कटाई के बाद ऐसे करें अपनी कटी हुई फसलों की सुरक्षा

किसान भाइयों, अभी खेतों में चना, सरसों, गेहूँ आदि की कटाई व थ्रेसिंग का कार्य चल रहा है। यह कार्य समाप्त होने के बाद उपज को सुरक्षा प्रदान करना बेहद आवश्यक  होता है l इसके लिए निम्न बातों का ध्यान रख सकते हैं –

  • कटी हुई फसलों को बिजली के तारों के नीचे, ट्रांसफार्मर के पास, सड़क के किनारे ढेर लगाकर न रखें। ऐसा करने से दुर्घटना एवं आगजनी होने की संभावना बढ़ जाती है। 

  • साथ ही फसल की थ्रेसिंग करते समय स्वयं एवं श्रमिकों का ख्याल रखें और यह भी देखें की जन सामान्य को कोई असुविधा न हो। इसके लिए एकदम सड़क किनारे के स्थान पर थ्रेसिंग न करें। इससे सड़कों पर बारीक भूसा जमा होता है जिससे वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो सकती है l 

  • थ्रेसर पर कार्य करने वाले व्यक्ति ढीले कपड़े ना पहनें और गले में कपड़ा न डाले तथा धूम्रपान बिलकुल न करें। सुरक्षा एवं सतर्कता के लिए पास में ही पानी का टैंक तथा रेत रखें, जिससे कोई घटना न हो सके। 

  • किसान बंधुओं जब तक आप फसल सुरक्षात्मक तरीके से भण्डारण नहीं कर लेते, तब तक कोई लापरवाही न करें और सुरक्षात्मक तरीके से रबी फसलों की कटाई के बाद संसाधन क्रिया कराएं।

  • नजदीकी विद्युत विभाग एवं आपदा प्रबंधन के कार्यालय तथा उनके अधिकारियों का संपर्क नम्बर जरूर रखें।

  • फसल बुवाई पूर्व प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत अपनी फसल का बीमा अवश्य कराएं जिससे प्राकृतिक आपदा से होने वाले नुकसान की भरपाई हो सके। 

कृषि क्षेत्र से जुड़ी ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए रोजाना पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। आज की जानकारी पसंद आई हो तो लाइक और शेयर करना ना भूलें।

Share

See all tips >>