से किसानों को अपनी फसलों में समुचित सिंचाई नहीं उपलब्ध हो पाती है। किसानों की इस समस्या के समाधान के लिए ही सरकार इस दिशा में कई योजनाएं चला रही है और देश भर में सूक्ष्म सिंचाई को बढ़ावा दे रही है। इन योजनाओं के माध्यम से “प्रति बूंद अधिक फसल” की अवधारणा को बढ़ावा दिया जा रहा है। किसानों को इन योजनाओं के माध्यम से सिंचाई में जल का कुशल उपयोग करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

सूक्ष्म सिंचाई योजना के अंतर्गत किसानों को सिंचाई के मशीनों की खरीदारी पर 80% से ज्यादा की सब्सिडी उपलब्ध करवाई जाती है। इसकी मदद से किसान सिंचाई के जल की हर बूँद का उपयोग कर के फसल से अच्छी उपज प्राप्त करने में सफल होते हैं। इस योजना में आवेदन के समय किसान सिंचाई के मशीनों की कंपनी का चयन खुद कर सकते हैं। इस योजना का लाभ लेने के लिए आप “किसान उद्यान निदेशालय” की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं और आवेदन कर सकते हैं।

स्रोत: कृषि जागरण

लाभकारी सरकारी कृषि योजनाओं एवं कृषि क्षेत्र की अन्य जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share

See all tips >>