-
दीमक अपने प्रकोप से आलू , टमाटर, मिर्च, बैंगन, फूल गोभी, पत्ता गोभी, सरसों, राई, मूली, गेहूँ आदि फसलों को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाता है।
-
इस कीट के जैविक नियंत्रण के लिए निम्न उपाय कर सकते हैं
-
बीजो को कीटनाशकों के द्वारा बीज़ उपचार करके ही बोना चाहिए।
-
कीटनाशक मेट्राजियम से मिट्टी उपचार अवश्य करना चाहिए l
-
खड़ी फसल में दीमक नियंत्रण के लिए 1 -1.5 लीटर नीम का तेल प्रति एकड़ की दर से सिंचाई के पानी के साथ दें या 15 – 20 किलो बजरी में मिलाकर भुरकाव कर सिंचाई करें।
-
दीमक प्रभावित क्षेत्रों में 200 किलो अरण्डी की खली प्रति एकड़ की दर से अंतिम जुताई के समय भूमि में डालें।
Shareअपने खेत को ग्रामोफ़ोन एप के मेरे खेत विकल्प से जोड़ें और पूरे फसल चक्र में पाते रहें स्मार्ट कृषि से जुड़ी सटीक सलाह व समाधान। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने मित्रों संग साझा करें।