इस राज्य के आठवीं तक के सभी छात्रों को सरकार देगी मुफ्त मूंग की दाल

बच्चों को देश का भविष्य माना जाता है। देश का भविष्य तभी उज्जवल होगा जब बच्चे शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ्य रहेंगे। इसके लिए बच्चों को संतुलित पोषक आहार मिलना बेहद जरूरी है। इस बात को ध्यान में रखते मध्यप्रदेश सरकार ने बच्चों के लिए खास योजना लागू की है।

इस योजाना के माध्यम से सरकारी स्कूलों के पहली से आठवीं कक्षा तक के सभी विद्यार्थियों को मुफ्त मूंग की दाल दी जा रही है। पहली से पांचवी कक्षा के विद्यार्थियों को 10 किलो मूंग की दाल मिल रही है। इसके अलावा छठवीं से आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों को 15 किलो मूंग की दाल दी जा रही है।

बता दें कि राज्य में इस योजना की शुरूआत 15 अप्रैल 2022 से कर दी गई है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य हर वर्ग के बच्चों को संतुलित पोषक आहार उपलब्ध कराना है। जैसा कि हम जानते हैं कि मूंग की दाल में भरपूर मात्रा में पोषक तत्व पाएं जाते हैं, इसलिए सरकार ने मूंग की दाल वितरित करने का फैसला लिया है।

वहीं इस योजना को लेकर सरकार की ओर से कड़े निर्देश भी जारी किए गए हैं। इसके तहत अगर राशन वितरण करने की प्रक्रिया में कोई गड़बड़ी पायी जाती है तो, गड़बड़ी करने वाले पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। वहीं ज्यादा धांधली पाए जाने पर उनकी संपत्ति पर बुल्डोजर तक चलाया जा सकता है।

स्रोत: एबीपी लाइव

अपने जीवन से जुड़ी ऐसी ही महत्वपूर्ण खबरों और कृषि संबंधित जानकारियों के लिए पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। जानकारी पसंद आये तो लाइक व शेयर जरूर करें।

Share

See all tips >>