आवारा पशुओं के कारण फसलों को काफी नुकसान झेलना पड़ता है। ख़ास कर के सब्जी, फूल, फल, मसाले, अनाज व औषधीय फसलों को इसके कारण लगभग 40% तक की हानि होती है। इस बर्बादी का एक मात्र कारण है खेतों का सुरक्षित ना होना और इसी समस्या को दूर करने के लिए सरकार कई प्रकार की योजनाएं बना रही है।
उद्यानिकी विभाग की तरफ से खेतों की चेन फेंसिंग या फिर तार फेंसिंग कराने के लिए 50 से 70% तक की सब्सिडी देने की योजना बनाई गई है। इस योजना के अंतर्गत सबसे पहले लगभग 20 ब्लॉक में इसका कार्यान्वन होगा। इन ब्लॉक्स में अगर योजना के अच्छे परिणाम दिखते हैं तो पूरे राज्य में इस योजना के लिए स्वीकृति दे दी जायेगी।
स्रोत: कृषि जागरण
Shareकृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।