टमाटर की फसल को फल छेदक कीट से होगा नुकसान

  • किसान भाइयों टमाटर की फसल में फल छेदक कीट के प्रकोप से होने वाली क्षति आर्थिक रूप से बहुत अधिक नुकसान पहुंचाती है। 

  • कीट की पहचान: इस कीट का वयस्क भूरे रंग का तथा इल्ली हरे रंग की होती हैl इस कीट की सबसे हानिकारक अवस्था इल्ली ही होती है। 

  • क्षति के लक्षण: इसकी इल्ली शुरुआत में मुलायम पत्तियों पर हमला करती है तथा बाद में फलों के अंदर घुस कर अंदर से पूरे फल को नष्ट कर देती है। 

  • एक इल्ली करीब 8 से 10 फलों को नष्ट करने में सक्षम होती है।  

  • नियंत्रण: रासायनिक नियंत्रण के लिए इमानोवा (इमामेक्टिन बेंजोएट 5% एसजी) @ 100 ग्राम या टाकुमी (फ्लूबेन्डियामाइड 50% डब्ल्यूजी) @ 100 ग्राम या कौस्को (क्लोरानट्रानिलीप्रोल 18.5% एससी) @ 60 मिली या बाराजाइड (नोवालूरान 5.25% + इमामेक्टिन बेंजोएट 0.9% एससी) @ 600 मिली/एकड़ की दर से छिड़काव करें। 

  • जैविक नियंत्रण के लिए बवे कर्ब (बवेरिया बेसियाना) @ 500 ग्राम प्रति एकड़ की दर से उपयोग करें। 

  • इसके यांत्रिक नियंत्रण में फेरोमोन ट्रैप्स 10 नग प्रति एकड़ की दर से उपयोग करें।

फसल की बुआई के साथ ही अपने खेत को ग्रामोफ़ोन एप के मेरे खेत विकल्प से जोड़ें और पूरे फसल चक्र में पाते रहें स्मार्ट कृषि से जुड़ी सटीक सलाह व समाधान। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने मित्रों संग साझा करें।

Share

See all tips >>