सरकार देगी प्रति हेक्टेयर 29000 की सब्सिडी, ताड़ की खेती पर मिलेगा लाभ

देश में खाद्य तेल के उत्पादन को बढ़ाने के लिए सरकार कई सारे प्रयास कर रही है। इसी कड़ी में खरीफ सीजन में दलहन व तिलहन फसलों की उपज बढ़ाने के लिए साल 2021–22 में 13.51 लाख तक के उच्च उपज वाले बीज किट वितरित किये गए। तिलहन उत्पादन वृद्धि हेतु सरकार दूसरे क्षेत्रों में भी प्रयासरत है। इसमें ताड़ के तेल यानी पाम आयल पर सरकार ज्यादा ध्यान दे रही है।

इसके लिए “राष्ट्रीय खाद्य तेल–पाम ऑयल मिशन” की शुरुआत की गई है और इसके तहत 11040 करोड़ रूपये खर्च करने का फैसला किया गया है। मिशन पाम ऑयल के लिए किसान भाइयों द्वारा ताड़ के पेड़ लगाने पर सहायता राशि को बढ़ा कर देने का फैसला किया है। इसके अंदर जहाँ पहले प्रति हेक्टेयर 12 हजार रूपये दिये जाते थे वहीं अब इसे बढाकर 29 हजार रुपये कर दिया गया है।

स्रोत: किसान समाधान

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share

See all tips >>