-
किसान भाइयों ग्रीष्मकालीन मूंग की बुवाई फरवरी से 10 अप्रैल तक कर सकते हैं। वहीं खरीफ के मौसम में जून जुलाई माह इसकी बुवाई के लिए उपयुक्त रहता है।
-
बुवाई में देरी होने से उच्च तापमान एवं गर्म हवाएं मूंग के फूल एवं फली अवस्था पर विपरीत प्रभाव डालती है, फलस्वरूप पैदावार कम होती है।
-
इसी प्रकार देर से बोई गई फसल के परिपक्व होने के साथ ही समय से पूर्व आ जाने वाली मानसूनी वर्षा पत्तों से संबंधित अनेक बीमारियों का कारण बनती है।
-
ग्रीष्मकालीन मूंग गेहूँ कटाई के बाद बिना जुताई के फसल अवशेषों की उपस्थिति में भी हैप्पी सीडर द्वारा बोई जा सकती है।
-
यदि खेत में गेहूँ के अवशेष ना हो तो जीरो टिल ड्रिल से बुवाई की जा सकती है।
-
जीरो टिलेज द्वारा समय, धन, ऊर्जा तीनों की बचत होती है।
Shareअपने खेत को ग्रामोफ़ोन एप के मेरे खेत विकल्प से जोड़ें और पूरे फसल चक्र में पाते रहें स्मार्ट कृषि से जुड़ी सटीक सलाह व समाधान। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने मित्रों संग साझा करें।