राजस्थान सरकार ने गेहूँ की सरकारी खरीद की तैयारियां शुरु कर दी हैं। गेहूँ के न्यूनतम समर्थन मूल्य यानि एमएसपी पर खरीद के लिए कार्यक्रम की तारीख जारी कर दी गई है। इसके अनुसार कार्यक्रम की शुरुआत गेहूँ खरीद कोटा डिवीजन में 15 मार्च से और बाकी जिलों में 1 अप्रैल से होगी, जो कि 10 जून तक चलेगी। इस साल गेहूँ की सरकारी खरीद 2015 रुपए प्रति क्विंटल के एमएसपी पर की जाएगी।
गेहूँ की खरीद के लिए राज्य में कुल 389 क्रय केंद्र बनाए गए हैं। जिसकी जानकारी खाद्य विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर प्राप्त की जा सकती है। इस कार्यक्रम के दौरान किसी भी तरह की परेशानी उत्पन्न न हो इस बात को ध्यान में रखते हुए सरकार की ओर से कई इंतजाम किए गए हैं।
-
इसके तहत क्रय केंद्र, भंडारण, खरीद एवं उठाव के दौरान तौल कांटों की व्यवस्था की गई है।
-
भारत सरकार की ओर से जारी गुणवत्ता मापदंडों का प्रचार प्रसार हर पंचायत और ग्राम स्तर तक पहुंचाने के आदेश दिए गए हैं।
-
इस कार्यक्रम के दौरान किसी भी तरह का यातायात बाधित न हो इसके लिए भी कानून एवं यातायात संबंधी दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।
-
साथ ही अधिकारियों के सदस्यों की टीमों का गठन किया गया है, जो समय-समय पर क्रय केंद्रों का निरीक्षण करती रहेंगी।
इस कार्यक्रम के तहत किसान भाई अपनी फसल को आसानी से एमएसपी पर बेचकर सही दाम प्राप्त कर सकेंगे।
स्रोत: टीवी 9
Shareअपनी फसल की बिक्री के लिए ना हों परेशान, ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार पर घर बैठे भरोसेमंद खरीददारों से करें डायरेक्ट बात और सौदा करें तय।