हार्वेस्टर पर मिलेगी 50% की सब्सिडी, जानें क्या है सरकार की योजना?

खेती के बड़े बड़े आधुनिक मशीनों को खरीदना आम किसानों के बस में नहीं होता है।इसीलिए सरकार कृषि उपकरणों पर भारी सब्सिडी का प्रावधान रखती है। सरकार कई योजनाओं के माध्यम से किसानों को भारी सब्सिडी पर कृषि उपकरण उपलब्ध करवाती है। इन्हीं योजनाओं में से एक योजना है हार्वेस्टर सब्सिडी योजना। इस योजना के माध्यम से किसान हार्वेस्टर मशीन की खरीदारी पर करीब 50% तक की सब्सिडी प्राप्त कर सकते हैं। इसका मतलब ये हुआ की किसान बस आधी रकम चुका कर हार्वेस्टर मशीन अपने घर ले जा सकते हैं।

गौरतलब है की धान और गेहूँ जैसी फसलों की कटाई के कार्य में हार्वेस्टर मशीन का उपयोग किया जाता है। इस माधीन की कीमत भारतीय बाजार में करीब 10 लाख रुपए से 50 लाख रुपए तक रहती है। इतनी बड़ी कीमत किसान खुद चुका नहीं पाता है इसीलिए सरकार अब इस पूरी रकम का 50% सब्सिडी के रूप में दे रही है ताकि किसान इसे आसानी से खरीद सकें।

बता दें की केंद्र सरकार हार्वेस्टर सब्सिडी योजना के अंतर्गत मिलने वाला लाभ अलग अलग राज्यों में अलग अलग तरीके से देती है। इस योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति व जनजाति के किसानों के लिए 50% वहीं सामान्य वर्ग के अंतर्गत आने वाले किसानों के लिए 30 से 40% की सब्सिडी दी जाती है। अगर आप इस मशीन की खरीदी के लिए सब्सिडी योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र जाएँ और वहां इसकी पूरी जानकारी प्राप्त करें।

स्रोत: कृषि जागरण

कृषि योजनाओं से सम्बंधित महत्वपूर्ण ख़बरों के लिए रोजाना पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। आज की जानकारी पसंद आई हो तो शेयर करना ना भूलें।

Share

See all tips >>