बुवाई के 45 से 50 दिन बाद- कवक रोगों की पहचान और रोकथाम
यदि पत्तियों पर किसी भी प्रकार की भूरे रंग की फफूंद वृद्धि दिखाई दे तो टेबुकोनाज़ोल 10% + सल्फर 65% WG (स्वाधीन) 500 ग्राम प्रति एकड़ छिड़काव करें। कीटों से बचाव के लिए इस छिड़काव में थायमेथॉक्सम 12.6% + लैम्ब्डा साइहलोथ्रिन 9.5% ZC (नोवलाक्सम) 80 मिली प्रति एकड़ भी डालें।