हिंदी में भी होगी मेडिकल की पढ़ाई, मध्य प्रदेश के छात्रों को होगा लाभ

हिंदी मीडियम से पढ़ने वाले छात्रों को कई बार समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इसकी वजह है ज्यादातर उच्च शिक्षा अंग्रेजी माध्यम से दिया जाना। मेडिकल की पढ़ाई करने के इच्छुक छात्रों को भी इस समस्या का सामना करना पड़ता है। हालांकि मध्य प्रदेश सरकार ने यह निर्णय लिया है की अब हिंदी माध्यम से पढ़ कर आये छात्र भी मेडिकल की शिक्षा हिंदी माध्यम से ग्रहण कर सकते हैं। इसके लिए अंग्रेजी की अनिवार्यता ख़त्म करने का फैसला लिया गया है।

यह फैसला हिंदी दिवस के दिन लिया गया है। बताया जा रहा है की मेडिकल की पढ़ाई हेतु छात्रों के लिए हिंदी में सिलेबस तैयार की जायेगी। प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने ये बातें बताई। उन्होंने कहा कि हिंदी में सिलेबस तैयार करने के लिए जल्द ही एक कमेटी बनाई जाएगी।

स्रोत: ज़ी न्यूज़

ये भी पढ़ें: 70000 रुपये तक में आने वाली ये 5 बाइक हैं आपकी बजट के अनुकूल

ये भी पढ़ें: कम दाम में आ जायेंगे बेहतरीन क्वालिटी वाले ये स्मार्ट मोबाइल फ़ोन

आपकी जरूरतों से जुड़ी ऐसी ही अन्य महत्वपूर्ण सूचनाओं के लिए प्रतिदिन पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख और अपनी कृषि समस्याओं की तस्वीरें समुदाय सेक्शन में पोस्ट कर प्राप्त करें कृषि विशेषज्ञों की सलाह।

Share

See all tips >>