किसानों को मिल गए 17वीं किस्त के 2000 रुपए, पढ़ें पूरी खबर

लोकसभा चुनाव ख़त्म होने और पीएम मोदी के लगातार तीसरी बार पीएम बनने के बाद अब प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी किसानों को 17वीं क़िस्त के 2000 रुपए भेज दिए गए हैं। पीएम मोदी अपने लोकसभा क्षेत्र वाराणसी के हालिया दौरे के दौरान 9.3 करोड़ लाभार्थी किसानों के बैंक खाते में पीएम किसान योजना की यह किस्त जारी की है। इन किसानों को कुल ₹20,000 करोड़ की धनराशि भेजी गई है।

वाराणसी में आयोजित इस समारोह में पीएम मोदी ने कृषि सखियों के रूप में करीब 30,000 से भी अधिक स्वयं सहायता समूहों को प्रमाण पत्र भी जारी किए हैं। इस दौरान पीएम ने 50 हजार से अधिक किसानों को संबोधित किया।

स्रोत: कृषि जागरण

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share

See all tips >>