राजस्थान के किसानों के लिए सरकार की तरफ से एक बड़ी खुशखबरी आई है। ऐसी ख़बरें हैं की अब राज्य के लाखों किसानों को फ्री में सब्जियों के बीज सरकार के द्वारा उपलब्ध करवाई जायेगी। बता दें कि सरकार ने इस विषय पर हाल ही में घोषणा की है कि राज्य के तक़रीबन 20 लाख किसानों को मुफ्त में सब्जियों के बीज किट दिए जाएंगे। इस पूरी योजना पर राजस्थान उद्यानिकी विकास मिशन के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 में कृषक कल्याण कोष से करीब 60 करोड़ रुपए खर्च किये जाएंगे।
ख़बरों के अनुसार इस योजना के शुरू होते हीं में प्रदेश के 5 लाख किसान को करीब-करीब 500 वर्ग मीटर क्षेत्र में एकल फसल के लिए और 15 लाख किसानों को 100 वर्ग मीटर क्षेत्र के लिए कॉम्बो किचन गार्डन किट दिए जाएंगे। इस किट में टिण्डा, भिण्डी, मिर्च, ग्वार, लौकी, पालक, गाजर, मिर्च, मटर, मूली, टमाटर, बैंगन, ककड़ी आदि फसलों के बीज शामिल रहेंगे।
स्रोत: कृषि जागरण
Shareकृषि योजनाओं से सम्बंधित महत्वपूर्ण ख़बरों के लिए रोजाना पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। आज की जानकारी पसंद आई हो तो शेयर करना ना भूलें।