ग्रीन हाउस पर किसानों को 70% की बंपर सब्सिडी, जानें पूरी प्रक्रिया

आज के समय किसानों के लिए संरक्षित खेती एक अच्छा विकल्प है। इसके माध्यम से देश के कई किसान ग्रीन हाउस में सब्जी एवं फूलों की खेती कर बढ़िया मुनाफा कमा रहे हैं। हालाकि संरक्षित खेती के लिए देश का हर किसान आर्थिक तौर पर सक्षम नहीं है। किसानों की इस परेशानी को कम करने के लिए सरकार इच्छुक किसानों को अनुदान देती है, ताकि किसानों की आर्थिक मुश्किल का हल निकाला जा सके।

इसी कड़ी में राजस्थान सरकार अपने राज्य के किसानों के लिए एक बंपर योजना लेकर आई है। इसके तहत राज्य में किसानों को ग्रीन हाउस लगाने एवं उसमें खेती करने के लिए 70 प्रतिशत की सब्सिडी दी जा रही है। इसकी मदद से किसान ग्रीन हाउस, पॉली हाउस, शेड नेट हाउस आदि बनाकर संरक्षित खेती कर सकते हैं।

राजस्थान में राष्ट्रीय बागवानी मिशन एवं राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत इस कार्यक्रम को चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत राज्य के सामान्य श्रेणी के किसानों को ग्रीन हाऊस निर्माण के लिए 50 प्रतिशत अनुदान दिया जाता है। वहीं लघु, सीमांत, अनुसूचित जाति एवं जनजाति के किसानों को 50 प्रतिशत अनुदान के अलावा 20 प्रतिशत अतिरिक्त अनुदान प्रदान किया जाता है।

बता दें कि इससे पहले किसानों को ‘पहले आओ पहले पाओ’ योजना के आधार पर अनुदान दिया जाता था। फिलहाल किसानों को चयन करने की इस प्रक्रिया को बदल दिया गया है। गत वर्ष से इस योजना तहत लॉटरी द्वारा चयनित किसानों को ही अनुदान दिया जाता है। आप भी राज्य की इस किफायती योजना से जुड़कर संरक्षित खेत के माध्यम से अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।

स्रोत: किसान समाधान

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share

See all tips >>