मूंग की बुवाई का उचित समय एवं खेत तैयार करने की विधि

  • किसान भाइयों जायद के मौसम में किसानों के लिए कम अवधि वाली फसल मूंग एक बेहतर विकल्प है।

  • ग्रीष्मकालीन मूंग फसल की बुवाई का उचित समय फरवरी से मार्च एवं खरीफ  मूंग बुवाई का उचित समय जून-जुलाई माह रहता है।

  • मूंग की खेती के लिए दोमट से बलुई दोमट मिट्टी सबसे अच्छी मानी जाती है। इसके लिए मिट्टी का आदर्श पी एच मान 6.5 से 7.5 माना जाता है। 

  • ग्रीष्मकालीन मूंग खेत की तैयारी के लिये रबी फसलों की कटाई के बाद खेत की जुताई कर 4-5 दिन छोड़कर पलेवा करना चाहिए।

  • पलेवा के बाद 2-3 जुताई देशी हल या कल्टीवेटर से कर पाटा लगाकर खेत को समतल एवं भुरभुरा कर लेना चाहिए। इससे उसमें नमी संरक्षित हो जाती है व बीजों से अच्छा अंकुरण होता है।

अपने खेत को ग्रामोफ़ोन एप के मेरे खेत विकल्प से जोड़ें और पूरे फसल चक्र में पाते रहें स्मार्ट कृषि से जुड़ी सटीक सलाह व समाधान। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने मित्रों संग साझा करें।

Share

See all tips >>