किसानों की आर्थिक रूप से मदद करने के लिए केंद्र और राज्य सरकारों की ओर से कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। इसकी मदद से किसान भाई अपनी कृषि संबंधी परेशानियों को कम कर सकते हैं। इसी क्रम में राजस्थान सरकार ने अपने राज्य के किसानों को भारी सब्सिडी पर लोन देने की घोषणा की है।
राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने अपने 2022-23 के बजट में किसान भाईयों को कम ब्याज दर पर लोन देने की योजना शुरू की है। इसके तहत किसान 3 लाख रूपए तक का ऋण किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं। हालाकि ऋण को 7 प्रतिशत ब्याज पर एक साल के लिए दिया जाएगा, जिस पर सरकार की ओर से 4 प्रतिशत की भारी सब्सिडी दी जाएगी।
बता दें कि किसान क्रेडिट कार्ड पर पहले से ही बिना ब्याज के 1 लाख तक का फसली ऋण दिया जा रहा है। वहीं इस योजना के तहत अब तक 2.57 लाख नए किसानों को पिछले वर्ष जोड़ा गया है।
स्रोत: ट्रैक्टर जंग्शन
Shareकृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।