75% की सब्सिडी पर किसानों को मिल रहा है सोलर पंप

देश के कई क्षेत्रों में बिजली की समस्या देखने को मिलती है और ख़ास कर के किसानों को इस समस्या के कारण काफी परेशानी झेलनी पड़ती है। इसके कारण किसान अपने खेतों की सिंचाई सही समय पर नहीं कर पाते हैं। किसानों की इसी परेशानी को दूर करने के लिए केंद्र सरकार “प्रधानमंत्री किसान उर्जा सुरक्षा और उत्थान महाअभियान (कुसुम) योजना चला रही है।

इस योजना के अंतर्गत किसानों को सब्सिडी पर सोलर पंप मिलता है। सोलर पंप के उपयोग से किसानों को अपने खेत की सिंचाई में कोई समस्या नहीं आती है। इससे डीजल की खपत में भी कमी आती है इसीलिए सरकार इस योजना को बढ़ावा दे रही है।

इस योजना के अंतर्गत अलग-अलग राज्यों में किसानों को 60% सब्सिडी मिलती है, वहीं हरियाणा में इस योजना में 75% सब्सिडी दी जाती है। यह सब्सिडी किसानों को खेती के कार्यों के लिए सोलर पंप लगवाने के लिए मिलती है।

स्रोत: कृषि जागरण

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share

See all tips >>