चने की फसल में ऐसे करें एस्कोकाइटा ब्लाइट की रोकथाम

  • इन दिनों एस्कोकाइटा ब्लाइट के लक्षण चने की फसल में आमतौर पर देखने को मिल रहे हैं। इस रोग से ग्रसित पौधों के लक्षण पत्तियों, तने और पेटीओल्स पर छोटे – छोटे गोलाकार भूरे धब्बों के रूप में दिखाई देते हैं।

  • अनुकूल परिस्थितियों में, ये धब्बे तेजी से बढ़ते हैं जो पत्तियों और कलियों को प्रभावित करते हैं।

  • गंभीर संक्रमण के समय पौधा अचानक से सूखने लगता है एवं संक्रमण के बाद वाली अवस्था में बीज सिकुड़ने लगते हैं।

  • ध्यान रखें की यह बीमारी बीज जनित होती है तथा पुरानी फसल के अवशेषों द्वारा अधिक फैलती है l 

प्रबंधन: 

  • रासायनिक नियंत्रण के लिए कासुगामाइसिन 5% + कॉपर ऑक्सीक्लोराइड 45% डब्ल्यूपी @ 300 ग्राम  या कार्बेन्डाजिम 12% + मैंकोजेब 63% डब्ल्यूपी @ 400 ग्राम या क्लोरोथालोनिल 75% डब्ल्यूपी @ 400 ग्राम प्रति एकड़ की दर से छिड़काव करें l 

  • जैविक  नियंत्रण के लिए स्यूडोमोनास फ्लोरेसेंस @ 500 ग्राम प्रति एकड़ की दर से छिड़काव करें l

फसल की बुआई के साथ ही अपने खेत को ग्रामोफ़ोन एप के मेरे खेत विकल्प से जोड़ें और पूरे फसल चक्र में पाते रहें स्मार्ट कृषि से जुड़ी सटीक सलाह व समाधान। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने मित्रों संग साझा करें।

Share

See all tips >>