सरसों की फसल में फूल की अवस्था में माहु कीट और व्हाइट रस्ट/सफेद रतुआ रोग का संक्रमण बहुत अधिक मात्रा में होता है। जो फसलों को कमज़ोर करते हैं। इसके कारण फली में दाने नहीं बन पाते हैं एवं तेल की गुणवत्ता में भी गिरावट आती है। इन रोगों एवं कीटों से हम अपनी फसल को नीचे दिए गए छिड़काव से बचा सकते हैं, साथ ही न्यूट्रीफुल मैक्स के उपयोग से फसल में फूल धारण क्षमता को बढ़ा सकते हैं जिससे मिलती हैं भरपूर उपज।
नियंत्रण के उपाय
इस रोग व कीट नियंत्रण एवं अधिक फूल धारण के लिए, नोवाक्सिल (मेटालैक्सिल 8% + मैनकोजेब 64% डब्ल्यूपी) @ 1 किग्रा + थियानोवा 25 (थियामेथोक्सम 25% डब्ल्यूजी) @ 40 ग्राम + न्यूट्रीफुल मैक्स (फुलविक एसिड का अर्क– 20% + कैल्शियम, मैग्नीशियम और पोटैशियम ट्रेस मात्रा में 5% + अमीनो एसिड) @ 250 मिली, प्रति एकड़ 150 से 200 लीटर पानी के हिसाब से छिड़काव करें।
Shareकृषि क्षेत्र एवं किसानों से सम्बंधित ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। आज की जानकारी पसंद आई हो तो लाइक और शेयर करना ना भूलें।