-
किसान भाइयों, पर्ण सुरंगक को लीफ माइनर के नाम से भी जाना जाता है। यह कीट फसलों की पत्तियों में सफेद टेढ़ी मेढी संरचनाएं बनाता है। इस कीट के वयस्क गहरे रंग के होते है।
-
इस कीट की मादा पतंगा पत्तियों के अंदर अंडे देती है जिनसे सुंडी निकलकर हरे पदार्थ को खा कर नुकसान पहुंचाती है। इसपर दिखने वाली धारियाँ दरअसल इल्ली के द्वारा पत्ती के अंदर सुरंग बनाने के कारण होती है।
-
इस कीट के प्रकोप से पौधे की बढ़वार रुक जाती है एवं पौधे छोटे रह जाते हैं।
-
कीट से ग्रसित पौधों की फल एवं फूल लगने की क्षमता पर बहुत प्रभाव पड़ता है।
-
इसके नियंत्रण के लिए अबासीन (एबामेक्टिन 1.9 % ईसी) @ 150 मिली या प्रोफेनोवा (प्रोफेनोफोस 50% ईसी) @ 500 मिली या नोवोलेक्सम (थियामेंथोक्साम 12.6%+ लैम्ब्डा साइहेलोथ्रिन 9.5% जेडसी) @ 80 मिली या बेनेविया (सायनट्रानिलीप्रोल 10.26% ओडी) @ 250 मिली प्रति एकड़ की दर से छिड़काव करें।
-
जैविक उपचार के रूप में बवे कर्ब (बवेरिया बेसियाना) @ 250 ग्राम/एकड़ की दर से छिड़काव करें।
Shareस्मार्ट कृषि एवं उन्नत कृषि उत्पादों से सम्बंधित ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए रोजाना पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। उन्नत कृषि उत्पादों व यंत्रों की खरीदी के लिए ग्रामोफ़ोन के बाजार विकल्प पर जाना ना भूलें।