किसानों की आमदनी बढ़ाने के उद्देश्य से सरकार की तरफ से कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। अब इसी कड़ी में हरियाणा सरकार भी एक नई योजना लेकर आई है। इस योजना से ना सिर्फ किसानों को लाभ होगा बल्कि पर्यावरण भी बेहतर होगा।
हरियाणा सरकार ने दरअसल प्राण वायु देवता नाम से एक अनोखी पहल की शुरुआत की है। यह एक पेंशन स्कीम है जिसके अंतर्गत सरकार 75 साल से ज्यादा पुराने पेड़ों को पेंशन देगी। इन पेड़ों की देखभाल करने वाले किसानों को इस योजना के माध्यम से हर साल 2500 रुपये का पेंशन दिया जाएगा।
इस योजना से किसानों व भूमिहीन मजदूरों को काफी लाभ होगा और पेड़ों की कटाई पर भी रोक लग जायेगी। वहीं इस योजना से पर्यावरण की सुरक्षा होगा और हवा भी स्वच्छ रहेगी।
स्रोत: आज तक
Shareकृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।