राजस्थान सरकार किसान भाईयों के लिए ब्याजमुक्त फसली ऋण योजना लेकर आई है। इस योजना के तहत राज्य के किसानों को शून्य ब्याज दर पर लोन दिया जाएगा। सरकार द्वारा इस योजना की शुरुआत 1 अप्रैल 2022 से की जा रही है। इसके लिए सहकारिता विभाग ने भी तैयारियां शुरू कर दी हैं।
राज्य सरकार ने किसान भाईयों के लिए इस साल 20 हजार करोड़ का बजट तैयार किया है। इसके तहत किसानों को 75 हजार से 1 लाख 50 हजार रूपए तक का लोन मुफ्त ब्याज पर दिया जाएगा। इस योजना के तहत राज्य के 5 लाख किसान लाभान्वित होंगे। इसके लिए सहकारिता विभाग ने राज्य के अलग-अलग जिलों की सूची भी तैयार कर ली है। सरकार के अनुसार इस योजना की मदद से छोटे और सिमांत किसानों को शून्य ब्याज पर फसली ऋण मिलने से बड़ी राहत मिलेगी। बता दें कि इस योजना का उद्देश्य किसानों को लोन के अतिरिक्त भार से मुक्त कराना भी है।
स्रोत: ज़ी न्यूज़
Shareलाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।