किसानों के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए सरकार फूलों की खेती को काफी बढ़ावा दे रही है। बिहार सरकार ने भी इस बाबत एक बड़ा कदम उठाया है। राष्ट्रीय बागवानी मिशन योजना के अंतर्गत बिहार राज्य के 23 डिस्ट्रिक्ट में किसानों के बीच फूलों की खेती को लेकर जागरूकता फैलाई जा रही है। किसानों को फूलों की खेती के लिए सब्सिडी देकर आर्थिक सहायता भी की जा रही है।
बता दें की राज्य सरकार किसानों को फूलों की खेती करने पर 70% तक की सब्सिडी देगी। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की अधिकारी प्रक्रिया भी प्रारम्भ हो चुकी है। इसके तहत ‘पहले आओ पहले पाओ’ के माध्यम से लाभार्थी किसानों को चुना जायेगा। फूलों में गेंदा की प्रति हेक्टेयर खेती में 40 हजार रुपये तक का खर्च तय किया गया है। इस रकम में से 28 हजार रुपये किसानों को अनुदान के रूप में मिल जाएगा। वहीं ग्लेडियोलस के फूल की एक हेक्टेयर जमीन पर खेती की लागत करीब 1.07 लाख रुपये निर्धारित की गई है और इसमें 75 हजार रुपये किसान अनुदान के रूप में पाएंगे। योजना का लाभ लेने के इच्छुक किसान आधिकारिक वेबसाइट horticulture.bihar.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं साथ ही योजना की विस्तृत जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं।
स्रोत: कृषि जागरण
Shareकृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से इस जानकारी को अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।