75 प्रतिशत की सब्सिडी पर सिंचाई व खाद प्रबंधन की इस नई तकनीक का उठाएं लाभ

खेती में आधुनिक तकनीकों के इस्तेमाल से किसानों की आय बढ़ाने और कृषि खर्च को कम करने में मदद मिलती है। इसी वजह से सरकार भी नई तकनीकों वाले खेती के मशीनों पर भारी अनुदान देती है। बात राजस्थान की करें तो यहाँ भी किसानों के बीच आधुनिक मशीनों के उपयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अनुदान उपलब्ध करवाने का फैसला किया है।

गौरतलब है की राजस्थान के सीएम श्री अशोक गहलोत ने इस साल के अपने बजट भाषण में इस बाबत घोषणा भी की थी। इस घोषणा के अंतर्गत हीं इस योजना को अब मंज़ूरी दी गई है। बता दें की इस योजना का फायदा राज्य के तक़रीबन 10 हजार किसानों को मिलेगा और सरकार इस योजना पर 21 करोड़ रुपये सब्सिडी के रूप में खर्च करेगी।

योजना के अंतर्गत राज्य के किसानों को न्यू जनरेशन टेक्नोलॉजी ऑटो सेंसर्स एवं फर्टिगेशन तकनीक के उपयोग हेतु 75% का अनुदान देने के प्रस्ताव पर मुहर लग गई है। इसके मुताबिक, किसानों को अपने खेतों में पोषक तत्वों की जरूरतों के प्रबंधन व फलदार पौधों के लिए पानी की जरूरत से जुड़ी सटीक जानकारियों के लिए उन्नत तकनीकों के उपयोग हेतु करीब 21 करोड़ रुपए की सब्सिडी दी जायेगी।

स्रोत: किसान समाधान

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share

See all tips >>