राष्ट्रीय बागवानी मिशन का उठाएं, मिल रही है बंपर सब्सिडी, पढ़ें पूरी जानकारी

आजकल लोग फ्रेश फल सब्जियों को अपने खानपान में शामिल कर के खुद को स्वस्थ और फिट रखने पर खूब जोर देते हैं। यही वजह है की पिछले कुछ सालों में फल और सब्जियों वाले बागवानी फसलों की मांग बाजारों में खूब बढ़ गई है। इन फसलों को अब बहुत अच्छा दाम मिल जाता है। इसी को देखते हुए किसान भी इन बागवानी फसलों की खेती में बढ़ चढ़ कर आगे आ रहे हैं।

बता दें की बागवानी फसलों का उत्पादन बढ़ाने के साथ साथ किसानों की आमदनी में इजाफा करने की लक्ष्यपूर्ती हेतु वर्ष 2005 से 2006 में राष्ट्रीय बागवानी मिशन योजना शुरू की गई थी। इस सब्सिडी में राज्य सरकार का योगदान 35 से 50% का होता है वहीं शेष राशि केंद्र सरकार द्वारा दी जाती है। योजना का लाभ लेने के लिए आप आवेदन कर सकते हैं। आवेदन हेतु राष्ट्रीय बागवानी मिशन योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://nhb.gov.in/ पर कर सकते हैं।

स्रोत: किसान तक

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से इस जानकारी को अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share

See all tips >>